नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 17 जनवरी 2023

थर्ड जेण्‍डर मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में नाम जोडने संबंधी कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 17 जनवरी 2023, भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसर स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने और जनता को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से तृतीय लिंग(Third Gender) को भी शामिल करने तथा उन्हें, आईकॉन बनाये जाने के संबंध में सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी(भारत निर्वाचन)जिला-नीमच के कार्यालयीन कक्ष में विधानसभा क्षेत्र-228 मनासा, 229-नीमच एवं 230 जावद की निर्वाचक नामावलियों में दर्ज तृतीय लिंग(Third Gender) मतदाताओं के साथ औपचारिक चर्चा एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।

        उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सुश्री प्रिती संघवी की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यशाला में विधानसभा क्षेत्र, 228 मनासा से रवीना गुर्जर, विधानसभा क्षेत्र, 229 नीमच से लता आंटी एवं सुनिता तथा विधानसभा क्षेत्र, 230 जावद से मुस्कान एवं कंकुबाई पंजीकृत तृतीय लिंग(Third Gender) मतदाता उपस्थित थे। उपस्थित पंजीकृत तृतीय लिंग मतदाता से उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विस्तृत चर्चा की, तथा उन्हें निर्वाचन आयोग के उद्देश्य एवं वोटर आईडी की अनिवार्यता से अवगत कराते हुए अपने आस-पास के समस्त तृतीय लिंग मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु अनुरोध किया गया।

        चर्चा के दौरान वर्कशॉप में उपस्थित पंजीकृत तृतीय लिंग मतदाताओं से आपसी विचार विमर्श उपरांत विधानसभा क्षेत्र, 229- नीमच के अन्तर्गत निवासरत तृतीय लिंग मतदाता सुनीता को उनकी सहमति से जिला स्तरीय तृतीय लिंग आईकॉन नियुक्त किया जाना प्रस्तावित करते हुए, निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय लिया गया तथा निर्वाचन आयोग से समय-समय पर स्वीप गतिविधियों एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में प्राप्त निर्देशों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किये जाने के संबंध में सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया।

======================

मंत्री श्री सखलेचा आमजनों से रूबरू हुए 

नीमच 17  जनवरी 2023, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद प्रवास के दौरान मंगलवार को निज निवास नक्षत्र वाटिका पर क्षैत्र के आमजनों और कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर समास्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

===========================

मंत्री श्री सखलेचा जैन संत श्री ललीत प्रभ जी के प्रवचन कार्यक्रम में हुए शामिल

नीमच 17  जनवरी 2023,प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा मंगलवार को  नीमच के टाउनहॉल में राष्‍ट्र संत श्री ललीत प्रभ जी महाराज के प्रवचन कार्यक्रम में शामिल हुए, और उपस्थित जैन संतों का आशिर्वाद प्राप्‍त किया। उन्होने संत श्री ललीत प्रभ जी की वाणी से आध्यात्‍मिक प्रवचनों को भी सुना। 

=============================

जावद क्षैत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधाएं मिली है-श्री सखलेचा 

मंत्री श्री सखलेचा द्वारा 5.46 करोड लागत की महेशपुरिया-नेवड सडक का भूमिपूजन सम्‍पन्‍न

नीमच 17  जनवरी 2023,जावद क्षैत्र  में सडकों का जाल बिछ गया है। इससे क्षैत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिली है। यह बात प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा मंगलवार को  जावद क्षेत्र में 5 करोड 46 लाख 22 हजार रूपये की लागत से बनने वाली महेशपुरिया से पालराखेडा-नेवड तक की सडक का भूमिपूजन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर श्री श्‍याम काबरा, जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री दिनेश अहीर, श्री अर्जुनमाली, श्रीमती गुजन कुवंर व अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

     मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा कि जावद क्षैत्र में शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य के क्षैत्र में हुए कार्यो को सभी ने सराहा है। जावद क्षैत्र में लोगो के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण का दूसरा चरण शीघ्र प्रारम्‍भ किया जा रहा है।  जावद क्षैत्र में 200 आंगनवाडी केन्‍द्रों को प्‍ले स्‍कूल की तर्ज पर विकसित एवं सर्व सुविधायुक्‍त बनाया गया है। 

    मंत्री श्री सखलेचा ने पूजा-अर्चना कर सड़क का भूमिपूजन किया और शिलान्‍यास पटिटका का अनावरण भी किया। स्‍थानीय सरपंच एवं ग्रामीणों ने अतिथियों का स्‍ववागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

==========================

महामहिम राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल नीमच जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेगें

नीमच 17  जनवरी 2023,मध्‍य प्रदेश शासन के महामहिम राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल नीमच जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेगें और विभिन्‍न कार्यक्रमों में भाग लेगें। महामहिम राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल 19 जनवरी 2023 को दोपहर 2 बजे गुजरबर्डिया मंदसौर से कार द्वारा प्रस्‍थान कर, अपरान्‍ह 3 बजे सीआरपीएफ मेस नीमच पहुचेगें, और 4 बजे नीमच में ट्रायबल होस्‍टल के निरीक्षण एवं हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम में भाग लेगें। महामहिम राज्‍यपाल इसी दिन शाम 5.15 बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों की कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष  नीमच में बैठक लेने के बाद रात्रि विश्राम नीमच में करेगें। 

      महामहिम राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल 20 जनवरी 2023 को प्रात:10 बजे नीमच से कार द्वारा आंगनवाडी केन्‍द्र जावद के लिए प्रस्‍थान कर,10.45 बजे आंगनवाडी केन्‍द्र का निरीक्षण कर, बच्‍चों के साथ चर्चा तथा प्रात:11.15 बजे स्‍कूल के विदयार्थियों के साथ चर्चा करेगें। महामहिम राज्‍यपाल दोपहर 12 से एक बजे तक सिकलसेल एनिमिया शिविर एवं स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर का निरीक्षण करेगें, तदपश्‍चात दोपहर एक से 2 बजे तक जावद में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवास का निरीक्षण, एवं हितग्राहियों के यहां भोजन करने के बाद, सीआरपीएफ मेस नीमच के लिए प्रस्‍थान करेगें। महामहिम राज्‍यपाल शुक्रवार को अपरान्‍ह 3.05 बजे नीमच से हेलीकाप्‍टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेगें।

========================

जिला पंचायत सीईओ ने की जनसुनवाई 42 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 1जनवरी 2023, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट के नवीन कक्ष में जनसुनवाई करते हुए-42  लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्‍यांए सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर  डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती आंकाक्षा करोठिया एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

        जनसुनवाई में जावी के बाबूलाल मेघवाल ने राजीनामा का पालन नही करने पर अमानत राशि दिलानेगिरदौडा के गोविन्‍द जाटव ने कब्‍जे की भूमि का पटटा दिलानेनीमच के श्‍यामलाल सेन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, भंवरसा के मुकेश ने कृषि भूमि पर जबरन कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, सरवानिया महाराज के पप्‍पूमाली ने कृषि भूमि दिलवाने एवं भदवा की गीताबाई बागरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्‍वीकृत करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया । 

     इसी तरह आंतरी की संतोषबाई बागरी, गिरदौडा के गोविन्‍द, उकांरलाल माली, सुरजना के रघुनाथ राजपूतकंर्जाडा के प्रवीण नाई, नीमच सिटी के नितेश, रावणरूण्‍डी नीमच सिटी के कन्‍हैयालाल भील, रामपुरा की चंदाबाई एवं रेल्‍वे कालोनी नीमच के शिवकुमार अहीर ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई। 

===========================

/खुशियों की दास्‍ता/

शिक्षित बेरोजगार युवक गौसेवक बनकर चला रहा आजीविका

नीमच 1जनवरी 2023, नीमच विकासखंड के ग्राम बिसलवास बामनिया का शिक्षित बेरोजगार युवक आनंद प्रसाद नागदा गौसेवक बनकर 30 से 40 हजार रूपये प्रतिमाह कमाकर आजीविका चला रहा है। 

