मल्हारगढ़मंदसौर जिला

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मल्हारगढ़ का 30 वां वार्षिक उत्सव सम्पन्न

================0000==================

विद्यालय के भैय्या-बहनों ने राष्ट्रीय व भारतीय संस्कृति से ओत प्रोत रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियां दी

मल्हारगढ़। नगर सरस्वती विद्या मंदिर का 30 वां वार्षिक उत्सव विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम मां ज्ञान के देवी सरस्वती जी प्रणव अक्षर ओम भारत में भारत के भाग्य विधाता भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनके चित्रो पर माल्यार्पण करते हुए मां ज्ञान के देवी सरस्वती जी की आराधना कर कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाया इस शुभ अवसर पर अतिथि परिचय विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री दिनेश प्रजापति जो कि पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दायित्व का निर्वहन करनेवाले के द्वारा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्री दिलीप चावड़ा एवं विद्यालय के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक श्री ओम प्रकाश बटवाल का स्वागत श्री दिनेश परिहार पूर्व छात्र पूर्व आचार्य वर्तमान में विद्यालय के व्यवस्थापक सह व्यवस्थापक श्री अंतिम तवंर श्रीमती शर्मिला जी- प्रकाश कच्छावा नगर पंचायत अध्यक्षा का स्वागत समिति सदस्य श्रीमती देवकन्या शर्मा- नितिन शर्मा व विद्यालय के वरिष्ठ दीदी श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। तत्पश्चात मां ज्ञान की देवी सरस्वती की वंदना गणेश वंदना के साथ भैय्या-बहनों ने राष्ट्रीय व भारतीय संस्कृति से ओत प्रोत रिकार्ड एक्शन, गीतों, लघु नाटक, प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग माध्यमिक विभाग हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विभाग के 600 भैया बहनों ने भाग लिया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया भैया बहनों के द्वारा आकर्षक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। पूरे समय विद्यालय प्रांगण पूरा भरा रहा और अभिभावक बंधु भागने ने नगर के वरिष्ठ समाज जनों ने अतिथियों ने पूरे समय इस कार्यक्रम का पूरा पूरा आनंद लिया और कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम में नगर से पधारे हुए विद्वान बुद्धिमान श्रेष्ठ जनों शिक्षाविदों ने समस्त भैया बहनों का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर श्री दिलीप चावड़ा (जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंदसोर),मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन थे,इस अवसर पर श्रीमती शर्मिला- प्रकाश कछावा(अध्यक्ष नगर परिषद मल्हारगढ) विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन थी जबकि समारोह की अध्यक्षता श्री ओमप्रकाश बटवाल समिति अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संचालक की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक श्री राजपालसिंह सिसोदिया व आचार्य श्री नीलेश पाटीदार ने किया व आभार प्राचार्य श्री कैलाश चंद्र जायसवाल ने माना।

इस अवसर पर पर विद्यालय के संरक्षक सदस्य आरोग्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ विष्णु सेन कच्छावा कोषाध्यक्ष बगदीराम गुप्ता पूर्व अध्यक्ष वरदीचंद टेलर पूर्व व्यवस्थापक अनिल पोरवाल मदन लाल माली वर्धमान जैन विभाग विभाग समन्वयक श्री महादेव यादव श्री भेरूलाल चौधरी मोहनलाल बाफना ,विद्यालय के अभिभावक बंधु- भगिनी और दर्शक के रूप में नगर से व बाहर से पधारे हुए लगभग 1000 की संख्या में माताओं बहनों की उपस्थिति में विद्यालय का सांस्कृतिक रंगमंच वार्षिक उत्सव वात्सल्य संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार सेवक सेविकाऐ चालक परिचालक विद्यालय के पूर्व छात्र एवं विद्यालय के शुभचिंतकों ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कार्यक्रम के समापन पर भैया बहनों की प्रस्तुति पर समाज जनों के द्वारा उत्साहवर्धन के रूप में 11000 रुपए की राशि पारितोषिक के रूप में प्राप्त हुई विद्यालय व समिति परिवार सभी उत्साहवर्धन करने वाले आशीर्वाद दाताओं का आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय में पारितोषिक व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है उसे सफल बनाने के लिए सभी से आमंत्रण स्वीकार करने हेतु निवेदन किया गया । उपरोक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख आचार्य श्री जी कोहली धीरज गहलोत व दिनेश रतनावत के द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}