समाचार नीमच मध्यप्रदेश 11 जनवरी 2023 बुधवार

=========..==========
राजस्व अधिकारियो और पटवारियों की मनासा में कलेक्टर ने ली बैठक
नीमच 11 जनवरी 2023, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने बुधवार को मनासा में क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों और पटवारियों की बैठक में राजस्व विभाग की समीक्षा की। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार एवं पटवारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने पटवारियों से एक-एक कर चर्चा की और राजस्व प्रकरणों में उचित माध्यम से त्वरित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत आवासहीनों को आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु आबादी भूमि का चयन कर, प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुरक्षित करने के निर्देश भी सभी पटवारियों को दिए।
=======……===========
कम्बलहारा बुनकर सहकारी संस्था मर्या मनासा के शेष छःआरोपियों के खिलाफ भी एफ.आई.आर दर्ज
नीमच 11 जनवरी 2023, सहायक आयुक्त सहकारिता जिला नीमच श्री संजयसिंह आर्य ने बताया, कि नीमच जिले की मनासा तहसील में पंजीकृत कम्बलहारा बुनकर सहकारी संस्था मर्या मनासा की अवैधानिक रूप से की गई भूमि विक्रय के संबंध में संस्था के परिसमापक श्री एस.एल.बामनिया के द्वारा संस्था के रिकार्ड के आधार पर जांच की गई एवं जांच प्रतिवेदन के आधार पर 08 जनवरी 2023 को कुल दस व्यक्तियों-बगदीराम पिता नानुराम पूर्बिया, कैलाश पिता शिवलाल पूर्बिया, फकीरचंद पिता अमरा, बाबुलाल पिता रोडा, इंदरमल पिता वरदा पूर्बिया, नाथुलाल पिता धुरा, लक्ष्मण पिता दयाराम,त्रिभुवन पिता शंकरलाल, नंदबाई पिता किशन, विमलाबाई पति प्रकाशचंद के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उक्त एफआईआर में अन्य छः दोषियों व्यक्तियों का भी नाम परिसमापक के द्वारा दिया गया था। किन्तु संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा उन छःव्यक्तियों के द्वारा एफआईआर में शामिल नहीं किया गया था।
संस्था परिसमापक के द्वारा पुनः 9 जनवरी 2023 को उक्त प्रकरण में दोषी अन्य छःव्यक्ति नाथुलाल पिता केशरीमल, रमेशचन्द पिता शिवलाल, सुनिल पिता मांगीलाल, गोपाल पिता बाबुलाल, मनोहर पिता बाबुलाल, नितिन पिता राधेश्याम का भी नाम एफ.आई.आर में शामिल करने हेतु थाना प्रभारी को आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा उक्त छः व्यक्तियों का नाम भी पूर्व में 08.जनवरी 2023 को की गई एफआईआर में सम्मिलित किया गया है।
सहकारिता विभाग जिला नीमच के द्वारा संस्था के संबंध में म.प्र.सहकारी सोसायटी अधिनियम-1960 की धारा-60 के तहत जांच दल गठित किया जाकर, संस्था की विस्तृत जांच की जा रही है एवं सहकारिता विभाग के द्वारा संस्था में पूर्व में पदस्थ श्री एन.के.नान्देचा तात्कालिक परिसमापक एवं सहकारी निरीक्षक के विरूद्ध समयावधि में कार्यालय के निर्देशो के उपरांत भी वांछित कार्यवाही नही किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भी वरिष्ठालय को प्रेषित किया गया है।
================
वाहन किराये पर लेने हेतु निविदा आमंत्रित
नीमच 11 जनवरी 2023, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय नीमच में वाहन किराये पर लेने हेतु अनुबंध आधार तत्कालिक वित्तीय वर्ष के 2 माह के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इच्छुक वाहन स्वामी 17 जनवरी 2023, शाम 5 बजे तक शासकीय अवकाश दिवस छोडकर उपसंचालक कार्यालय नीमच में निविदा संबंधी जानकारी प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। प्राप्त निविदा 18 जनवरी 2023 को दोपहर 2 बजे निविदाकर्ताओं के समक्ष उपसंचालक कार्यालय नीमच में खोली जावेगी।
