जिलाधिकारी रोहतास का कार्यालय भी एक दिन के लिए चले डेहरी में :- चैंबर और कैट हर तीन महीने में एक बार डेहरी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी जिलेभर के व्यवसायियों के साथ बैठक।

जिलाधिकारी रोहतास का कार्यालय भी एक दिन के लिए चले डेहरी में :- चैंबर और कैट
हर तीन महीने में एक बार डेहरी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी जिलेभर के व्यवसायियों के साथ बैठक।
सासाराम (रोहतास):· –बिहार
बुधवार को डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स और कैट के व्यवसायियों ने जिलाधिकारी रोहतास को एक लिखित ज्ञापन सौंपा जिसमें सप्ताह में कम से कम 1 दिन जिलाधिकारी को डेहरी अनुमंडल में बैठने का आग्रह किया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने विचार करने की बात कही। गौरतलब है की पहले से ही डेहरी में पुलिस अधीक्षक रोहतास का कार्यालय,पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद का कार्यालय,सिंचाई विभाग का प्रमंडलीय कार्यालय,लेबर ऑफिस का प्रमंडलीय कार्यालय इत्यादि मौजूद है, अगर सप्ताह में 1 दिन भी जिलाधिकारी महोदय यहां बैठेंगे तो दूरदराज पहाड़ी क्षेत्र से आए हुए लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी रोहतास की अध्यक्षता में हर तीन महीने में जिले भर के व्यवसायियों के साथ डेहरी में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें व्यवसाई अपनी बात सीधे तौर पर जिले के आला अधिकारियों के सामने रख सकेंगे इसके लिए जिलाधिकारी जल्दी एक लिखित आदेश जारी करेंगे।
जिलाधिकारी के इस कदम से व्यवसायियों में खासा उत्साह है। ज्ञापन देने वालों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप सचिव संतोष सिंह विनय प्रताप अंबुज साहू सौरभ कश्यप रंजीत कुमार संजय कुमार उपेंद्र सोनी जीतू जी मोनू जी आदि लोग मौजूद थे।