समस्यामंदसौरमंदसौर जिला
जंगली जानवर कर रहा बाड़े में बंधे पशुओं का शिकार,विधायक श्री सिसौदिया ने किसान से मिलकर की चर्चा

=================================
मंदसौर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अचेरी के किसान लियाकत मेव तथा इकबाल मेव के खेत पर बाड़े मे बंधे 10 बकरा-बकरियों को अज्ञात जंगली जानवर ने प्रातः 6 बजे हमला कर मौत के घाट उतार दिया। एक महीने पूर्व भी इसी स्थान पर एक गाय के बछड़े को भी अज्ञात जानवर ने मार दिया था। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मंदसौर के वरिष्ठ विधायक तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने मौके पर जाकर किसानों से चर्चा की तथा वन विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अज्ञात जानवर का पता लगाया जावे तथा राजस्व पुस्तिका नियम के अंतर्गत क्षतिपूर्ति राशि दी जाए।