आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ सभी हितग्राहियों मिले,कर्तव्य पथ पर जन-सेवा में लगे नपं सभापति श्री सोनगरा

===================
सीतामऊ- नगर के वार्ड क्रमांक 6 क्षेत्र में नगर परिषद युवा सभापति वार्ड पार्षद विवेक सोनगरा ने रविवार को दिनभर सक्रिय रहकर,आंगनवाड़ी केंद्र पर स्वयं उपस्थित होकर, आयुष्मान योजना से शेष वंचित परिवारों से घर घर सम्पर्क कर, सूची अवलोकन कर व फोन लगाकर नागरिको को आगनवाड़ी केंद पर आने हेतु ,व भारत सरकार की संजीवनी बूटी, योजनाओ अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाये, स्वास्थ्य जीवन सुरक्षा उद्देश्यों की जनलाभ प्राप्ति हो सके,एवं वार्ड क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान, युवावर्ग, वरिष्ठजनों, नागरिको की विभिन्न समस्याओं को सुना, व उन कार्यो के अतिशिघ्र समाधान हेतु सम्बधित अधिकारियो को अवगत कराया, इस अवसर पर, आगनवाड़ी वार्ड 6 कार्यकर्ता रीना ग्वाला, स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता रेणुका चौहान, नगर परिषद कर्मचारी कमल गोयल, कंप्यूटर ऑपरेटर चावड़ा वार्ड क्षेत्र के माताएं, बहने, वरिष्ठजन गणेश टांकवाल, लक्ष्मीनारायण कारा ,प्रभुलाल माली, सुरेश ग्वाला, लक्ष्मण राठौर, मनोज माली, अर्जुन कल्याणे, प्रकाश खिंची, सुरेश प्रजापत,रोहित गुप्ता, राहुल राठौर, अनिल गोड़, राजेश धानक, देवीलाल राठौर, अनूप मलिक, व युवा साथीगण उपस्थित रहे।