==================
जिले को एनीमिया मुक्त करने हेतु निरंतर प्रयास
नीमच 11 जनवरी 2023, जिले में एनीमिया कम करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसके तहत प्रत्येक मंगलवार को कक्षा एक से 8 के समस्त विद्यार्थियों को आयरन की गोली का सेवन विद्यालयों में कराया जा रहा है। साथ ही इसकी रिपोर्ट ली जाकर सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। गत मंगलवार को जिले की समस्त शालाओं में दर्ज 59247 तथा उपस्थित 46672 में से 46162 को गोली खिलाई गई। अनुपस्थित रहे बच्चों को बुधवार को गोली खिलाई गई। 6 माह में एक बार पेट में कीडे मारने की दवाई एल्बेन्डाजोल का वितरण भी विद्यार्थियों को किया जा रहा है। इस प्रकार शासन के निर्देश अनुसार जिले को एनीमिया मुक्त करने हेतु संयुक्त विभागीय प्रयास किये जा रहे है। इसमें हर शाला में मां की बगिया विकसित किये जाने के प्रयास किये गये है जिनमें लगने वाली सब्जियों से बच्चे परिचित हो सके और ताजा सब्जियों का सेवन करके अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सके।
==================
एसडीएम जावद श्रीमती गर्ग ने जावद उपजेल का किया निरीक्षण
नीमच 11 जनवरी 2023, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं दंडाधिकारी जावद श्रीमती शिवानी गर्ग ने बुधवार को उपजेल जावद का निरीक्षण किया। जेल निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती गर्ग ने जेल की भोजनशाला में खाने की गुणवत्ता का जायज़ा लिया और बंदियों से चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान सहायक अधीक्षक श्री सीएल परमार उपस्थित थे।
====================
फर्जी दस्तावेज तैयार कर दुकाने हड़पने का आरोप, एसपी को हुई शिकायत
नीमच। ग्वालटोली निवासी सुरेश माली ने नीमच निवासी मनीष गोयल पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर दुकाने हड़पने के आरोप लगाए है। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को की है।
पुलिस को दी शिकायत में सुरेश माली के आरोप है कि नीमच—महू रोड़ स्थित सर्वे नं. 2260/1 मिन—4 रकबा 0.008 की भूमि पर तीन पक्की दुकाने एवं उक्त दुकानो के उपर चार कमरो का पक्का निर्माण पीड़ित के स्व. पिता गोवर्धनलाल ने अपने जीवनकाल में करवाया था तथा बाद में पीड़ित की माता सल्लुबाई ने उक्त दुकान एवं मकान को पीड़ित की पत्नि राधाबाई के नाम विक्रय कर दिया था। जिसका नामांतरण एवं रजिस्ट्री आज भी राधाबाई के नाम पर दर्ज है। इसी बीच पीड़ित के भाई रामेश्वरलाल माली ने षड़यंत्र पूर्वक उक्त दुकान एवं मकान को फर्जी दस्तावेज तैयार कर मनीष गोयल को विक्रय कर दिया। जबकि पीड़ित की माता एवं उनकी पत्नि ने इकरारनामा पर कोई हस्ताक्षर नही किए। न ही मनीष गोयल से किसी प्रकार का काई लेन—देन किया। फर्जी दस्तावेजो के आधार पर पीड़ित के भाई ने उक्त दुकान एवं मकानो का विक्रय मनीष गोयल को कर दिया और इस संबंध में पीड़ित अपने परिजनो के साथ कई बार मनीष गोयल से बात करने भी पहुंचा, लेकिन उन्हे कोई संतोषजनक जवाब नही मिला। उल्टा पीड़ित को धमकाया कि तेरे भाई से उक्त भूमि की रजिस्ट्री करवा ली है, तुझसे जो हो वो करलेना और अगर ज्यादा करेगा तो पुलिस में झुठी रिपोर्ट करके अंदर करवा दुंगा।
पीड़ित ने उक्त धमकियो से परेशान होकर एवं उनके स्वामित्व और आधिपत्य की भुमि पर बेजा कब्जा करने वाले मनीष गोयल की शिकायत पुलिस अधीक्षक को करते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी भूमि से मनीष गोयल का बेजा कब्जा मुक्त करवाया जाए एवं पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।