समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 17 जनवरी 2023

योगी विहार तथा श्री परशुराम विहार कालोनियों में भूखण्डों का विक्रय 20 जनवरी से
रतलाम। रतलाम विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 2 श्री योगी विहार एवं योजना क्रमांक 4 श्री परशुराम विहार कालोनी के भूखण्डों का विक्रय 20 जनवरी से 3 फरवरी तक किया जाएगा।
सीईओ रतलाम विकास प्राधिकरण श्री संजीव पाण्डेय ने बताया कि प्राधिकरण की योजनाओं में भूखण्डों को भू स्वामी अधिकार के विकल्प के साथ खरीदने के सुनहरा अवसर आमजन के लिए है। योजना अन्तर्गत पीएसपी उपयोग हेतु भूखण्ड का आकार 1339.90 स्क्वेयर मीटर तथा स्कूल उपयोग हेतु भूखण्ड का आकार 1425.91 स्क्वेयर मीटर है। उक्त भूखण्डों के विक्रय हेतु 20 जनवरी से 3 फरवरी तक उच्चतम बोलिया एम.पी.आनलाईन पोर्टल अपांचतंकीपांतंदण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर की जा सकती है तथा अधिक जानकारी कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07412-240550 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
========================
जिला स्तरीय जनसुनवाई में 43 आवेदनों पर सुनवाई की गई
संबंधित विभागों को निराकरण के लिए दिए निर्देश
रतलाम 17 जनवरी 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री संजीव पांडेय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भिमावत तथा तहसीलदार श्रीमती अनीता चौकोटिया ने भी जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में ग्राम केरवासा के प्रकाश सीताराम ने रास्ते संबंधी समस्या के निराकरण हेतु आवेदन किया। समाधान हेतु कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा तत्काल एसडीएम जावरा को दूरभाष पर निर्देशित किया गया। ग्राम अमलेठा के कई सारे ग्रामीण खेल मैदान पर अतिक्रमण की शिकायत लेकर आए। एसडीएम कृतिका भीमावद को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण के संबंध में जांच करके कार्रवाई करें। रतलाम मोमिनपुरा डिस्पेंसरी के आसपास गंदगी की शिकायत आसिफ अंसारी द्वारा की गई। दुकानों पर कब्जे संबंधी शिकायत भी की गई। कलेक्टर ने निगमायुक्त को निर्देशित किया। ग्राम सोहनगढ़ पिपलोदा में राशन नहीं मिलने की शिकायत संबंधी आवेदन आया, कलेक्टर ने संबंधित सहायक आपूर्ति अधिकारी को सीधे निर्देशित किया कि दुकान पर जाएं, जांच करें। यदि गंभीर शिकायत है तो एफआईआर दर्ज करवाई जाए।
जनसुनवाई में ग्राम मुंशीपड़ा जुलवानिया की आदिवासी वृद्ध महिला जानीबाई ने अपने मकान पर अन्य व्यक्तियों द्वारा कब्जे की बात कहते हुए मकान दिलाने की बात कही। कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार श्री मनोज चौहान को स्पाट पर भेजा, जिनकी रिपोर्ट आने के पश्चात कार्रवाई की जाएगी। रतलाम की सूरजश्री कॉलोनी के बाशिंदों ने बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने की शिकायत कॉलोनाइजर के संबंध में कहीं। कलेक्टर ने नगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री जायसवाल को निर्देशित किया कि 15 दिवस में जांच करके प्रतिवेदन देवें। ग्राम तीतरी के अनुसूचित जाति द्वारा अपनी भूमि के पट्टे पर स्वयं का नाम चढ़ाने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम को 15 दिवस में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार ग्राम उमर के दृष्टिबाधित युवक दशरथ द्वारा आवेदन दिया गया कि उसको आधार कार्ड बनवाकर दिया जाए। कलेक्टर ने तत्काल मौके पर ही गवर्नेंस मैनेजर को बुलाया और आधार बनाने की कार्रवाई संपन्न करवाई। इसके अलावा दशरथ को ब्लाइंड स्टिक भी प्रदान की गई। बाजना विकासखंड के ग्राम सालराडोजा की नानीबाई ने आवेदन दिया कि उसका पति नहीं है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने तत्काल जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सेठिया को बुलाकर बीमा कंपनी से चर्चा करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आते ही दिव्यांग आदिवासी अंबाराम की किस्मत चमकी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाले राज्य शासन की जनजातीय वर्ग के प्रति संवेदनशीलता की बड़ी मिसाल रतलाम जनसुनवाई में उस वक्त देखने को मिली जब मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए आदिवासी अंबाराम भूरिया को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जनसुनवाई में ही भूमि का पट्टा आवास निर्माण के लिए दे दिया गया । साथ ही नि:शुल्क राशन के लिए पात्रता पर्ची और आवागमन के लिए नि:शुल्क ट्राईसाईकिल भी हाथो हाथ उपलब्ध कराई ।
रतलाम के मोती नगर क्षेत्र के रहने वाले दिव्यांग आदिवासी अंबाराम भूरिया की किस्मत ही चमक गई। वह मंगलवार जनसुनवाई में अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के पास आया था । उसकी समस्या सुनकर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम श्री संजीव पांडे को निर्देशित किया कि अंबाराम को शीघ्र-अतिशीघ्र भूमि का पट्टा दिया जाए । अंबाराम को हाथों हाथ धारणाधिकार के तहत 22 वर्ग मीटर भूमि का पट्टा आवास निर्माण के लिए दिया गया । कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा को तत्काल अंबाराम को ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । जनसुनवाई में ही कलेक्टर के हाथों अंबाराम को ट्राई साइकिल भी मिल गई ।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी द्वारा पात्रता पर्ची की कार्रवाई भी कर दी गई । अंबाराम भूरिया अपने कच्चे मकान में अकेला रहता है । जनसुनवाई में वह भूमि के पक्के पट्टे और पात्रता पर्ची की आस लेकर आया था । अंबाराम के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी, उसने तो सोचा ही नहीं था कि उसको एक साथ इतनी सौगातें मिल जाएगी । वह बार-बार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को धन्यवाद दे रहा था । अंबाराम का मोबाइल नंबर 9340917 266 हैं।
