रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 13 जनवरी 2023 शुक्रवार

===================

नापतौल विभाग द्वारा विगत वर्ष की तुलना में 24 लाख रुपए अधिक आय अर्जित

रतलाम 13 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले के नापतौल विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह दिसम्बर 22 तक जिले की आय राशि 51 लाख 27 हजार 312 रुपए अर्जित की गई। विगत वर्ष 2021-22 में दिसम्बर 22 तक आय राशि 26 लाख 63 हजार 754 रुपए प्राप्त हुई थी, विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 24 लाख 63 हजार 558 रुपए अधिक आय विभाग द्वारा अर्जित की गई है।

प्रभारी सहायक नियंत्रक श्री नसीमउद्दीन खान ने बताया कि नापतौल विभाग द्वारा रतलाम, जावरा के साथ ही जिले में शासन द्वारा निर्धारित बिलपांक, नामली, बाजना, रावटी, बांगरोद, बरखेडाकलां, आलोट, मावता, सुखेडा, खारवाकलां, ताल, मण्डावल, हाटपिपलिया, रिंगनोद, शिवपुर, शिवगढ, बिरमावल, सरवन, सैलाना, ढोढर, बडावदा, पिपलौदा व सभी शिविरों के आसपास ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों को बुलाकर शिविर का आयोजन कर स्थाई, अस्थाई व्यापारिक दुकान, संस्थानों के नापतौल उपकरणों का सत्यापन, पुनः सत्यापन का कार्य नियत समयावधि में किया जा रहा है।

जिले के व्यापारिक संस्थानों की जांच कर प्रतिमाह 20 प्रकरण दर्ज करने का लक्ष्य दिया गया था जिसमें विभाग द्वारा जिले में आकस्मिक सघन जांच कर 264 व्यापारिक संस्थानों के विरुद्ध विभागीय नियम, अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिसमें विभागीय राजीनामा की राशि 17 लाख 52 हजार 300 रुपए शासकीय खजाने में जमा कराया गया। प्रदेश में सर्वाधिक राजीनामा राशि जमा करने में रतलाम जिले का प्रथम स्थान रहा है।

लोकसेवा गारंटी द्वारा जनवरी 22 से दिसम्बर 22 तक प्राप्त 5830 आवेदन, सी.एम. हेल्पलाईन, राज्य कन्ज्यूमर हेल्प लाईन एवं जिले से विभाग को सीधे प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी नियत समय सीमा में किया जा रहा है। जांच अभियान संयुक्त दल के साथ जिले में प्रतिमाह जांच कर जनवरी तक कुल 68 व्यापारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

===================

9 माह की छोटी सी अवधि में 50 आयोजन,लगभग 18 हजार युवाओं को स्वरोजगार हेतु दिलाया 9417 लाख रुपए का ऋण लाभ

रतलाम 13 जनवरी 2023/ रतलाम जिले में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रोजगार मेलों, स्वरोजगार दिवसों का सिलसिला इस कदर तेजी से चला है कि 9 माह की छोटी सी अवधि में जिले में 50 आयोजन किए जाकर 1783 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। स्वरोजगार उद्यमों के इच्छुक 7982 युवाओं को 9417.361 लाख रुपए के शासन की योजनाओं के तहत बैंकों से दिलवाए गए हैं।

आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने जानकारी में बताया कि जिले में विगत 2022 से लेकर दिसंबर 2022 अंत तक चार जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किए गए। 25 विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले, तीन जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले, 7 अप्रेंटिसशिप मेले आयोजित किए गए। इसके अलावा उक्त अवधि में 11 प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन भी आईटीआई ने किया। सब मिलाकर 50 आयोजनों में शासन की योजनाओं का व्यापक पैमाने पर फायदा बेरोजगार हितग्राहियों को मिला। उनको बैंकों के माध्यम से योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रमों में स्वीकृति और वितरण हुए। हितग्राही खुशी-खुशी अपने घर गए, समस्त आयोजनों में 94 करोड़ 17 लाख रुपए का ऋण लाभ विभिन्न उद्यमों, स्वरोजगार कार्यों के लिए उपलब्ध कराए जाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है।

