समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 17 जनवरी 2023

मंदसौर। वात्सल्य प्रीमियर लीग के चलते पूरा शहर क्रिकेटमय नजर आ रहा है। जिलेभर से दर्शक नूतन स्टेडियम पहुंचकर मैच का लुफ्थ ले रहे हैं। चौथे दिन पहले मैच में मंदसौर मारवरिक्स ने राज राइडर्स को चार रन से हराकर जीत हासिल की। जिसमें बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले शुभम गढ़वाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में सफल इलेवन ने क्रिक स्पारटेंस को 49 रनों से हराया। जिसमें सफल इलेवन की तरफ से तेज तर्रार 64 रनों की पारी खेलने वाले सिद्धार्थ पाटीदार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मंदसौर मारवरिक्स ने सात विकेट खोकर 147 रन बनाए। जिसमें शुभम गढ़वाल के 17 गेंदों पर तेज तर्रार 53 रन शामिल है। राज राईडर्स की तरफ से संस्कारसिंह और शुभमसिंह सिसौदिया ने दो-दो विकेट लिए। 147 के लक्ष्य का पिछा करने के लिए सलामी जोडी अजय रोहरे और सुमित चिकारा के रूप में उतरी। पहले विकेट के लिए 6 अवर और दो गेंदों में 81 रनों की साझेदारी इस सलामी जोड़ी की रही। इस समय मैच राज राइडर्स की पकड़ में नजर आ रहा था। लेकिन इसके बाद मंदसौर मारवरिक्स के गेंदबाजों ने राज राइडर्स के बल्लेबाजों को बांधकर रखा। रितीक मुआरा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दो अवर में 11 रन देकर दो विकेट झटके। जिसकी बदौलत मंदसौर मारवरिक्स चार रनों से विजयी रही।
दूसरा मैच सफल इलेवन और क्रिक स्पारटेंस के बीच हुआ। इसमें 138 रनों के लक्ष्य का पिछा करते हुए क्रिक स्पारटेंस महज 89 रनों पर ही सीमट गई। सफल इलेवन के सुनील मोना ने तीन ओवर में महज 12 रन देकर चार विकेट झटके। इधर मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली सफल इलेवन का पहला विकेट पहली ही गेंद पर अर्पित गौड के रूप में गिरा। लेकिन उसके बाद सिद्धार्थ पाटीदार और शैलेंद्र चौई के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई। जिसें सिद्धार्थ पाटीदार ने 33 गेंदों पर 64 रन बनाए तो वहीं शैलेंद्र ने 24 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली।
मन्दसौर। पूर्व नपाध्यक्ष स्व. प्रहलाद बंधवार की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मंगलवार को जनता कॉलोनी माध्यमिक विद्यालय के 60 जरूरतमंद बच्चों को बंधवार परिवार के सौजन्य से स्वेटर वितरित किये गये। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल कियावत, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, भाजपा जिला महामंत्री विजय अठवाल, जिला उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, भाजयुमो जिला महामंत्री श्री विजय अठवाल, जिला उपाध्यक्ष श्री हितेश शुक्ला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, भाजयुमो जिला महामंत्री श्री बंटी चौहान के आतिथ्य में आयोजित इस स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण एवं नगर के गणमान्य नागरिकगण, विद्यार्थिगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्व. श्री बंधवार के चित्र पर अतिथिगणों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण किया तथा मंदसौर नगर व जिले के स्व. श्री बंधवार के द्वारा किये गये कार्यों का स्मरण किया। इस अवसर पर राजस्व सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार, बद्रीभाई बंधवार, नरेन्द्र बंधवार, सभापतिगण दीपमाला रामेश्वर मकवाना, निलेश जैन, निर्मला नरेश चंदवानी पार्षदगण भारती धीरज पाटीदार, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, आशीष गौड़, दीपक गाजवा, प्रीतम पंचोली, हितेन्द्र भाटी, अमन फरक्या, पूर्व पार्षद मुकेश खमेसरा, अशोक कर्नावट, पुलकित पटवा, सुरेश भावसार, महिला नेत्री बिन्दू चन्द्रे, शिक्षाविद रमेशचन्द्र चन्द्रे, श्याम सुंदर देशमुख, नंदलाल गुजरिया, राकेश भावसार, भाजपा कैलाश सिसौदिया, प्रींस सिसौदिया, सुभाष गंगवाल एवं विद्यालय स्टॉफ ने स्व. श्री बंधवार के चित्र पर माल्यार्पण किया।