सेमलिया काजी से झावल सड़क पर ठेकेदार द्वारा डाली गई मिट्टी से हो रहा कीचड़, ग्रामीण परेशान

*******************”””””*****
सेमलिया काजी (शाहरुख रजा)-
सेमलिया काजी से भाटरेवास तक पीडब्लूडी के द्वारा 8 करोड़ 67 लाख की लागत से बनने वाली सड़क पर ठेकेदार द्वारा सेमलिया काजी से झावल तक के मार्ग पर सड़क के आसपास से खोदकर कच्ची मिट्टी डालने से पूरा मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है यंहा बाइक सवार तो ठीक पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है । सड़क का भूमिपजन 3 दिसम्बर 2023 को वित्तमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा के द्वारा हुआ था पर ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कछुए की चाल से किया जा रहा है । ग्रामीण अर्जुन बामनिया ने बताया कि इस सड़क पर कच्ची मिट्टी डालने से निकलना बहुत मुश्किल होर रहा है खेत पर जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसकी शिकायत मेने सीएम हेल्पलाइन पर भी 4 दिन पहले मेरे द्वारा कर दी गई थी फिर भी कोई हल नही निकला ।
ग्रामीण किशोर सोलंकी, कन्हैया लाल प्रजापत, आशिक शाह, सियाराम, सुरेश, रामलाल, ताजमोहम्मद, दिलीप, शाहरुख शाह, बाबूलाल, लालमोहम्मद, धर्मेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के द्वारा मुरम की जगह मिट्टी सड़क पर डाली गई है जिसमें बारिश होते ही सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। जहां लोगों को घर से निकलने पर चप्पल हाथ में लेकर चलना पड़ता है। बाइक सड़क पर चलते हुए इधर-उधर चलती नजर आती है। बाइक सवार गिरकर आए दिन चोटिल हो रहे हैं। बारिश के बाद सड़क पर पसरा कीचड़ लोगों की परेशानियों का सबब बना हुआ है। पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार की मनमानी के चलते लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बारिश में मिट्टी को सड़क पर डालकर निम्न स्तर का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है।
सेमलिया काजी सरपंच प्रतिनिधि भरतदास बैरागी ने बताया कि ठेकेदार ओर इंजीनियर को कई बार अवगत करवा दिया है एक बार हमने ठेकेदार बोलकर मुरम डलवाया है पर ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा ही डाला है कुछ जगह अब भी समस्या है ग्रामीणों को अपने खेतों पर जाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
इनका कहना-
जुलाई 2024 तक का अग्रीमेंट है अभी मिट्टी का ही काम शुरू किया है । ऐसा कहि है तो दिखवाते है सही करवाते है ।
–राजेन्द्र सोनगरा, इंजीनयर PWD
——–
कीचड़ हटवाकर मुरम डलवा रहे है अभी झावल झिरकन तरफ डम्पर चल रहा है एक दो दिन में इधर भी मुरम डलवाते है ।
–अशोक मालवीय ठेकेदार के अंडर कार्य करने वाले ।