      ग्राम बिसलवास बामनिया निवासी,आनंद प्रसाद नागदा बेरोजगार युवक था। परिवार के खर्च चलाने के लिये उसे परेशानियो का सामना करना पड रहा था। एक दिन नीमच में पशु चिकित्‍सक  डॉ.आर.पी. सिंह से मुलाकात हुई। डॉ.सिंह ने उसे गौसेवक बनने की सलाह दी। आनंद प्रसाद नागदा ने पशु चिकित्‍सा कार्यालय पहुचंकर 1999 में गौसेवक के लिए आवेदन जमा किया।      

      पशु चिकित्‍सा विभाग द्वारा उसे 6 माह का पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करके आनंद प्रसाद नागदा, डॉ.कृष्ण कांत शर्मा, व डॉ.आशाराम धाकड़ के साथ पशुओं के उपचार की प्रेक्टिस करने लगा। कृत्रिम गर्भाधान का पूर्ण ज्ञान होने के बाद आनंद प्रसाद नागदा स्वयं अकेले पशुओं का इलाज करने लगा।

      अब आनंद प्रसाद नागदा इलाज के लिये गांव गांव जाने लगा है। इससे उसे 30 से 40 हजार रूपये की मासिक आय होने लगी है। शिक्षित बेरोजगार युवक आनंद प्रसाद नागदा ने कहा, कि अब वह आत्मनिर्भर बन गया है, और अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम हो  गया है। वह म.प्र.शासन की गौ सेवक योजना को बेरोजगार युवाओं के लिए काफी अच्‍छी बताते हुए शासन को धन्‍यवाद दे रहा है। 

========================

//खुशियों की दास्‍तां//

समाधान एक दिवस के तहत संजय को तत्‍काल मिला निवासी प्रमाण पत्र

नीमच 17  जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। टेगोर मार्ग नीमच निवासी संजय पिता बाबूलाल गोयल को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से मंगलवार को मात्र एक घन्‍टे में निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। संजय गोयल ने मंगलवार को प्रात:11 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे मंगलवार को ही दोपहर 12 बजे निवासी प्रमाण पत्र मिल गया। तत्‍काल निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से संजय गोयल काफी खुश है। संजय का कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्‍भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

======================

महामहिम राज्‍यपाल के जिले की प्रस्‍तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की कलेक्‍टर की समीक्षा 

नीमच 17 जनवरी 2023, म.प्र.शासन के म‍हामहिम राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल के नीमच जिले में 19 व 20 जनवरी को प्रस्‍तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल की अध्‍यक्षता में मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। 

     बैठक में कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने महामहिम राज्‍यपाल के नीमच, जावद व अठाना में प्रस्‍तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्‍तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्‍यक प्रबंध एवं व्‍यवस्‍थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश व महामहिम के कार्यक्रमों के लिए नियुक्‍त किए गए विभिन्‍न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थि‍त थे। 

    बैठक में कलेक्‍टर ने सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रम स्‍थल पर बैठक की व्‍यवस्‍था, एलईडी की व्‍यवस्‍था, मंच व्‍यवस्‍था, मय चिकित्‍सा दल के एम्‍बुलेंस की व्‍यवस्‍था, ग्रीन रूम की स्‍थापना आदि व्‍यवस्‍थाओं, प्रबंधों की समीक्षा की और विभिन्‍न अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। सभी नोडल अधिकारियों को प्रस्‍तावित कार्यक्रमों का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार कर, प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गये दायित्‍वों का समय–सीमा में निवर्हन करने के निर्देश दिए है। 

============================

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत रामेश्वरम यात्रा 25 से 30 मार्च तक

