सांवलिया सेठ के दरबार में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन

================00===================
कथा के ज्ञानामृत रसपान में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़
लदुसा। मंदसौर जिले के समीपस्थ गांव लदुसा में विराजमान सांवलिया सेठ की पिछले वर्ष ही मंदिर नवनिर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा की गई थी और भव्य आयोजन भी किया गया था। श्री श्री 108 स्वामी श्री मणि महेश चैतन्य जी महाराज के सानिध्य में सफल आयोजन हुआ था जिसमें ग्रामीणों की जनभागीदारी एवं काफी उत्साह होने के चलते आयोजन ऐतिहासिक रहा।उसी उपलक्ष्य में इस वर्ष भी श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जो कि बंगरा कुआ बालाजी मंदिर प्रांगण में हो रहा है। सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत कथा का ज्ञान गंगा का प्रवाह कथा कथावाचक पंडित श्री मुकेश जी शास्त्री (बाबरेचा वाले ) के मुखारविंद से की जा रही है।
इसके साथ ही श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन भी होगा जिसके यज्ञाचार्य पं श्री व्यंकटेश शास्त्री रहेंगे। आयोजन की शुरुआत 7 जनवरी से हुई एवं समापन 13 जनवरी को होगा। समापन पर भगवान साँवलिया सेठ का नगर भ्रमण के साथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो कि महाआरती के साथ समापन किया जाएगा।