रतलामअपराधमध्यप्रदेश
खाद लूट कांड में फरार आरोपी विधायक आखिरकार 2 माह बाद न्यायालय में हुए सरेंडर

=================
आलोट ।10 नवंबर को स्टेशन रोड स्थित शासकीयवेयर हाउस गोदाम पर खाद लूट कांड में आरोपी बनाए गए विधायक मनोज चावला दो महाशय पुलिस की लुका छुपी का खेल खेलते हुए आखिरकार इंदौर विशेष न्यायालय में न्यायाधीश अरविंद सिंह गुर्जर के समक्ष सोमवार को पेश हुए इंदौर न्यायाधीश द्वारा उन्हें जेल भेज दिया गया। उधर थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि विधायक के पेश होने की जानकारी मिली है न्यायालय से पीआर मांगा जाएगा