आवेदन 14 मार्च तक आमंत्रित

नीमच 17 जनवरी 2023, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 02 वर्ष की छूट), जो आयकर दाता नही है, के लिए नीमच जिले से रामेश्वरम तीर्थदर्शन यात्रा 25 से 30 मार्च 2023 तक आयोजित की जा रही है। यात्रा के लिए नीमच जिले में प्राप्त आवेदनों में से 348 व्यक्तियों का चयन किया जावेगा। जिले को आवंटित निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर यात्रियों का चयन कम्प्युटराईज्ड लॉटरी से किया जावेगा ।

        उक्‍त यात्रा के लिए आवेदक व्‍दारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2023 तक है। आवेदन निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय या जनपद कार्यालय में जमा किए जा सकेगें। यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं वैक्सीनेशन सटिर्फिकेट की छायाप्रति अनिवार्य रूप से रखनी होगी। तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन व्दारा प्रस्थान के स्टेशन से उसी स्टेशन तक पहुचाने एवं यात्रा के दौरान यात्रियों के भोजन, नाश्ता एवं चाय, यात्रियो के रूकने, तीर्थ स्थल तक बसों आदि से ले जाने वापस ट्रेन में लाने एवं गाइड आदि की व्यवस्था भारत सरकार के उपक्रम आईआरसीटीसी व्दारा उनके पैकेज अनुसार की जावेगी। 

===========================

वनपरिक्षेत्र  नीमच का दूसरा अनुभूति कैंप जलेश्वर महादेव में संपन्न

स्कूली छात्राओं नेकिया जंगल भ्रमण तेन्दुए के पदमार्क भी देखे

नीमच 17जनवरी 2023 वन परिक्षेत्र नीमच का दूसरा अनुभूति कैंप जीरन तहसील के जलेश्वर महादेव क्षेत्र में सोमवार 16 जनवरी को सम्पन्न हुआ। इस अनुभूति कैंप में शासकीय कन्या उण्माण्विण् जीरन की छात्रायें अपने शिक्षकों के साथ शामिल हुई। कैंप के दौरान छात्राओं ने अपने शिक्षकों एवं  वन अधिकारियों की देखरेख में जलेश्वर महादेव के समीप वनक्षेत्र का भ्रमण किया तथा भ्रमण के दौरान दो स्थानों पर तेन्दुए के पदमार्क भी देखे। 

       अनुभूति केम्‍प में समन्वयक एवं रेंज अधिकारी, नीमच श्री शरद जाटव ने छात्राओं को वन, पर्यावरण, वनस्पति तथा वन्यप्राणियों के महत्व, उनके संरक्षण, वन विभाग के कार्य, मानव एवं वन्यप्राणी द्वन्द आदि के बारे मे जानकारी दी साथ ही वन पर मानव की निर्भरता को विस्तार से समझाया। अनुभूति प्रेरक गजेंद्र जैन ने अनुभूति कैंप के महत्व उद्देश्य, वन मे देखे जाने वाले वन्यप्राणी, पक्षियों की पहचान एवं उनके महत्व और संरक्षण के बारे मे छात्राओं को जानकारी दी। भ्रमण के अंत मे रेंज अधिकारी श्री जाटव ने छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नो का समाधान किया व उन्हें वन एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इसके बाद छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार स्वरूप ड्राइंग, किट प्रदाय की गई।

      यह अनुभूति कैंप वनमंडलाधिकारी नीमच श्री विजयसिंह के निर्देशन तथा उप वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री राजाराम परमार के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ जिसमे रेंज अधिकारी नीमच श्री शरद जाटव,  अनुभूति प्रेरक श्री गजेंद्र जैन, रेंज सहायक जीरन श्री मांगीलाल मालवीय, सबरेंज जीरन एवं सबरेंज नीमच के वनकर्मी, शासकीय कन्या उ.मा.वि. जीरन से शिक्षक श्री भूपालसिंह चौहान, श्री लक्ष्मीनारायण पाटीदार एवं अन्य शिक्षकगण स्कूली छात्राओं के साथ उपस्थित थे।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}