परेशान पुष्पाबाई को कलेक्टर श्री सूर्यवंशी से तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की
जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की गरीब परेशान वर्ग के प्रति संवेदनशीलता एवं सहृदयता देखने में आई, जब जावरा तहसील के ग्राम कामलिया से आई पुष्पाबाई ने अपना दुखड़ा कलेक्टर के समक्ष व्यक्त किया तो कलेक्टर ने उसकी परेशानी दूर करते हुए तत्काल 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता पुष्पाबाई को हाथों-हाथ प्रदान की।
जावरा से 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कामलिया की रहने वाली पुष्पाबाई ने कलेक्टर को बताया कि उसके पति के उपचार में बड़ी राशि खर्च हो गई है। पति मजदूरी करते थे, उनको दिखाई देना बंद हो गया है इसलिए वह मजदूरी करके जैसे-तैसे परिवार का गुजर-बसर कर रही है। दो छोटे बच्चों को पढ़ा भी रही है, उसे तत्काल आर्थिक मदद की जरूरत है। कलेक्टर ने उसकी परेशानी को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ रेडक्रॉस से 5 हजार रुपए का चेक मंगाकर जनसुनवाई में ही पुष्पाबाई को प्रदान किया।
===========================
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस रहेगा
रतलाम 17 जनवरी 2023/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस रहेगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में देशी-विदेशी मदिरा दुकाने वाईनरी, वाईन आउटलेट, होटल बार एफ.एल. 2, होटल बार एफ.एलर. 3 तथा सभी मद्यभाण्डागार बन्द रहेंगे। शुष्क दिवस पर जिले में मदिरा के अवैध धारण, परिवहन एवं विक्रय पर पूर्ण अंकुश रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
============================
सात दिवसीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन 18 जनवरी से
रतलाम 17 जनवरी 2023/ भारत शासन की मंशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन 18 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जाएगा। आयोजन अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अन्तर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, हस्ताक्षर अभियान, शपथ समारोह, बालिकाओं के बीच सीएसआर, बाल संरक्षण और कौशल विकास के महत्व पर विशेष ग्रामसभा, सार्वजनिक भवनों पर बीबीबीप स्टीकर चिपकाना, समाज कल्याण और सामुदायिक एकजुटता पर सरकारी व निजी विद्यालयों के बीच पोस्टर, नारा लेखन, चित्रकला, दीवार पेंटिंग प्रतियोगिताएं, बीबीबीपी संवेदीकरण पर सामुदायिक बैठकें, धार्मिक गुरूओं के साथ समुदाय के साथ कार्यक्रम आयोजन, बाल विवाह समाप्त करने की दिशा में टॉक शो, स्वास्थ्य ओर पोषण, पीसी और पीएनडीटी अधिनियम इत्यादि महिलाओ से संबंधित कानून की जानकारी प्रदाय हेतु कार्यक्रम,बालिकाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने पर निजी व सरकारी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
समापन दिवस 24 जनवरी को खेल, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, सामुदायिक संघटन के क्षेत्र में स्थानीय बालिका चैंपियनों का जिला स्तर पर सम्मान तथा पौधारोपण अभियान का भी आयोजन किया जाएगा।
===========================
मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य हेतु निविदा आमंत्रित
रतलाम 17 जनवरी 2023/ सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि मद्य भाण्डागार आलोट का मरम्मत कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। इच्छुक निविदाकार मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य के लिए इच्छुक होतो सीमित निविदा मय विवरण सहित 23 जनवरी दोपहर 3.00 बजे तक लिफाफे में प्रस्तुत की जा सकती है। निविदा इसी दिन सायं 4.00 बजे खोली जाएगी। अधिक जानकारी कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त से कार्यालयलीन समय में अवकाश दिवस को छोडकर प्राप्त की जा सकती है।
=============================
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 18 जनवरी को
रतलाम 17 जनवरी 2023/ जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 18 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की जाएगी। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि बैठक में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा विभाग, वन विभाग, ग्रामोद्योग, जनजातीय कार्य विभाग, सहकारिता विभागों की समीक्षा की जाएगी।
======================
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 19 जनवरी को
रतलाम 17 जनवरी 2023/ प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 19 जनवरी को शासकीय आईटीआई रतलाम में आयोजित किया जाएगा। मेले में आईटीआई के विभिन्न ट्रेड्स में रतलाम तथा रतलाम के बाहर की कम्पनियों द्वारा अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण आवेदक भी मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। कम्पनियां महिला व पुरुष दोनों उम्मीदवारों का चयन करेंगी। अप्रेंटिशिप में स्टायफण्ड भी मिलेगा। आनलाईन पंजीयन लिंक https://forms-gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर समस्त पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं।
आयोजन दिवस पर अपने मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर 19 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे आईटीआई परिसर में उपस्थित हो सकते हैं। कम्पनी द्वारा भर्ती अपनी शर्त पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय समस्त जानकारी कम्पनी से स्वयं प्राप्त करें। मेले में प्रतिभागिता के लिए आवेदक को कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।
=========================