मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 07 जनवरी 2023

बेतूल में मासूम बालिका के दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता को फांसी की सजा हो
महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन कर दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन
मन्दसौर। प्रदेश के बैतूल में मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को सजा देने तथा प्रदेश में आये दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जिला महिला कांग्रेस ने गांधी चौराहा पर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार मुकेश सोनी को दिया तथा ज्ञापन में बेतूल की घटना के आरोपी भाजपा नेता को फांसी की सजा देने की मांग की।
महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुसुम विश्वकर्मा ने कहा कि बैतूल के आजाद वार्ड में सत्ता पक्ष के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन रमेश गुलहाने द्वारा एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है, ऐसी स्थिति में सत्ता पक्ष के इस पूर्व एल्डरमैन को गिरफ्तार करके फांसी की सजा दी जाए। जहां एक और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है वहीं भाजपा के नेता ही छोटी बच्ची को अपनी हैवानियत का शिकार बना रहे हैं। भाजपा सरकार केवल दिखावे के नाम पर महिला सशक्तिकरण का नारा लगाते हैं और दूसरी और महिलाओं को ही अपना शिकार बनाते हैं।
प्रवक्ता सोनिया जैन ने कहा कि भाजपा सरकार अपने कार्यकर्ताओं के गलत कार्यों को छुपाने का कार्य कर रही है। सत्ता की मद में भाजपा से जुड़े लोग अपराध करने से नहीं चूक रहे है। जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा।
ज्ञापन में जिला महिला कांग्रेस ने मांग की कि दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता पूर्व एल्डरमैन रमेश गुलहाने को फांसी की सजा दी जाए एवं पीड़ित बच्ची के साथ उचित न्याय किया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रफत पयामी, इष्टा भाचावत, रेखा बघेरवाल, लक्ष्मी रैकवार, रुखसार गौरी, अनिता खोखर, कमरूनिषा, कोशल्या देवड़ा, प्रवीण मांगरिया, अजा विभाग जिलाध्यक्ष संदीप सलोद, सेवादल अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुनील बसेर, प्रवक्ता सुरेश भाटी, वाहिद जैदी, शैलेंद्र बघेरवाल, शैलेंद्र गोस्वामी, कमलेश जैन, अजय सोनी, राधेश्याम दमामी उपस्थित थे।
=====================
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राध्यापकों को मिला विश्वविद्यालय के अध्ययन मंडल में स्थान
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो दशरथ आर्य, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ के आर सूर्यवंशी एवम हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जे एल आर्य को विक्रम विश्वविद्यालय के अध्ययन मंडल में स्थान मिला है। प्रो दशरथ आर्य , विश्वविद्यालय के अध्ययन मंडल में अध्यक्ष के रूप में मनोनीत हुए हैं जबकि डॉ जे एल आर्य को हिंदी एवं डॉ सूर्यवंशी संस्कृत विषय के अध्ययन मंडल में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है विश्वविद्यालय से जारी एक आदेश अनुसार इन तीनों प्राध्यापकों को विश्वविद्यालय के अध्ययन मंडल में विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई है उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एलएन शर्मा एवं सभी प्राध्यापकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
=========================
संजय गांधी उद्यान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह प्रसंग को श्रवण का भाव विभोर हुए धर्मालुजन, विधायक श्री सिसौदिया ने भागवत पौथी की आरती की
मन्दसौर। शनिवार को श्री सुयश रामायण मण्डल जनता कॉलोनी के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण रूकमणी के विवाह को प्रसंग श्रवण करवाया गया। व्यासपीठ पर विराजित होकर वृन्दावन की सुश्री दीपज्योतिजी ने प्रसंग के उपरांत के उपरांत श्री सुयश रामायण मण्डल की बालिकाओं ने श्री कृष्ण व रूकमणी का रूप बनाकर विवाह प्रसंग की सार्थकता प्रकट की। कथा में मुख्य यजमान की भूमिका का निर्वहन करने वाले बाबूलाल नीमा परिवार ने कन्यादान किया। नीमा परिवार व सुयश रामायण मण्डल के सदस्यों ने कृष्ण रूकमणी विवाह के प्रसंग पर खूब नृत्य किया तथा अपने प्रसन्नचित्त भावों की अभिव्यक्ति की।
