संजय बोराणा के एएसआई बनने पर महाकाल मुक्तिधाम समिति ने किया भव्य स्वागत

================000000================
सीतामऊ। महाकाल मुक्तिधाम स्वच्छता सुंदरता के साथ-साथ पर्यावरण का हब बन गया है यहां पर निरंतर नगर के साथ-साथ क्षेत्र के नागरिकों का भी मनोरम स्थल का भ्रमण करने हेतु आवागमन जारी है। इसी क्रम में नगर के युवा श्री संजय बोराना के पुलिस विभाग में एएसआई पद पर पदोन्नति होकर प्रथम बार महाकाल मुक्तिधाम परिसर में आगमन पर महाकाल मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष श्री मुकेश चौरड़िया के नेतृत्व में उपाध्यक्ष अंशुल कोठारी सचिव संजय चौहान महामंत्री लक्ष्मी नारायण मांदलिया व्यवस्था प्रमुख सागर राठौर सह मंत्री प्रदीप चौरड़िया पत्रकार श्याम ग्वाला अंकुश अरोड़ा व्यवस्थापक मुन्ना लाल चावड़ा सहित कार्यकर्ता गणों ने महाकाल का दुपट्टा पहना कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया एवं महाकाल से जन सेवा राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित पुलिस विभाग सफलतम कार्यकाल की कामना की।
इस अवसर पर श्री संजय बोराना ने महाकाल मुक्तिधाम समिति के सदस्य के कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद बधाई दी।
इस अवसर पर श्री बोराना द्वारा 1100 रुपए कि सहयोग राशि प्रदान करने पर मुक्तिधाम समिति की ओर से श्री बोराना का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।