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि स्व. श्री बंधवार मंे जनता एवं पार्टी की सेवा का जुनून था। उन्होंने दो बार नपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सभी वर्गों की सेवा की। आज ही के दिन 4 वर्ष पूर्व उनका स्वर्गवास हुआ। उन्होंने अपने जीवन में शून्य से लेकर शिखर तक सफर तय किया। उनकी लोकप्रियता के कारण पार्टी ने उन्हें दो बार नपाध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया और वे दोनों बार जीते। वे किसी कार्य के लिये ना नहीं करते थे। धार्मिक कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति शत प्रतिशत रहती थी।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि वे पार्टी के लिये काम करने वाले योद्धा थे सभी चुनावों में उन्होंने पूरे परिश्रम से पार्टी का काम किया उनकी इसी लगन के कारण उन्हें दो बार नपाध्यक्ष का उम्मीदवार पार्टी ने बनाया। उनके मन में जनता की सेवा का अद्भुत जुनून था। कार्यक्रम का संचालन रमेशचन्द्र चन्द्रे ने किया व आभार नरेन्द्र बंधवार ने माना।
संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान का 60 वां रक्तदान व नेत्र परीक्षण शिविर आर्मी डे पर संपन्न
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तविर में भारत, परमेश्वर, लक्ष्मीनारायण लोहार, रवि शर्मा, गोरी शंकर, ईश्वर, गिरधारीलाल सूर्यवंशी, बाबूलाल कुमावत, नागेश पाटीदार, शिशुपाल, सदाशिव पाटीदार, पंकज शर्मा, गौतम माली, परमानंद कुमावत, दीपक दमामी, दिलीप पाटीदार आदी ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को ब्लड बैंक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय मंदसौर की टीम द्वारा किया गया।
शिविर मे सहयोग करने वाले श्याम सेन, हुकुमचंद सूर्यवंशी, नागेश्वर पाटीदार, जितेंद्र शर्मा निवासी खेरखेडा, रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणाखेड़ा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अम्बाराम पाटीदार निवासी शिवगढ़, संस्था की महिला टीम से कृष्णा मालवीय निवासी राणाखेड़ा, संस्था के रक्तवीर जितेंद्र पाटीदार निवासी खेरखेडा, ग्राम पंचायत सेमलिया रानी के सरपंच प्रकाश मालवीय, सचिव पूरणमल पाटीदार व समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।उक्त जानकारी रक्त सेवा हिंदुस्तान संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणाखेड़ा द्वारा दी गई।
पीजी कॉलेज में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित
बौद्धिक संपदा अधिकारों के प्रति जागरूक होना समय की मांग – विधायक श्री सिसौदिया
दिनांक 17 जनवरी 2023 को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विश्वबैंक परियोजना के वित्तीय सहयोग से आयोजित होने वाली अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों के तहत ‘‘बौद्धिक संपदा अधिकार’ (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स) विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मंदसौर क्षेत्र के विधायक माननीय श्री यशपाल सिंह जी सिसौदिया, महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय श्री नरेश जी चंदवानीए एवं उच्च शिक्षा विभाग के उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. अर्पण भारद्वाज उपस्थित थे। कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के मुम्बई स्थित पेटेंट आफिस के प्रभारी श्री अर्पित जैन थे। मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय श्री सुधीर जी गुप्ता व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम में ए.बी.वी.पी. प्रतिनिधि के रूप में सुश्री कशिश धारू एवं सांसद प्रतिनिधि श्री क्षितिज पुरोहित भी उपस्थित थे।
प्रातः 11.00 बजे महाविद्यालय के श्री कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में कार्यशाला का शुभारंभ माननीय अतिथियों के द्वारा देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप.दीपन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा द्वारा महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का पुष्प मालाओं एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया। उद्घाटन समारोह के अंतर्गत सभागार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय श्री यशपाल सिंह जी सिसोदिया ने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर आयोजित कार्यशाला आज के समय की मांग है। युवाओं को यह बात पता होनी चाहिए के उनके द्वारा किए गए नवाचारों, शोधकार्यों, गायन, वादन, चित्रकारी, लेखन इत्यादि सभी कलात्मक विधाओं और यहां तक की उनके मस्तिष्क में उठने वाले विचारों पर भी उनका अधिकार है। इनका दूसरा व्यक्ति अनैतिक रूप से उपयोग न कर सके इस हेतु युवाओं में जागरूकता की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि माननीय श्री नरेश चंदवानी ने महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों को इस ज्वलंत विषय पर कार्यशाला आयोजित करने हेतु शुभकामनाएं दी एवं कहां कि इस आज के समय में इस विषय पर सभी को जानकारी होना चाहिए। शुभारंभ सत्र में बोलते हुए अतिरिक्त संचालक डॉ. अर्पण भारद्वाज ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में कहा कि भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान परंपरा में से अनेकानेक उदाहरण है जहां हमने कई अविष्कार एवं खोजें की है जिनका आज संपूर्ण विश्व उपयोग कर रहा है। आपने कहा कि विद्यार्थी इस विषय को गंभीरता से समझें ताकि भविष्य में उनके द्वारा किए जाने वाले जाने शोधकार्यों एवं नवाचारों का वे स्वयं पेटेंट करवाएं जिससे भारत पुनः विश्व गुरू की श्रेणी में आ सकें।
कार्यशाला दो तकनीकी सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम तकनीकी सत्र 11.30 बजे एवं द्वितीय तकनीकी सत्र 2.30 से आयोजित किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री अर्पित जैन ने उपस्थित जनों को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से बौद्धिक संपदा अधिकार विषय की परिभाषा, इसके प्रकार जैसे पेटेंट, डिजाइन, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट इत्यादि के साथ ही कई तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया। आपने विद्यार्थियों को इनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी विस्तार पूर्वक समझाया।
कार्यशाला का सफल संचालन डॉ. वीणा सिंह ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. गौरव पाटीदार ने किया। कार्यशाला में लगभग 500 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक की ओर से प्रतिभागियों को कुछ किट वितरित की गई।
=======================
महामहिम राज्यपाल के भ्रमण के संबंध में कलेक्टर ने ली सभी जिलाधिकारियों की बैठक
महामहिम राज्यपाल 18 एवं 19 जनवरी को मंदसौर जिले के प्रवास पर रहेंगे
मंदसौर 17 जनवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में महामहिम राज्यपाल के मंदसौर जिले के भ्रमण के संबंध में एक आवश्यक बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि महामहिम राज्यपाल के भ्रमण से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां करें। कोई भी जिलाधिकारी बिना सूचना दिए मुख्यालय छोड़कर ना जाए। इसके साथ ही जिस अधिकारी की जो ड्यूटी प्रदान की गई है। उसे सहज सरलता के साथ करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी, डीएफओ सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे। महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल आगामी 18 जनवरी एवं 19 जनवरी को मंदसौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जारी कार्यक्रम अनुसार महामहिम राज्यपाल 18 जनवरी को दोपहर 2 बजे उज्जैन से रवाना होकर शाम 4 बजे ग्राम लसूड़िया इला पहुंचेंगे। ग्राम में ग्राम चौपाल एवं किसानों के समूह से चर्चा करेंगे। इसके पश्चात शाम 5:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में एनीमिया कैंप व स्मार्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 6:30 बजे सर्किट हाउस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। आगामी 19 जनवरी को सुबह 10 बजे श्री भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चन तथा दर्शन करेंगे। सुबह 10:25 बजे जिला अस्पताल के सामने चित्रकला प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात 10: 46 बजे जिला अस्पताल में पहुंचकर मरीजों से बात करेंगे। 11:30 बजे ग्राम गुर्जरबर्डीया पहुंचकर गिर गाय प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 11:55 बजे गांव की आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों से चर्चा करेंगे। दोपहर 12:20 बजे से ग्राम गुर्जरबर्डीया में ही ग्राम चौपाल कर किसानों के समूह से चर्चा करेंगे। दोपहर 1 बजे राज्यपाल गुर्जरबर्डीया में ही आवास योजना के हितग्राहियों के साथ लंच करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे नीमच के लिए रवाना होंगे।
