मंदसौर में नाहरु भाई ने वाहनों पर तार लगा कर पतंग के मांझे से लोगों को बचाने का किया कार्य
================
मंदसौर । मंदसौर नगर के निरंतर समाज के लिए सेवा कार्य समाजसेवी नाहरू खान ने एक बार फिर आमजनता के लिए नवाचार करते हुए पतंग के मांझे से लोगों को बचाने के लिए कार्य किया ।
हालांकि यह प्रयास गुजरात जैसे प्रदेश में विख्यात है लेकिन मंदसौर में इसकी शुरुआत नाहरू भाई ने यातायात प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान मौजूदगी में कि है। इस दौरान मंदसौर में नाहरू भाई ने कई टू व्हीलर वाहनों में गुजरात की तर्ज पर एक तार लगवाया जिससे वाहन चलाने वाले को पतंग उड़ाने की डोर से घायल ना होना पड़े। नाहरू भाई ने टू व्हीलर वाहनों के लिए गोलाकार तार से एक सुरक्षात्मक उपाय निकाला है,जो हालांकि देश के गुजरात प्रदेश में ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब यह प्रयास मंदसौर में भी किया जा रहा है। स्टील के तार को यू शेप में इस तरह बनाया गया है कि टू व्हीलर से कोई भी पतंग की डोर टकराने पर सीधे वाहन चालक की गर्दन या चेहरे पर घाव नहीं दे पाएगी, क्योंकि उससे पहले ही डोर को वाहन पर लगे इस तरह के सुरक्षात्मक मेटल गार्ड टकराकर दूर हो जाएगा।