जन अभियान परिषद की विकास खण्ड स्तरीय बैठक सम्पन्न

===================================
गरोठ – म.प्र. जन अभियान परिषद् (योजना आर्थिक एंव सांख्यकीय विभाग म.प्र. शासन) द्वारा विकास खण्ड स्तरीय प्रस्फुटन समिति की बैठक का आयोजन जनपद पंचायत गरोठ के सभागृह में आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी, विकास खण्ड समन्वयक नारायणसिंह निनामा विकास खण्ड सीतामऊ द्वारा की गई।
श्रीमति तृप्ति बैरागी द्वारा प्रस्फुटन समितियो के कार्यो, दस्तावेजीकरण, समितियो द्वारा किये गये कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, तथा आने वाले कार्यक्रमो के बारे में समितियों को निर्देश दिए गए, बैठक में नवांकुर संस्था से नन्दकिशोर प्रजापति, उदय धाकड़, चन्द्रशेखर सोनी, मनीष सेठिया, चौथमल रांगोठा मेंटर्स राजबहादूरसिह सिसोदिया एंव सभी प्रस्फुटन समितिया उपस्थित थे।