पुष्पेन्द्रसिंह का अप्रेंटिसशिप ड्राईव में चयन हुआ था

पुष्पेन्द्रसिंह जिन्होंने शासकीय आईटीआई से अगस्त 2022 में ट्रेड वेल्डर एक वर्षीय कोर्स से उत्तीर्ण की और 10 नवम्बर को एल एंड टी लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा चयनित हुए। अभी पुष्पेन्द्रसिंह 16 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन प्राप्त कर रहे हैं। पुष्पेन्द्रसिंह जाब पाकर खुश हैं और कहते हैं कि भविष्य में आगे बढने एवं एक वर्ष बाद वेतन लगभग 22 हजार रुपए हो जाएगा। पुष्पेन्द्रसिंह का मोबाइल नम्बर 8319229666 है।

परवेज रजा को भी मिला फायदा

परवेज रजा जिन्होंने शासकीय आईटीआई से अगस्त 2022 में ट्रेड ट्रे्टर मैकेनिक एक वर्षीय कोर्स से उत्तीर्ण की और 17 अगस्त 22 को सुजुकी मोटर्स अहमदाबाद द्वारा चयन किया गया। अभी परवेज 21 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन प्राप्त कर रहे हैं। परवेज ने बताया कि इनके पिताजी एक निजी कम्पनी में कार्य करते हैं। पारिवारिक स्थिति सामान्य है। यह जाब मिलने से वे काफी प्रसन्न हैं तथा भविष्य में उनका वेतन लगभग 25 हजार रुपए हो जाएगा। परवेज का मोबाईल नम्बर 7987659229 है।

================

पशुपालन उद्योग हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 13 जनवरी 2023/ प्रधानमंत्री रोजगर सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत पशुपालन उद्योग की स्थापना हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि योजना अन्तर्गत जैसे पशुपालन, मुर्गीपालन, मत्स्यपालन, सूअरपालन तथा कीट आदि से संबंधित सेवा क्षेत्र के तहत पशुपालन गतिविधियों में अधिकतम परियोजना लागत 20 लाख रुपए तक सीमित होगी एवं योजनान्तर्गत 15 से 35 प्रतिशत अनुदान का पात्रतानुसार लाभ मिलेगा।

योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो तथा शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण होना निर्धारित किया गया है। इच्छुक आवेदक आनलाईन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित प्रारुप में अपना आवेदन कर सकते हैं।

===================

नंदन फलोद्यान में हीरालाल ने लगाए हैं वीएनआर अमरूद

रतलाम 13 जनवरी 2023/ रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी हितग्राही हीरालाल खदेड़ा ने नंदन फलोद्यान योजना का लाभ उठाते हुए अपने 2 बीघा खेत में अमरूद लगाए हैं। अच्छी क्वालिटी का वीएनआर अमरूद लगाकर हीरालाल को उम्मीद है कि अगले वर्ष उनको अमरुद उत्पादन से लाखों रुपए का फायदा मिलेगा। वीएनआर अमरूद अच्छे भाव पर बिकता है।

ग्राम तीतरी के रहने वाले हीरालाल दो लड़के हैं, उनके पास से कुल 7 बीघा भूमि है जिसमें से 2 बीघा में उन्होंने नंदन फलोद्यान का फायदा उठाकर अमरुद लगाया है। लगभग ढाई सौ पौधे लगा चुके हैं। अमरुद के पौधे रायसेन तथा धार जिले के राजोद से लाए हैं। रायसेन से 2 वर्ष का पौधा 200 रूपए में तथा राजोद में 6 माह का पौधा 70 रूपए में मिला है। अमरूद का प्रत्येक पेड़ लगभग 15 साल तक उनको फसल देता रहेगा। इस प्रकार नंदन फलोद्यान योजना की बदौलत हीरालाल को लगभग 15 साल तक प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए का फायदा मिलेगा। हीरालाल का मोबाइल नंबर 83499 721211 है।

=================

हेमंत के पास आयुष्मान कार्ड था पत्नी के उपचार में एक पैसा खर्च नहीं हुआ

रतलाम 13 जनवरी 2023/ आयुष्मान कार्ड का फायदा रतलाम जिले में लाखों कमजोर आय वर्ग के व्यक्ति उठा रहे हैं। रतलाम शहर के रत्नेश्वर रोड के रहने वाले हेमंत बैरागी की पत्नी मीना का पैर जब फैक्चर हुआ तो एकबारगी हेमंत के मन में आया कि पास में पैसा नहीं उपचार कैसे होगा, दूसरे ही पल याद आया कि घर में आयुष्मान कार्ड पड़ा है बस हेमंत का तनाव दूर हो गया।

