नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 10 जनवरी 2023 मंगलवार

=======================

गणतंत्र दिवस पूरी गरीमा एवं समारोह पूर्वक मनाया जायेगा-श्री अग्रवाल

कलेक्टर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

नीमच 10 जनवरी 2023,कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा,कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड की प्रस्तुति की जायगी। झांकीया निकाली जायेगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। मुख्य समारोह प्रातः9 बजे शा.बा.उ. मा.वि.क्रं.-2 के ग्राउंड पर होगा जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में पु‍लिस अधीक्षक श्री सूरजकुमार वर्मा, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, संयुक्त कलेक्टर श्री पीएल देवडा, डिप्टी कलेक्टर्स, सभी एसडीएम, जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया,कि जिला मुख्यालय पर गत वर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर,परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा तश। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान किया जावेगा। गणतंत्र दिवस की संध्या को लोकतंत्र का उत्स‍व भारत पर्व का आयोजन भी किया जावेगा। भारत पर्व में स्थांनीय लोक कलाकार, देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति देगें। गणतंत्र दिवस की परेड में पुलिस,बीएस के एफ, सीआरपीएफ होमगार्ड, वन आदि की प्लाटून भाग लेगी। परेड का पूर्वाभ्याभस 15 जनवरी 2023 से प्रारम्भ होगा और अंतिम पूर्वाभ्या्स 24 जनवरी 2023 को किया जावेगा।

नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डा वन्दन एंव राष्ट्रीय गान, आयोजन स्थल पर बेरिकेटिंग, मंच लाईट लाउडस्पी्कर, साफ-सफाई, जलपूर्ति एवं आवश्यक प्रबंध मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीमच द्वारा किए जायेंगे।

================

श्याम संकीर्तन 14 को

नीमच। संस्था श्याम सखा नीमच द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का श्याम संकीर्तन 4 का आयोजन 14 जनवरी 2023 शनिवार को रात्रि 7.15 बजे दशहरा मैदान नीमच पर किया जा रहा है, जिसमें श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन गायक अपने भावों से बाबा को रिझाएंगे।

उक्त जानकारी देते हुए श्याम सखा नीमच के पदाधिकारी ने बताया कि 14 जनवरी को आयोजित भव्य श्याम दरबार एवं श्याम संकीर्तन में सुप्रसिद्ध भजन गायक जयषंकर चौधरी, संजू शर्मा, शुभम-रूपम, रोहित शर्मा (जिम्मी) अपने भावों से बाबा को रिझाएंगे। इस अवसर पर कलकत्ता के कलाकारों द्वारा बाबा श्याम का अलौकिक एवं आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही पुष्प व इत्र की वर्षा होगी। अंचल के सभी श्रद्धालु भक्तगण आयोजन में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेवें।

====================

एडीएम ने की जनसुनवाई-80 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 10 जनवरी 2023, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट के नवीन कक्ष में जनसुनवाई करते हुए-80 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्‍यांए सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती आंकाक्षा करोठिया एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

जनसुनवाई में जीरन के आमिन शाह ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने, जोरावरपुरा के लालु बंजारा ने शामलाती भूमि के संबंध में परेशान वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नीमच सिटी की सुमित्राबाई पडोसी द्वारा भूमि को मुक्‍त करवाने, रामपुरा की पूजा व्‍यास ने कोरोना से पिता की मृत्‍यु हो जाने पर आर्थिक सहायता दिलवाने, गांधीनगर नीमच की सुरजबाई ने मकान का सामान हटाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं बिसलवासखुर्द के जगदीश ने आवासीय पट्टा व राशन कार्ड दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह चेनपुरा खदान की रेखाबाई बंजारा, जागोली तेलनखेडी के रमेशचन्‍द्र राठौर, सेमली चन्‍द्रावत के उदयराम लोहार, चल्‍दू के रामगोपाल टेलर, भोलाराम कम्‍पाउंड नीमच की सुनिता सुराह, कीरपुराकला के सुरेश भील, गिरदौडा के मदनलाल भील, बघाना की निर्मिला जाटव, बराडा के मुकेश कुमार, चचौर की शांतिबाई, विशन्‍या के राहुल बलाई, सांडिया की मांगीबाई खारोल, हिंगोरिया के अमरलाल,रतनगढ के राजेन्‍द्र प्रजापत, अरन्‍या मानगीर के मदनलाल नायक, नीमच के राकेश किलोरिया, भगवानपुरा की रचना चौहान, सायदा बी, नीमच के संजयगौड, जमुनियाकला के फकीरचंद गायरी, बरूखेडा के अमित, बांगरेड के मांगीलाल, नेवड के महेन्‍द्र मेघवाल एवं माधवगंज नीमच सिटी के राहुलमाली, शकिना, विजय आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई।

