समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 11 जनवरी 2023 बुधवार

=================================
सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा सी.एम. राइज विद्यालय में आकस्मिक निरीक्षण
रतलाम 11 जनवरी 2023/ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने सी.एम. राइज विद्यालय में आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न कक्षाओं के बच्चों से वन-टू-वन चर्चा कर शैक्षणिक स्थिति को परखा। इस निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा भी साथ थे।
सी.एम.राइज विद्यालय में दोपहर अचानक जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े तथा जिला शिक्षा अधिकारी के.सी.शर्मा ने दस्तक दी। बिना किसी भूमिका के सीधे कक्षाओं की ओर रूख करते हुए कक्षा 8, 10 एवं 11 बच्चों से शैक्षिक प्रगति के साथ ही स्कूल की व्यवस्थाओं तथा लक्ष्य की जानकारी ली। श्रीमती भिड़े ने बच्चों से इन्दौर में हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सम्बन्ध में पूछ कर प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने मध्यान्ह भोजन प्रतिदिन ग्रहण करने के लिए कहा तथा स्कूल में हुए परिवर्तन की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि शिक्षण निरन्तरता तथा कक्षाओं के संचालन से उनकी जानकारियों में वृद्धि हुई है तथा अध्ययन के प्रति जागरूकता व रूचि बढ़ी है। कक्षा 10 के बच्चों को शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देने के लिए आवश्यक अध्ययन तथा स्वमूल्यांकन के माध्यम से शिक्षण की प्रेरणा प्रदान की।
श्रीमती भिड़े ने भवन का निरीक्षण करते हुए फर्नीचर व्यवस्था तथा कक्षों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग से मूल्यांकन के आधार पर सुधार के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कक्षा 11 में रसायन से संबंधित प्रश्न पूछ कर छात्रों के उत्तर से संतुष्ट होते हुए शैक्षणिक व्यवस्था की प्रशंसा की।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि कक्षा 11 व 12 के लिए अंतर जिला तथा कक्षा 9 व 10 में अंतर विकासखंड प्रश्नपत्रों के माध्यम से अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का संचालन किया गया है, इससे शालाओं में शिक्षण की वास्तविक स्थिति से परिचय हो सकेगा तथा वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। निदानात्मक कक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था भी प्रदान की जा रही है। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य श्री संजय शर्मा ने सूर्य नमस्कार की तैयारियों सहित शाला में किए गए सुधारों तथा शैक्षणिक प्रगति की जानकारी प्रदान की।
======================
12 जनवरी को जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन
रतलाम 11 जनवरी 2023/ स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस के उपलक्ष में 12 जनवरी को जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से रतलाम में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागोद रोड रतलाम रहेगा
================
सचिव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अलका उपाध्याय का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 11 जनवरी 2023/ भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय 12 जनवरी को एट लेन एक्सप्रेस वे के निरीक्षण हेतु आएंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 12 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे रतलाम सैलाना रोड पर धामनोद के नजदीक एनएचएआई पीआईयू ऑफिस पहुंचेगी। वे प्रातः 10:00 बजे पीआईयू ऑफिस पर बैठक लेंगी। वे प्रातः 10:30 बजे से धामनोद के समीप से पैकेज 22 पैकेज 23 का निरीक्षण प्रातः 11:15 बजे से 11:45 बजे तक पैकेज 21 ग्राम ऊपलाई तहसील जावरा में निरीक्षण करेंगी। वे 1:45 बजे नागदा मार्ग होते हुए भोपाल प्रस्थान कर जाएगी।
==============
आइडियाज चयन में रतलाम जिला संभाग में अव्वल और प्रदेश में द्वितीय स्थान पर
रतलाम 11 जनवरी 2023/ इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अंतर्गत सत्र 2022-23 में रतलाम जिले के 117 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के वर्तमान सत्र में ऑनलाइन आइडिया अपलोड कराने के तहत रतलाम जिले के 1080 स्कूलों द्वारा 5028 आइडिया अपलोड कराकर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। राष्ट्रीय स्तर पर चयन समिति द्वारा रतलाम जिले के 117 बाल वैज्ञानिकों का चयन जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है । रतलाम जिले ने प्रदेश में चयन संख्या मान से दूसरा स्थान एवम् संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इंस्पायर जिला नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी एडीपीसी श्री अशोक लोढ़ा, सहायक संचालक श्री एल.एस. देवड़ा, जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेंद्र जोशी, सहायक जिला विज्ञान अधिकारी श्री स्वतंत्र श्रोत्रिय ने चयनित छात्रों और मार्गदर्शी शिक्षकों को चयनित होने पर शुभकामनाएं दी। इंस्पायर अवार्ड योजना में के प्रत्येक छात्र को आइडिया के प्रोटोटाइप (प्रादर्श) बनाने के लिए उनके खाते में 10-10 हजार रूपए जमा कराए जाते हैं, जिनका उपयोग बाल वैज्ञानिकों द्वारा मार्गदर्शी शिक्षक के साथ नवाचारी आइडिया पर आधारित प्रोटोटाइप निर्माण कर जिला स्तरीय प्रदर्शनी में करते हैं ।
रतलाम जिले के सभी ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, जनशिक्षक, ब्लॉक विज्ञान अधिकारी, संकुल विज्ञान अधिकारी एवं विज्ञान शिक्षकों द्वारा निरंतर प्रयास कर जिले को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने में महती भूमिका निभाई गई। ब्लॉकवार चयनित छात्रों की सूची अनुसार आलोट ब्लॉक से 17, बाजना ब्लॉक से 7, जावरा ब्लॉक से 25, पिपलोदा ब्लॉक से 9, रतलाम ब्लॉक से 50 और सैलाना ब्लॉक से 9 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में नवीन वैज्ञानिक विचार के बढ़ते प्रभाव का परिणाम है कि सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल कलालिया के एक साथ 4 बच्चों का चयन इस सूची में किया गया है।
क्या है इंस्पायर अवार्ड – मानक इनोवेशन इन साइंस परसूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च (इंस्पायर) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग डीएसटी व भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है । इसका उद्देश्य कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।
=============