चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी लाइन अटैच, आडियो हुआ था वायरल, एसपी ने की कार्रवाई

रीवा। चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी का ऑडियो बहु प्रसारित होने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक से एक्शन भी आ गए हैं। उन्होंने जहां चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी को लाइन अटैच किया है। वहीं थाने की कमान थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक को सौंप दी गई है। बताया गया है कि आचार संहिता लगी होने के कारण वहां किसी निरीक्षक की पदास्थापना नहीं की गई है।
क्या था मामला
बता दे कि उक्त ऑडियो का मामला थाना क्षेत्र के पड़री गांव का है, जहां चाचा और भतीजे में विवाद हो गया था।जिसके बाद भतीजे ने रिपोर्ट करने थाना आया। दो दिन तक थाना पुलिस चक्कर लगवाती रहीं लेकिन उसकी एफआइआर दर्ज नहीं की गई थी।
जूता मारने की धमकी दी और पीड़ित की रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई
तीसरे दिन खुद थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी ने फरियादी को फोन लगा कर धमकाया और जूता मारने की धमकी दी और पीड़ित की रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई, जिसके बाद पूरी घटना का आडियो वायरल हो रहा है। वही पूरे मामले पर फरियादी ने त्योंथर एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर थाना प्रभारी के विरुद्ध आवेदन दिया था साथ ही पीड़ित ने कहा थाना प्रभारी के द्वारा जूता मारने वाले शब्दों आहत हू वरिष्ठ अधिकारियों से थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की थी।
इन्होंने क्या कहा
विभिन्न इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आडियो सामने आया था। परीक्षण के दौरान उक्त ऑडियो सही पाया गया जिसके कारण चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सूर्यवंशी को लाइन अटैच किया गया है। आचार संहिता हटने के बाद वहां पर स्थापना की जाएगी।
विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक रीवा