जनपद मंदसौर की 124 गांवों में बिल्व पत्र के पौधरोपण का महाभियान

ग्राम पंचायत रठाना एवं मिर्जापुरा में किया गया पौधरोपण
सावन महीने में प्रकृति की भक्ति का श्रेष्ठ माध्यम है पौधरोपण – शर्मा
मंदसौर 4 अगस्त 24/ श्रावण माह प्रकृति की भक्ति का भी है। देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी अभियान के माध्यम से और इससे प्रेरणा लेकर जनपद पंचायत मंदसौर ने प्रकृति की भक्ति का अभियान प्रारंभ किया है। जनपद की सभी 124 पंचायतों में बिल्व वृक्ष का पौधरोपण प्रकृति की भक्ति के लिए किया जा रहा है। यह बात जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने कही। उन्होंने बताया कि रविवार को जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रठाना एवं मिर्जापुरा में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया श्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।