===================

विश्‍व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को

राज्य एवं संभागीय स्‍तरीय पुरूस्कार योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 10 जनवरी 2023, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार द्वारा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में राज्य एवं संभागीय स्‍तरीय पुरूस्कार योजना उपभोक्ता जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू की गई है। राज्य में प्रतिवर्ष विश्‍व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को आयोजित किया जाता हैं। जिसमें उपभोक्ता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन एवं व्यक्तियों को राज्य स्तरीय प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय पुरूस्कार एवं प्रशस्ति‍ पत्र क्रमश:एक लाख 11 हजार रूपये, 51 हजार रूपये एवं 25 हजार रूपये, संभागीय स्तरीय प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय पुरूस्कार मय प्रशस्ति पत्र क्रमश: 21 हजार रूपये, 11 हजार रूपये एवं 5 हजार रूपये का पुरस्‍कार प्रदाय किया जावेगा।

इसके लिए स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन ,व्‍यक्तियों द्वारा 1 जनवरी से 31 दिसम्‍बर 2022 के दौरान उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उपभोक्ता जागरूकता के संबंध में किए गए, कार्यों के आधार पर प्राप्त आवेदन पत्रों को राज्य स्तर पर भेजने के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों, संगठनों, से कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा जिला नीमच में संपर्क कर आवेदन निर्धारित प्रारूप ‘क’ को प्राप्त कर एवं उसे भरकर में13 जनवरी 2023 तक जमा करा सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी मो नं 9425973352, 8770382305, 9644632070, 7987663203 पर सम्पर्क कर प्राप्‍त की जा सकती हैं।

===============

पीएम स्‍वनिधि योजना से रेखा माली को मिला सहारा

स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित कर आत्‍मनिर्भर हुई रेखा

नीमच 10 जनवरी 2023, प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना का लाभ लेकर नीमच रावणरूण्‍डी निवासी रेखा माली ने अपने घर पर ही स्‍वयं का रेडिमेट वस्त्र सिलाई कार्य का सफल संचालन कर रही है और घर से विक्रेताओं को सेवाएं कर रही है। अब वह आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। पीएम स्‍वनिधि योजना ने रेखा को स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित करने में बड़ी मदद की है। रेखा के पति धनराज माली मंडी में सब्‍जी का व्‍यवसाय करते है।

रेखा माली अपने छोटे रेडीमेंट व्‍यवसाय को आगे बढाना चाहती है। इस योजना के तहत रेखा ने 10 हजार रूपये का ऋण बैंक आफ इंडिया भगवानपुरा नीमच से लिया और अपने रेडीमेड व सिलाई के व्‍यवसाय को आगे बढाया, इससे उसकी आमदनी में भी वृद्धि हुई है। अब वह अपने व्‍यवसाय व घर परिवार का अच्‍छे से संचालन कर रही है। उसने 10 हजार रूपये का ऋण जमा करा दिया है। रेखा ने पी.एम.स्‍वनिधि योजना से मिले लाभ के लिए प्रधानमंत्री जी व मुख्‍यमंत्री जी को धन्‍यवाद दिया है।

===============

पीएम स्‍वनिधि योजना से रोहित को मिला संबल

स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित कर आत्‍मनिर्भर हुए रोहित

नीमच 10 जनवरी 2023, पीएम स्‍वनिधि योजना का लाभ लेकर रिटार्यड कालोनी बचाना नीमच निवासी रोहित पिता ग्‍यारसीलाल अहीर ग्रेजुएट होकर पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत एक लाख 60 हजार रूपये का ऋण इण्डियन ओवरजीज बैंक से प्राप्‍त कर अपना स्‍वयं की रेडीमेड गारमेंटस की दुकान सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है। पी.जी.कॉलेज रोड़ नीमच पर रोहित, रेडीमेड गारमेंटस दुकान का संचालन कर प्रत्‍येक माह 20 से 25 हजार रूपये की आय प्राप्‍त कर रहा है। रोहित बैंक ऋण की किश्‍त भी समय पर जमा करवा रहा है। रोहित का कहना है कि पीएम स्‍व निधि योजना से उसे बहुत सहायता मिली है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री जी व मुख्‍यमंत्री जी को धन्‍यवाद देते हुए आभार व्‍यक्‍त कर रहा है।