=========================
सफलता की कहानी
प्रधानमंत्री आवास योजना ने शंकरलाल के जीवन में आवास का सपना पूरा किया
मंदसौर 17 जनवरी 23/ मंदसौर जिले के सुवासरा तहसील के गांव धामनिया के रहने वाले शंकरलाल पिता भेरूलाल बहुत ही गरीब परिवार से हैं तथा पूरे परिवार का भरण पोषण मजदूरी से करते हैं। इनके पास कुल ढाई बीघा जमीन है। और यह अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं। इनके घर परिवार में कुल 6 सदस्य हैं। इसमें इनकी तीन बालिका है तथा एक बालक है। इन्हें शौचालय योजना, गैस कनेक्शन जैसी अन्य योजनाओं का भी लाभ मिला है। इनकी अर्थव्यवस्था मुख्यधारा मजदूरी पर ही निर्भर है।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले पात्र आवासहीन परिवारों को घर दिलानें में सहारा बन रही है। जिसके परिणाम स्वरूप इनके घर का सपना साकार हुआ है। श्री शंकर लाल अपना जीवन एक झोपड़ी में बिताकर गुजार रहे थे। एक दिन रिश्तेदार के माध्यम से पता चला कि सरकार आवास बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए प्रदान कर रही हैं। इस पर उन्होंने ग्राम पंचायत में संपर्क किया। ग्राम पंचायत ने इनका आवेदन जनपद पंचायत के माध्यम से स्वीकृत कराया।
इन्होंने कभी सोचा भी नही था, कि एक दिन स्वयं का पक्का आवास होगा। जब इनको ग्राम पंचायत से बुलावा आया कि आपको किस्तो में आवास बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। फिर उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नही रहा।
शंकरलाल कहते हैं कि, केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार के माध्यम से गरीबो को पक्का आवास बनाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना मेरे अलावा अन्य ग्रामीणो के लिए सहारा बन गई है। हम गरीबो के लिए पक्के मकान की सौगात दिलाने में मध्यप्रदेश सरकार की महती भूमिका रही है। जिसमें जिला प्रशासन का अपार सहयोग मिला है। अब मैं अपने परिवार सहित बारिश में भी पक्की छत के नीचे रहकर परिवार सहित जीवन यापन कर रहा हु।
=======================
विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला आज गरोठ में
मंदसौर 17 जनवरी 23/ जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्यम ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जिले के बेरोजगार यूवाओं को रोजगार से जोड़ने के उदेश्य से जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिले में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 20 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा। यह मेला जनपद पंचायत परिसर में आयोजित होगा। रोजगार मेला गरोठ में 18 जनवरी, भानपुरा में 19 जनवरी एवं मंदसौर में 20 जनवरी 2023 को आयोजित होगा।
========================
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन 31 जनवरी तक करें
मंदसौर 17 जनवरी 23/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यायल चयन परीक्षा 2023 कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 31 जनवरी 2023 तक कर सकते है। परीक्षा के लिए 2022 में कक्षा 5वीं में अध्ययननत जिले के छात्र-छात्रायें अपना आवदेन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवदेन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यायल लदूना जिला मंदसौर से संपर्क करें।
========================
नीति आयोग ने की सीएम राइज स्कूल योजना की सराहना
उपाध्यक्ष नीति आयोग श्री बेरी ने जानी मप्र शासन की उपलब्धियाँ एवं अपेक्षाएँ
