मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 10 जनवरी 2023 मंगलवार

=================

विश्व हिन्दी दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर में 10 जनवरी 2023 को विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में भूमण्डलीकरण एवं हिन्दी विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शा. कन्या महाविद्यालय, मन्दसौर की प्राध्यापक डॉ. उमा गगरानी उपस्थित थी।

डॉ. उमा गगरानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में हिन्दी विश्व स्तर पर बोली एवं समझी जाती है। भूमण्डलीकरण के कारण हिन्दी की महत्ता और बढ़ गई है। बाजारवाद में कम्पनियां अपने उत्पाद का विज्ञापन उस भाषा में करना चाहती है जिसको अधिक लोग जानते एवं समझते है। हिन्दी इसके लिए उपयुक्त है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने हिन्दी की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. जे.एल. आर्य ने विषय प्रवर्तन करते हुए बताया कि हिन्दी भाषा का मानकीकरण रूप तकनीकी शिक्षा के अध्यापन में सहयोगी होते हुए हिन्दी की व्यापक उपयोगिता सिद्ध कर रहा है।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. ज्योति डोसी ने किया व अंत में आभार डॉ. सीमा जैन ने माना। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.के. सोहोनी, डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, डॉ. दशरथ आर्य, डॉ. अनिल कुमार आर्य, डॉ. संतोष मालवीय, प्रो. सोहन यादव सहित विद्यार्थी उपस्थित थें।

===============

स्व. लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू ट्रस्ट करेंगा देवास में एलईडी प्रदान

मंदसौर। राश्ट्रीय संत उपाध्याय प्रवर डाॅ गौतममुनिजी मसा की प्रेरणा से स्व. लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू ट्रस्ट ने प्रदेष की सभी जेलों मे ंएलईडी टीवी लगाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प के तहत मंदसौर, नीमच, रतलाम, जावरा सहित अन्य जेलों में टेस्ला कंपनी की एलईडी टीवी प्रदान की जा चुकी है। इसी क्रम में इस आज देवास जेल में टेस्ला कंपनी की एलईडी प्रदान की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि आज एक कार्यक्रम में एलईडी टीवी देवास जेल को प्रदान की जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जेल महानिरीक्षक अरविंद कुमार और विषिश्ठ अतिथि के रूप में प्रवीण खारिवाल एवं ललित छल्लाणी उपस्थित रहेगे।

आपको बता दे कि जेल में एलईडी लगाने का मकसद कैदियों की मनोस्थिति को सुधारना है। सुधारात्मक कानून व्यवस्था के तहत कैथ्दयों की मनोस्थिति सुधारने के लिए प्रदेषभर की जेलों में एलईडी लगाई जा रही है। जिसमें संतो ंके प्रववचन होगे। विभिन्न धार्मिक चैनल के माध्यम से कैैदियों को संतवाणी सुनने को मिलेगी।

===========…….

किसान संजय के परिवार के लिए आचार्य विद्यासागर योजना लेकर आई खुशहाली, पशुपालन से कमा रहे महीनों के हजारों रुपए

  मंदसौर । सरकार की किसान कल्याण योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के साथ-साथ जिलों के किसान भी योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। इसी तरह का लाभ उठाया है मल्हारगढ़ के किसान श्री संजय कुमार मोड़ ने। किसान संजय के परिवार के लिए पशुपालन विभाग की योजना आचार्य विद्यासागर योजना खुशहाली लेकर आई है। उनके घर में सभी लोग बहुत खुश हैं। ये किसान पशुपालन के द्वारा प्रतिदिन दूध का उत्पादन करते हैं। जिससे इनको महीनों में हजारों रुपयों की आय प्राप्त हो जाती है।

किसान संजय बताते हैं कि उनको पशु चिकित्सालय डॉ बोहरा के माध्यम से आचार्य विद्यासागर योजना के बारे में जानकारी मिली। योजना के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही इन्होंने पशु पालन का व्यवसाय करने के लिए लोन लिया। लोन के माध्यम से इनको 3 लाख 92 हजार आगामी 5 वर्ष के लिए मिले। लेकिन इनका पशुपालन का व्यवसाय इतना अच्छा चला कि उन्होंने 3 वर्ष में ही लोन के सारे पैसे जमा कर दिए। यह कहते हैं कि उन्होंने लोन से जो पैसे मिले उनसे 5 जर्सी गाय ली। इनकी एक गाय सुबह और शाम दोनो समय मिलाकर लगभग 15 लीटर दूध देती है। पशुपालन के द्वारा इनके परिवार को रोजगार मिला। परिवार को कहीं और रोजगार के लिए जाने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही इनके पास 10 बीघा जमीन है। जहां पर जैविक खाद भी पशुपालन के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जाती है। अब इन्हें रासायनिक खाद लेने की भी आवश्यकता नहीं है। यह कहते हैं कि सभी किसान भाइयों को सरकार की इस तरह की किसान कल्याण योजनाओं का लाभ हर किसान को उठाना चाहिए तथा अपनी तरक्की की राह को और आसान बनाना चाहिए। शासन की योजनाओं का लाभ मिलने से वे बहुत खुश हैं तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।