==================

समाधान एक दिवस के तहत कोमल को शीघ्र मिला निवासी प्रमाण पत्र

नीमच 10 जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम नेवड़ निवासी कोमल पिता सुरेशचन्‍द्र सोलंकी को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से मंगलवार को मात्र आधे घन्‍टे में ही निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश हुई। कोमल ने मंगलवार को सुबह 12 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में मूल निवासी का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया और उसे उसी दिन 12.30 बजे मूल निवासी का प्रमाण पत्र मिल गया। तत्त्काल निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। इस पर वह कहने लगी, कि सरकारी काम अब इतनी जल्‍दी आसानी से हो रहे है।

=====================

समाधान एक दिवस-जयदीप को मिला निवासी प्रमाण पत्र

नीमच 10 जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। खड़ावदा निवासी जयदीप पिता मदनसिह राठोड़ को लोकसेवा केंद्र नीमच से मंगलवार को आधे घन्‍टे में ही निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। जयदीप ने मंगलवार को प्रात:11 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया और उसे उसी दिन 11.30 बजे मूल निवासी प्रमाण पत्र मिल गया। आधे घन्‍टे में ही निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने वह काफी खुश है।

=====================

नीमच मित्र मंडल की दरिद्र नारायण सेवा 15 को

नीमच। मकर सक्रांति के उपलक्ष में दिनांक 15 जनवरी 2023 रविवार को नीमच मित्र मंडल एवं टैगोर मार्ग व्यवसायियों( होम इंप्रेशन से कन्हैयालाल रामनिवास तक) द्वारा द्वारा दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन रखा गया है जिसमें दरिद्रनारायण, असहाय गरीबजनों को शुद्ध देसी घी से निर्मित स्वादिष्ट भोजन अपने हाथों से मित्र मंडल के सभी सदस्यों द्वारा परोसा जाएगा।

नीमच मित्र मंडल के अध्यक्ष विमल जैन सरावगी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व की भांति सभी की सहभागिता एवं सहयोग से 40 के सामने गोविंदम संस्थान के पास पीपल वृक्ष के नीचे 15 जनवरी 2023 रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक दरिद्रनारायण को स्वादिष्ट भोजन करवाया जाएगा।

मित्र मण्डल के सुरेंद्र सेठी, पारस जैन (कोलकाता वाले) राजेंद्र अग्रवाल, महेश गोयल,पंकज परीक (गोविंदम) महावीर शर्मा पंकज गोयल कमल गर्ग (रूपाली) मंत्री, डॉक्टर पृथ्वी सिंह वर्मा, पारस कोठीफोडा, महेश गर्ग (dp), नरेंद्र मंगल गिरधारी लाल गोयल, प्रशांत चौरसिया सुनील गोयल (वृंदावन), सत्तू बिंदल निलियावाला, संजय जैन(गुड्डू सेठ ), एड. सुनील पटेल, गौरव चोपड़ा, संजय शर्मा , मुन्ना चौरसिया, सुनील भसीन पिंडी, पुखराज गुप्ता, रवि महेश्वरी, कमल गर्ग, शरद जैन,पवन परीक, ललित अग्रवाल, सीताराम सैनी, सुशील गोयल चावल वाला, अशोक जिंदल,अच्कु, विनीत पाटनी, मुकेश बंसल ,सुबोध भंसाली, आशीष जिंदल, सौरभ सिंहल संतोष लड्ढा, सुनील खंडेलवाल,अशोक बागड़ी, भरत कोठारी, अरविंद जयसवाल, संजय गोयल, सलभ बम्ब,डॉ अनिल गोयल जनरल सुरेंद्र सोनी, राजेश जैन (सुपर मेन )लाभचंद पोरवाल, लालू सैनी, अजित बड़जातिया, लाल भाई (सेल वाले) ने नीमच के समाजसेवी एवं धार्मिकजनों से आयोजन में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}