12 को जिला गुर्जर समाज देगा ज्ञापन

===================.====
मंदसौर।विगत दिनों भोपाल में हुए करणी सेना के कार्यक्रम में महिपाल सिंह मकराना ने गुर्जर समाज कों लेकर विवादित टिप्पणी की, जिसे लेकर देशभर के समस्त गुर्जर समाज में रोष व्याप्त है। इसी बात को लेकर आज मंदसौर जिला गुर्जर समाज द्वारा एक आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें तय किया गया की कल 12 जनवरी,गुरुवार को दोपहर 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
जिसमे महिपाल सिंह मकराना के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए।सभी समाजजन गांधी चौराहे विश्वपति शिवालय एकत्रित होंगे और वहा से पुलिस कंट्रोल रूम पहुचेंगे।
इस अवसर पर जिले भर से गुर्जर समाज कें सरदार उपस्थित रहे। उक्त जानकारी दीपक सिंह गुर्जर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।