विधायक श्री सिसौदिया ने विकास की नई इबारत लिखी- लालाभाई अजमेरी

================.======
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल ने विधायक श्री सिसौदिया का किया सम्मान
मन्दसौर। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी बाजखेड़ी ने मंदसौर विधानसभा के जुझारू एवं लोकप्रिय विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसौदिया को उनके जन्मदिवस पर पुष्पमाला पहनाकर सम्मान कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
लाला भाई अजमेरी ने कहा कि विधायक श्री सिसौदिया ने मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी है। आपने कई जनहित की योजनाएं संचालित करवाई तथा क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाये है। विधायक श्री सिसौदिया दीर्घायु रहे तथा इसी तरह क्षेत्र में विकास की सौगाते प्रदान करते रहे।
इस अवसर पर लालाभाई अजमेरी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इकबाल भाई बेली, हाजी गुलाब नबी शेख, अजीजुल्लाह खान, नईम भाई, कमला साहब, सत्तार भाई बाजखेड़ी, सद्दाम हुसैन बाजखेड़ी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजू भावसार, जन्नत बी, यास्मीन बी, मुबारिक चौकीदार, बाबू भाई रजवी भर्ड़ावद, हसमत भाई बाधाखेड़ी ने विधायक श्री सिसौदिया को बधाई व शुभकामनाएं दी।