सुवासरा नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एव पार्षद गणों द्वारा नगर परिषद के कर्मचारियों एव सफाई कर्मियों को किए स्वेटर वितरित

************************
सुवासरा ।नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने सुवासरा नगर परिषद में दिनांक 6 जनवरी वार बुधवार को सुवासरा नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता बाई डॉक्टर बालाराम परिहार एवं सुवासरा नगर परिषद की नापा उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सुनील मादलिया एवं नप के समस्त पार्षद गण एवं पार्षद प्रतिनिधियों एवं सभापतियों के द्वारा सुवासारा नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए जिसमें गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले पार्षद प्रेमसिंह सुवासरा गांव श्रीमती कंकू बाई सत्यनारायण देवडा श्रीमती निशा महेश धनोतिया श्रीमती सकीना खादीर मुन्सी श्री महेश मादलिया श्री रोडुलाल दायमा श्रीमती मेघा भाई जगदीश राठौर श्री वीरेंद्र कुमार जैन श्री राकेश सोनी श्रीमती रेनू देवी प्रकाश नानू जयसवाल श्री मुबारक मंसूरी श्रीमती उषा पृथ्वीराज वर्मा श्रीमती श्यामू भाई रामसिंह मेहर उपस्थित थे वहीं इस हल्की गुलाबी ठंड में सभी को उनि स्वेटर वितरित किए गए वही समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।