खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टॉर्च रैली 20 जनवरी को आएगी मंदसौर

===================
मंदसौर । जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवड़ा द्वारा बताया गया कि प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक होगा। इसके तहत 27 खेलों का आयोजन भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, बालाघाट, जबलपुर, उज्जैन, मंडला एवं महेश्वर खरगोन में किया जाना हैl इन खेलों की प्रारंभ की श्रृंखला में भोपाल स्थित शौर्य स्मारक से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उपस्थिति में 7 जनवरी को खेलो इंडिया यूथ गेम की मशाल, शुभंकर एवं थीम सॉन्ग लॉन्च का आयोजन किया गया था। जिले में 20 जनवरी 2023 को टॉर्च रैली का कार्यक्रम किया जाएगा । टॉर्च रैली नीमच से होती हुई जिला मुख्यालय मंदसौर में दोपहर 3:30 बजे प्रवेश करेगी । मन्दसौर में रैली पीजी कॉलेज खेल मैदान से शाम 4 बजे पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर श्री कोल्ड चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, बीपीएल चौराहा से होते हुए गांधी चौराहा पर संपन्न होगी। खेलो इंडिया में टॉर्च प्रदेश के 52 जिलों में दो दलों में 15 दिनों में सभी जिलों का भ्रमण कर भोपाल 28 जनवरी 2023 को पहुंचेगी। रैली में मंदसौर के समस्त जन, खेल संगठन एवं सभी खिलाड़ियों सम्मिलित हो सकते है।