मंदसौर 17 जनवरी 23/ मध्यप्रदेश राज्य (बेस्ट प्रेक्टिसेस) के संबंध में उपाध्यक्ष नीति आयोग, भारत सरकार श्री सुमन बेरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें श्री बेरी ने राज्य के विभिन्न विभागों के प्रमुखों से चर्चा की एवं विभागीय उपलब्धियों और अपेक्षाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने प्रदेश में किए जा रहे विभागीय कार्यों का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार की नीति एवं योजनाओं पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष नीति आयोग श्री बेरी ने राज्य सरकार की बहुआयामी सीएम राइज स्कूल योजना की सराहना की एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सुधार को लेकर किए जा रहे कार्यों को जाना। श्री बेरी ने नगरीय प्रशासन विभाग को इंदौर के लगातार स्वच्छता में अव्वल रहने के लिए सराहना की और इस सफलता के मुख्य कारकों की जानकारी ली।
श्री बेरी ने पर्यटन से मध्यप्रदेश में रोजगार के अवसरों की संभावनाओं की जानकारी ली और जीडीपी में योगदान पर चर्चा की। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने कृषि उपज निर्यात संवर्धन, ई-गिरदावरी एवं किसानों की उपज बेचने में सहायक फॉर्म गेट एप के बारे में तथा स्वास्थ्य विभाग ने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के साथ एनीमिया रोग के नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी नीति आयोग को दी। उपाध्यक्ष, मप्र राज्य नीति एवं योजना आयोग प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने मप्र में इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क को मजबूत करने एवं सांख्यिकी में व्यापक सुधार के लिए प्रस्ताव नीति आयोग भारत सरकार के समक्ष रखा। मप्र शासन के पर्यटन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। सभी विभागों से समन्वय का कार्य प्रमुख सचिव योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा किया गया।
================================
जनसुनवाईं में आज 29 आवेदन आयें
मंदसौर 17 जनवरी 23/ प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 29 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
============================
प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने किये वितरण
छाजूखेड़ा व धाकड़खेड़ी गांव के शासकीय माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में अशासकीय स्कूलों के संगठन प्रायवेट स्कूल एसोसिऐशन के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को नये स्वेटर, स्कूल बेग, वूलन के आसन के साथ जरकीने वितरण किये गये। दोनों गांवों के महिलाओं एवं पुरूषों को ठंड से बचाव हेतु जरकीने, पहनने के कपड़े फ्री प्रदान किये। मुख्य अतिथि समाजसेवी धर्मनिष्ठ श्री अजीत बंडी ने कहा कि ज्यादा समय मोबाईल देखने से आंखे व दिमाग कमजोर होता है। आपने सबको सामाजिक कार्यों में सहयोग देने की प्रेरणा दी। आपने महावीर पुस्तकालय द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।
विद्यालय संगठन के महासचिव श्री शेर मोहम्मद खान ने छात्रों को अच्छी पढ़ाई करने अनुशासन रखकर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
संगठन जिला अध्यक्ष पारीख पब्लिक स्कूल के संचालक श्री रूपेश पारिक ने त्याग की महिमा व खेलों का महत्व बताया। तहसील अध्यक्ष श्री भानुप्रताप राणा ने कहा कि गरीबी आने पर भी हार नहीं माने। प्रधानाध्यापक श्री विजय कंठाली ने कहा सही मात्रा में ही मोबाईल का उपयोग करे।
महावीर पुस्तकालय समिति के सेवक अशोक नलवाया ने कार्यक्रम का संयोजन, संचालन कर विद्यालयों व शिक्षा विभाग के श्री विनोद शर्मा का आभार माना।
धर्मनिष्ठ श्री ज्ञानचंदजी पोखरना द्वारा ग्रामीणों को जरकीने बांटी गई व विद्यालय की लाइब्रेरी हेतु साहित्य भेंट किये। छाजूखेड़ा स्कूल में एक गरीब महिला को नया कम्बल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रायवेट स्कूल एसोसिऐशन द्वारा सभी बच्चों को बिस्किट पैकेट वितरित किये गये। समिति द्वारा सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक से अपील की गई कि वे संस्था में पधारकर सामग्री ले जाकर अपने विद्यालयों में वितरण करे। महावीर पुस्तकालय कोठारी नगर संजीत नाका मंदसौर मो.नं. 7974413252। कार्यक्रम में श्री कंठाली, नलीनी नवले, ओमप्रकाश धाकड़, किरण मेडम, विजय मोगरा व श्री मालवीय उपस्थित थे।