अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई शराब दुकान में गंदगी फैलाने पर 5 हजार का जुर्माना

अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई शराब दुकान में गंदगी फैलाने पर 5 हजार का जुर्माना
मध्य प्रदेश के रीवा शहर में बढ़ते अतिक्रमण और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई हो रही है।निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार में नगर निगम के अतिक्रमण एवं स्वच्छता अमले ने 14 फरवरी को विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया।अभियान के तहत विश्वविद्यालय थाना से बायपास तक रोड पटरी के दोनों ओर के अतिक्रमण को हटाया गया।सड़क किनारे अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी बनाकर किए गए कब्जों को हटाने की कार्रवाई की गई। निगम आयुक्त डॉ सोनवणे ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया,तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।पीटीएस के पास शराब दुकान में गंदगी फैलाने पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया।इसके अलावा,अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग और बैनर भी हटाए गए हैं।ढेकहा तिराहा से एजी कॉलेज मोड़ तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई।इस दौरान निगम अधिकारी मुरारी कुमार,अतिक्रमण प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक अतिक्रमण सहायक सहित नगर निगम का पूरा अमला मौजूद रहा।