रतलामआलोट

मानवता की मिसाल पेश करते हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य, मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजन तक पहुंचाया 

=========================

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

ताल- आलोट रोड पर घूमने वाले अनजान मानसिक रूप से अस्वस्थ को पहुंचाया अपने घर तक ।

देश प्रदेश के अग्रणी हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य अनिल रावल, गोपाल सेन ने मानसिक रूप से अस्वस्थ की मददगार बनकर मानवता की मिसाल पेश की है। अनिल रावल ने विवाह समारोह से लोटते वक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ अनजान व्यक्ति को कड़ाके की ठंडी रात में रोड़ पर घूमते देखा बाइक रोककर पूछा तो रोगी अपना नाम और पिता जी साथ ही गांव का नाम बताया सबसे पहले अनजान व्यक्ति को ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर तापते की व्यवस्था की गई साथ ही भोजन लाकर भोजन करवाने का प्रयास भी किया ।

रात अधिक होने और अत्यधिक ठंड होने की वजह से उस समय परिवार के बारे में पता करना असंभव सा लग रहा था फिर भी प्रयास किया जाए तो सब संभव है ऐसा सोच कर हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप में पोस्ट किया गया जहा पर रणायरा ताल के रहने वाले अनिल पाटीदार और रतलाम के हर्षित महावर ने पोस्ट को देखकर मित्रो के सहयोग से पंथवारी गांव का पता करके परिवार जनों से संपर्क किया परिजनों से बात होने पर परिवार ने रात अधिक होने से सुबह जल्दी आने का बताया ।समस्या यह थी की रातभर कहा पर रखा जाए बाइक से उसे अपने घर भेजना भी संभव ना था।

अनिल रावल ने पास ही गांव लसूदीयखेड़ी निवासी गोपाल सेन को संपर्क किया गया उन्होंने तुरंत हां करके ताल फंटा पर अपनी दुकान के पास रुकने के लिए हामी भरी साथ ही रातभर कही पुनः चला ना जाए इसके लिए भी पूरा सहयोग किया सुबह जब परिजन पहुंचे तो उन्हें गोपाल सेन एवम अनिल रावल के सहयोग से परिवार जनों को जानकारी लेकर सुपुर्द किया गया साथ ही उन्हें इलाज में लगने वाली सहायता के लिए भी आश्वस्त करके उचित मार्गदर्शन दिया गया।उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परजनो तक पहुंचाने में अनिल रावल, गोपाल सेन, दीपक पाटीदार, शुभम त्रिवेदी, विशाल त्रिवेदी, हर्षित महावर, अनिल पाटीदार,इनका विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}