शामगढ पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दोरान बोलेरो वाहन से 150 लीटर जहरीली शराब के साथ पकड़े 06 कंजर

============================
Ø मध्यप्रदेश व राजस्थान ईनामी वान्टेड जानकीलाल कंजर शामगढ पुलिस की गिरफ्त मे
Ø जानकीलाल कंजर है थाना ताल जिला रतलाम का 25 हजार का ईनामी वान्टेड
Ø गोविन्द कंजर भी खतरनाक अपराधी होकर इसके द्वारा वर्ष 2014 मे थाना सीतामऊ क्षेत्र मे चोरी के वारदात के समय गांववालो पर फायरीग की गई थी गोविन्द कंजर भी है कई थानो का स्थाई वारण्टी
शामगढ़।मंदसौर जिले के पुलिस कप्तान श्री अनुराग सुजानिया द्वारा इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दृष्टिगत संदिग्धों की चेकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर व अअपु सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी शामगढ निरीक्षक कमलेश प्रजापति द्वारा गठित टीम द्वारा मेलखेडा रोड शांतिकुन्ज, हनुमान मंदिर के सामने आम रोड शामगढ पर वाहन चैकिंग के दोरान बोलेरो वाहन क्रमांक MP05CA4660 से 06 कजरो को 150 लीटर हाथ भट्टी कच्ची जहरीली शराब के साथ पकडने मे सफलता अर्जित की है। 09.01.2023 को वाहन चैकिंग के दोरान एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन शामगढ की ओर से आती दिखी जिसको रोकने के लिये फोर्स द्वारा हाथ देने पर उसका चालक वाहन को न रोकते हुऐ भगाने की कोशिश करने लगा परंतु स्टापर लगे होने के कारण वाहन को भगाने में सफल नही हो पाया जिसको फोर्स व पंचानों की मदद से रोका गया जो बोलेरो वाहन क्रमांक MP05CA4660 की तलाशी लेने पर बोलेरो वाहन मे 06 व्यक्ति मिले जो वाहन की तलाशी लेने पर 150 लीटर हाथ भट्टी कच्ची जहरीली शराब किमती 15000 रुपये जप्त की गई आरोपीयों के विरुद्द थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 34(2), 49(ए) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी जानकीलाल कंजर पर थाना ताल जिला रतलाम के अपराध क्रमांक 460/20 धारा 379 भादवि में 10 हजार रुपए, 461/20 धारा 379 भादवि में 10 हजार रुपए तथा 463/20 धारा 379 भादवि में 5 हजार रुपए का इनाम उद्घोषित है।
आरोपी -01 जानकीलाल पिता बचनिया जाति कंजर उम्र 25 साल निवासी ग्राम लाखाखेडी कंजर डेरा थाना गंगधार झालावाड़
02 प्रकाश पिता लच्छाराम उर्फ लक्ष्मीनारायण जाति कंजर उम्र 24 साल निवासी ग्राम लाखाखेडी कंजर डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड (राजस्थान),
03 सुरेश उर्फ नन्ना उर्फ नन्नू पिता तकतिया उर्फ तकतराम जाति कंजर उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुण्डला कंजर डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड (राजस्थान),
04 कंबूलाल पिता अमरसिह जाति कंजर उम्र 42 साल निवासी ग्राम अरनिया कंजर डेरा थाना नागेश्वर उन्हेल जिला झालावाड (राजस्थान),
05 रंगलाल पिता तख्तिया उर्फ तकतराम जाति कंजर उम्र 50 साल निवासी ग्राम मुण्डला कंजर डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड (राजस्थान)
06 गोविंद पिता रंगलाल जाति कंजर उम्र 22 साल निवासी ग्राम मुण्डला कंजर डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड
आरोपी जानकीलाल पिता बचनिया जाति कंजर उम्र 25 साल निवासी ग्राम लाखाखेडी कंजर डेरा थाना गंगधार झालावाड राजस्थान की आपराधिक पृष्ठभुमी-
थाना ताल जिला रतलाम – 40/14 धारा 379 भादवि, 55/14 धारा 379 भादवि, 68/14 धारा धारा 379 भादवि, 391/14 धारा 394,397 भादवि,340/18 धारा 307,386,34 भादवि, 204/19 धारा 49-ए आबकारी एक्ट, 70/20 धारा 49-ए आबकारी एक्ट, 460/20 धारा 379 भादवि, 461/20 धारा 379 भादवि, 463/20 धारा 379 भादवि, 537/21 धारा 49-ए आबकारी एक्ट, 25,27 आर्म्स एक्ट
थाना बडावदा जिला रतलाम- 242/19 धारा 379,307,511,34 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट, 266/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट
थाना नागदा जिला उज्जैन – 587/18 धारा 457,380 भादवि
थाना खाचरोद जिला उज्जैन – 370/18 धारा 379 भादवि थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान – 102/14 धारा 16/54 आबकारी एक्ट
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक कमलेश प्रजापति, उनि रितेश नागर, सउनि शारदा प्रसाद तिवारी, प्रआर 136 सुरेन्द्र चोधरी, प्रआर 582 दिलीप बघेल, आर. 110 रामकरण गुर्जर, आर 783 हीरालाल, आर 806 कारुलाल, आर 731 बनवारी, आर 299 कौशलेन्द्र सिहं , आर. 726 संजय , आर. 713 अनिल राठौर का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।