पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला

नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक संस्था ने किया पौधारोपण

Navankur Sanstha Priyadarshan Social Organization planted saplings

*******************************
प्रत्येक ग्राम में त्रिवेणी पौधारोपण पर नगर वासियों को प्रेरित करें- जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी

    मन्दसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मंदसौर विकासखंड मंदसौर नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था डिगांवमाली कि सेक्टर बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में जिला समन्वयक श्री तृप्ति बैरागी ने कहा कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में त्रिवेणी पौधारोपण पर नगर वासियों को प्रेरित करें त्रिवेणी पौधों में तीन प्रकार के पौधे एक साथ लगाना है जैसे पीपल बड तुलसी प्रमुख होते हैं। हर पंचायत स्तर पर कम से कम 50 पौधे समितियों के माध्यम से लगाएं और सभी समितियां पौधारोपण के फोटो जन अभियान परिषद ऐप डाउनलोड करें साथ ही आने मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 25 तारीख को 21-23 वर्ष की बहनों को लाडली बहना योजना में आवेदन करवाने के लिए प्रेरित करें स्कूल चलो अभियान में सभी अपनी सहभागिता करें कोई बच्चा अगर स्कूल नहीं जाता है तो उसे स्कूल जाने पर प्रेरित करें और उसका एडमिशन करवाएं और हर गांव चौपाल पर नशामुक्ति की शपथ दिलाऐ और नशे से होने वाले नुकसान के बारे में सभी लोगों को प्रेरित करें, बैठक के बाद ग्राम पंचायत पिपलिया कराडिया में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था से दिनेश सोलंकी ,उषा सोलंकी, रामप्रसाद पाटीदार जन अभियान परिषद मंदसौर से अर्चना रामावत, मल्हारगढ़ ब्लॉक समन्वयक अर्चना भट्ट, राजू प्रजापत प्रस्फुटन समिति से महेंद्रसिंह, रेखा बैरागी ,सुशीलाबाई पाटीदार, भगत सिंह राजपूत, शांतिलाल पाटीदार, झमकलाल पाटीदार, हरि सिंह जितेंद्र पाटीदार और सभी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}