हेमंत बैरागी रतलाम में फैक्ट्री में काम करते हैं, छोटी सी मासिक सैलरी में जैसे-तैसे घर चलाते हैं। दो बच्चे हैं जो हाई सेकेंडरी में पढ़ते हैं, पत्नी ग्रहणी हैं। रिश्तेदारी में गए तो सीढ़ियां से पैर फिसलने पर पत्नी मीना बैरागी का पैर फैक्चर हो गया। डॉक्टर के पास गए तो ऑपरेशन बताया गया अर्थाभाव में ऑपरेशन कराने में असमर्थ हेमंत के लिए आयुष्मान कार्ड काम आया। 4 वर्ष पूर्व उसके लिए शासन द्वारा बनाया गया आयुष्मानकार्ड हेमंत के लिए वरदान साबित हुआ। रतलाम के एक निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन हुआ जहां लगभग 50 हजार रूपए ऑपरेशन में खर्च हुए परंतु हेमंत को अपनी जेब से एक भी पैसा नहीं देना पड़ा। उसका एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ।

आयुष्मान कार्ड धारक हेमंत की पत्नी के पैर के ऑपरेशन का पूरा खर्च शासन ने उठाया। मुसीबत में काम आने वाली योजना के लिए हेमंत देश का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देता है। हेमंत का मोबाइल नंबर 99070 223390 है।

====================

सिमलावदा के समरथ को मिला नंदन फलोद्यान योजना का लाभ

रतलाम 13 जनवरी 2023/ रतलाम जिले में नंदन फलोद्यान योजना का लाभ हजारों किसानों ने उठाया है। इस योजना में किसानों द्वारा अपनी भूमि में फलदार पौधे लगाए जाकर लाखों रुपए प्रति वर्ष उत्पादन लिया है। शासन की मदद और किसान की अपनी मेहनत रंग लाई है, किसानों का आर्थिक उत्थान हुआ है। रतलाम जिले के ग्राम सिमलावदा के रहने वाले समरथ पाटीदार भी नंदन फलोद्यान योजना का लाभ ले रहे हैं।

लगभग 46 वर्षीय समरथ पाटीदार कक्षा आठवीं उत्तीर्ण हैं परंतु मेहनती एवं कुशाग्र बुद्धि वाले किसान हैं। उनके पास से मात्र 5 बीघा भूमि है जिसका उन्होंने कुशलता से उपयोग शासन की योजना की मदद से करते हुए अपने संपूर्ण कृषि भूमि में नंदन फलोद्यान योजना के तहत अच्छी क्वालिटी का वीएनआर अमरूद लगाया है, लगभग 1200 पौधे लगाए हैं। उम्मीद है कि अगले वर्ष से उत्पादन मिलना शुरू हो जाएगा। समरथ के दो बच्चे हैं, दोनों स्कूल में पढ़ते हैं। परंपरागत रूप से पिता भी किसान थे। कृषि भूमि के बंटवारे में समरथ को 5 बीघा भूमि प्राप्त हुई है।

समरथ का कहना है कि फलदार पौधे किसान को समृद्ध बनाने में सक्षम हैं इसलिए उन्होंने वर्ष 2022-23 में शासन की नंदन फलोद्यान योजना का लाभ लेते हुए अपनी कृषि भूमि में वीएनआर अमरूद लगाया है जो आगामी 15 सालों तक समरथ को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाते रहेंगे। रतलाम जिले में किसानों के खेतों में उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जयपुर से व्यापारी सीधे ट्रक लगाकर वीएनआर अमरूद लादकर ले जाते हैं। किसानों को अच्छा मुनाफा देते हैं, इसलिए रतलाम जिले में वीएनआर अमरूद का अच्छा खासा रकबा है। वीएनआर अमरूद कम पानी में पकने वाली फसल है। आकार में सामान्य अमरुद से काफी बड़ा होता है। समरथ मोबाइल नंबर 810 9891404 है।

=================

मनोरोगियों के उपचार हेतु जिले में होंगे विशेष प्रयास, मनोरोगियों की होगी समग्र देखभाल

