रामकथा में जीवन की हर समस्या का समाधान मिलता है-चेतनानंद गिरी जी

==============================
श्री राम कथा प्रवाहित ,
नीमच 13जनवरी 20 23 (केबीसी न्यूज़)। श्री राम कथा विश्व में सभी कथाओं से श्रेष्ठ मानी गई है जिस स्थान पर कथा का आयोजन होता है वह तीर्थ स्थल कहलाता है ।इसको सुनने आयोजन कराने का सौभाग्य भी राम प्रेमियों को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा भी इसे गलती से श्रवण कर लेता है तो वह भी कई पापों से मुक्ति पा लेता है इसलिए 9 दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।श्री राम कथा में जीवन की हर समस्या का समाधान मिलता है। यह बातश्री पंचमुखी बालाजी मंदिर कानाखेड़ा के तत्वाधान में परमहंस स्वामी चेतनानंद गिरी जी महाराज हरिद्वार वाले ने कही। वे पंचमुखी बालाजी अष्टम स्थापना दिवस एवं मकर सक्रांति के पावन उपलक्ष मेंश्री राम कथा एवं अखंड रामायण पाठ आयोजन धर्म कथा में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि घर में बुजुर्गों का आशीर्वाद रहता है तो सुख समृद्धि रहती है।स्त्री के भाग्य से पुरुष का जीवन कभी भी बदल सकता है। श्री राम कथा पोथी पूजन आरती में अखिल भारतीय नागदा मेनारिया समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया, गवार्डी राजसमंद राजस्थान, जगदीश मेनारिया, विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा नेता सत्यनारायण गोयल मोहन सिंह राणावत आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। महाराज श्री ने अष्टावक्र गीता, लक्ष्मण द्वारा जीवन पर्यंत विरोध का स्वभाव, निषाद राजा, कपिल मुनि, अयोध्याआदि धार्मिक प्रसंग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं कल्याण के लिए सामूहिक भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आयोजन में दान राशि लिखवा कर प्रदान करने की घोषणा की जिसका प्रसारण किया गया।श्री राम कथा 9 से 15 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह11 से 4बजे तक आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रवक्ता ने बताया कि श्री 15 जनवरी को पूर्णाहुति भंडारे के साथ कथा का विश्राम होगा। भागवत पोथी पूजन महा आरती के बाद प्रतिदिन प्रसाद वितरण किया जाएगा।