===================

सीतामऊ नायब तहसीलदार को अस्‍थाई रूप से मल्‍हारगढ़ में किया पदस्‍थ

मंदसौर ।कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह द्वारा आदेशित किया गया कि प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से श्री वैभव जैन, नायब तहसीलदार सीतामऊ को आगामी आदेश तक अस्‍थाई रूप से नायब तहसीलदार मल्‍हारगढ़ पदस्‍थ किया गया है। श्री जैन का वेतन आहरण कलेक्‍टर कार्यालय में रिक्‍त नायब तहसीलदार के पद से किया जावेगा।

=====================

13 जनवरी को ग्राम चौपाल का आयोजन ढाबला माधोसिंह में 

मंदसौर । अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह की अध्‍यक्षता में ग्राम ढ़ाबला माधोसिंह में ग्राम चौपाल आयोजित की गई है। कलेक्‍टर श्री सिंह द्वारा समस्‍त विभागों की ग्राम स्‍तर पर योजनाओं के क्रियान्‍वयन की समीक्षा की जावेगी एवं हितग्राहियों तथा ग्रामवासियों से चर्चा की जावेगी। जिले के सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ग्राम ढ़ाबला माधोसिंह में उपस्थित रहें।

================

विकासखण्‍ड स्‍तरीय रोजगार मेला 16 से 20 जनवरी तक 

मंदसौर । जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्‍यम ने बताया कि दीनदयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जिले के बेरोजगार यूवाओं को रोजगार से जोड़ने के उदेश्‍य से जिला एवं विकासखण्‍ड स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिले में विकासखण्‍ड स्‍तरीय रोजगार मेला 16 जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा। यह मेला जनपद पंचायत परिसर में आयोजित होगा। रोजगार मेला मल्‍हारगढ में 16 जनवरी, सीतामऊ में 17 जनवरी, गरोठ में 18 जनवरी, भानपुरा में 19 जनवरी एवं मंदसौर में 20 जनवरी 2023 को आयोजित होगा।

========================

वित्तीय साक्षरता केंद्र सीतामऊ एवं गरोठ में प्रारम्भ

मंदसौर । भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित केंद्र का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनोज सिन्हा द्वारा किया गया गया। भारतीय रिजर्व बैंक, डिपॉजिटर्स एजुकेशन एवं अवेयरनेस फंड स्कीम 2014, के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के मुताबिक भारतवर्ष में 2017 से मनीवाइस वित्तीय साक्षरता केंद्रों की स्थापना की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में स्वाधार फिनएक्सेस संस्था जो कि वित्तीय साक्षरता पर 17 वर्षों से अलग-अलग प्रदेशों, जिलों व ब्लॉक में अग्रणी कार्य कर रही है। स्वाधार संस्था के बिहार, झारखंड एवं मध्यप्रदेश में 146 वित्तिय साक्षरता केंद्र है। मध्यप्रदेश में इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए और 8 नए केंद्रों की शुरुआत 2023 से की जा रही है। अब संस्था के तीन राज्यों में कुल 154 केंद्र कार्यरत हैं । इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जा-जाकर ग्रामीणों को वित्तीय साक्षर किया जाता है। साथ ही साथ उन्हें बैंकों से जोडकर बैंकिंग व्यवहार, सरकारी योजनाओं, डिजिटल बैंकिंग, शिकायत निवारण एवं फ्रॉड से बचाव के उपायों पर जागरूक किया जाता है। मंदसौर जिले में भी सीतामऊ तथा गरोठ में दो वित्तीय साक्षरता केंद्र स्थापित किये गए हैं। कार्यक्रम में मेनेजर रूरल डेवलपमेंट त्रिलोक सांखला  एल डी एम श्री राधेश्याम इंडेरीया एवं साथ ही बैंक मेनेजर विकास धाकर मौजूद रहे।

================…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}