कलेक्टर ने बैठक में मनोरोगियों के चिकित्सकीय प्रबंधन हेतु रुपरेखा बनाई

रतलाम 13 जनवरी 2023/ जिले में विभिन्न स्थानों पर मौजूद मानसिक रोगियों की देखभाल के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जावरा की हुसैन टेकरी शरीफ सहित अन्य स्थानों पर मनोरोगियों के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था की जाएगी। परीक्षण के पश्चात् चिन्हांकित किया जाएगा कि किन मनोरोगियों को चिकित्सकीय उपचार की आवश्यकता भी है। इस सम्बन्ध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को सम्पन्न हुई जिसमें कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे, मेडिकल कालेज के डीन डा. जितेन्द्र गुप्ता, एसडीएम श्री संजीव पाण्डे, जावरा एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति, प्रभारी सीएमएचओ डा. वर्षा कुरील, कंसलटेंट श्री रवि गौतम, डिप्टी डायरेक्टर संध्या शर्मा, डा. निर्मल जैन, डीपीएम डॉक्टर अजहर अली, डीपीओ डॉ. डी.पी. घटिया, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, एसडीओपी जावरा श्री रविंद्र बिलवाल, हुसैन टेकरी कमेटी के सदस्य श्री सैयद नासिर अली, श्री इकबाल खान, श्री अली इसरार, श्री मोहम्मद शहजाद, श्री नसीर अहमद, श्री बाले खान आदि उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि अब तक मनोरोगियों के उपचार के लिए जो किया जा रहा है उसमें और आगे बढकर जो भी बेहतर से बेहतर किया जाएगा। मनोरोगियों के साथ मानवीय व्यवहार सुनिश्चित किया जाना है। उनको समुचित उपचार के साथ-साथ और जो भी आवश्यकताएं हैं, उनकी पूर्ति की जाएगी। मनोरोगियों को जिन दवाईयों की आवश्यकता है, उसके लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे, विशेष क्लीनिक स्थापना के माध्यम से भी उपचार प्रबंधन होगा।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने हुसैन टेकरी शरीफ की कमेटी के सदस्यों से चर्चा में आग्रह किया कि हुसैन टेकरी शरीफ में आने वाले जो भी मनोरोगी होते हैं, उनके समग्र उपचार हेतु प्रशासन के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें। राज्य मानसिक प्राधिकरण भोपाल की उपसंचालक डा. विजया सकपाल ने मानसिक रोगियों के उपचार, प्रयासों के सम्बन्ध में जानकारी दी।

डॉ. निर्मल जैन ने बताया कि सड़क पर घूमने वाले मनोरोगियों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया है और वह ठीक होकर परिजनों के पास भी पहुंचे हैं। हालांकि इस प्रक्रिया में काफी मेहनत और समय भी लगा लेकिन सफल हुए।

डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में मनोरोगियों की चिकित्सा के लिए 15 बेड आरक्षित किए गए हैं वहां पर उनका उपचार किया जाएगा, दवाई निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। सामाजिक सरोकार के मुद्दे को लेकर हुई बैठक में पत्रकार श्री नरेंद्र जोशी, श्री सुधीर जैन, श्री राकेश पोरवाल, श्री गोविंद उपाध्याय, श्री सुल्तान किरमानी, श्री हेमन्त भट्ट ने भी अपने सुझाव दिए।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि मानसिक रोगियों को दुआ और दवा दोनों की जरुरत होती है। प्रशासन इस दिशा में संवेदनशीलता के साथ अग्रणी पहल करेगा। कलेक्टर ने कहा कि मानसिक रोगियों के परिजनों की भी काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने कहा कि यह संवेदनशील मुद्दा है। सभी के प्रयास से ही पीड़ित ठीक होगा। जहां दुआ है और दवा की जरूरत है तो उपचार के भी विशेष प्रबंध किए जाने चाहिए। समन्वित कार्य से व्यक्ति और समाज को ठीक रखेंगे। बैठक में मिले सुझाव उद्देश्य को लेकर बेहतर है उन पर क्रियान्वयन होगा।

=============

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट आए वृद्ध को नायब तहसीलदार के वाहन में गांव पहुंचाया

रतलाम 13 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई जब शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में किसी आवेदन को लेकर आए समीपस्थ ग्राम पलसोड़ा के वृद्ध श्री खीमा आंजना को देर शाम हो जाने पर नायब तहसीलदार के वाहन में उनके घर तक पहुंचाया।

80 वर्षीय बुजुर्ग अपने भूमि संबंधी किसी कार्य से कलेक्ट्रेट आए थे, वापसी में देर हो गई। आने में बस से आए थे जाने में वाहन नहीं होने पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार श्री कुलभूषण शर्मा को निर्देशित किया कि वे अपने वाहन में स्वयं बुजुर्ग खीमाजी को उनके घर तक छोड़कर आएं। श्री शर्मा ने अपने वाहन में बुजुर्ग को बिठाकर घर तक पहुंचाया। परिजनों ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को उनकी संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद दिया।

==============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}