सुश्री दीपज्योतिजी ने भागवत कथा के षष्टम दिवस शनिवार को कृष्ण के द्वारा मथुरा नरेश कंस का वध, गोपियों संग रासलीला, राधा-कृष्ण प्रसंग एवं श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह के प्रसं को श्रवण कराया। आपने भागवत कथा में कहा कि रूकमणी विदर्भ प्रदेश की राजकुमारी थी जो मन ही मन कृष्ण से प्रेम करती थी लेकिन उसका भाई रूकमी कृष्ण को शत्रुता के भाव से देखता ज्ञिा। वह अपनी बहन रूकमणी का विवाह शिशुपाल से करना चाहता था। रूकमणी की मर्जी के बगैर रूकमी ने उसका विवाह तय कर दिया तब रूकमणी ने कृष्ण को पत्र लिखकर कृष्ण से ही विवाह करने की इच्छा जताई। कृष्ण ने विवाह के पूर्व रूकमणी का हरण कर उनसे विवाह किया। यह कथा भागवत में श्री कृष्ण-रूकमणी विवाह के नाम से जानी जाती है।
कंस का वध कर मथुरावासियों की पीड़ा दूर की- सुश्री दीप ज्योतिजी ने कहा कि श्रीकृष्ण व बलराम जब किशोरवस्था में थे तब मथुरा नरेश कंस ने उनका वध करने की इच्छा से मथुरा बुलाया। वह व्यायामशाला के द्वंद के माध्यम से दोनों को मारना चाहता था लकिन कृष्ण ने कंश का वध करके पूर मथुरावासियों को उसके अत्याचारो से मुक्ति दिलाईं कृष्ण ने कंस के पिता उग्रसेन तथा माता देवकी-वासुदेव को मथुरा के कारागृह से मुक्त कराकर पूरे आर्यावृत्त में धर्म की नई स्थापना की।
विधायक श्री सिसौदिया ने पोथी पूजन किया-  शनिवार को भागवत कथा समापन पर मंदसौर विधायक यशपालसिह सिसौदिया ने भागवत पौथी की आरती की। उन्होनंे इस मौके पर धर्मालुजनों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री सुयश रामायण मण्डल 19 वर्षों से जनवरी माह में भ्ज्ञागवत कथा या राम कथा का अदभूत आयोजन कर रहा है। मुझे आज अपने जन्मदिन पर भागवत कथा श्रवण करने व पौथी पूजन का जो अवसर मिला है उसके लिये मैं सुयश रामायण मण्डल को धन्यवाद देता हूॅ।
इन्होनंे भी किया पोथी पूजन- शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, पंछी बचाओ अभियान के दिनेश जोशी, संजय नीमा, रेखा सोनी, ने भी पोथी पूजन किया। पंछी बचाओ अभियान समिति की ओर से सुश्री दीपज्योतिजी को शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
===================================
जिले के स्काउट्स/गाइड्स ने एडवेंचर के साथ 14 किमी पैदल हाईक में अपनी श्रेष्ठता साबित की
मन्दसौर। भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्काउट गाइड शिविर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं अपने अपने हुनर का प्रदर्शन कर रही है। इसी के तहत मध्य प्रदेश की टीम में मंदसौर जिले की 11 गाइड्स भी भाग ले रही है।
भारत स्काउट गाइड का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो प्रति 4 वर्ष भारत आयोजित होता है। इस 1 सप्ताह की जंबूरी में लगभग 5 दिन तक एडवेंचर गेम्स होते हैं, इनमें लगभग कुल 27 एडवेंचर गेम्स हैं जिसमें से कम से कम 15 गेम्स में भाग लेकर पास होना जरूरी होता है। किंतु मंदसौर जिले की सभी गाइड्स में पहले दिन ही लगभग 18 से 24 तक एडवेंचर में उत्तीर्ण होकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वे कहीं से किसी से कम नहीं है।
यह है प्रमुख एडवेंचर गेम- लेदर ब्रिज क्रॉसिंग, बैलेंस इन  टायर क्रासिंग, कमांडो ब्रिज क्रॉसिंग, आर्टिफिशियल रॉक रॉक वाल क्लाइमिंगटायर वॉल, मंकी क्रेलिग, बैलेंस इन  मंकी ब्रिज टावर क्लाइमिंग, टायर जंप, होरिजेंटल क्रॉसिंग, हैंगिंग टायर, बंबू वॉल क्रॉसिंग, रशियन वाल क्लाइमिंग, बैलेंस इन ऑन बोर्ड, हॉट एयर बैलून, रोप क्लाइंबिंग, स्काई साइकिलिंग, वाटर एक्टिविटी, रोलिंग हॉप्स, बास्केटबॉल, फीडिंग बॉल, फन एंड फेयर, टारगेट ऑब्जेक्टिव टचिंग पॉइंट, हॉर्स राइडिंग, एयर गन ,काईट फ्लाइंग आदि में जिले की गाइड्स ने दमदारी से प्रदर्शन किया।
ये गाइड्स ले रही भाग- ज्योति आंजना-24, अंजली धनगर-22, पूजा धनगर-22, शिवम विश्वकर्मा -24, कृष्णा आंजना – 21, शानू सेन  – 19, कृष्णा सेन-20, अंजली सेन-18, कुसुम पाटीदार-18, शीतल सिसोदिया-19, नेहा पाटीदार – 19।
हाइक में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन-  जिले के 10 स्काउट 5 गाइड ने भी 14 किलोमीटर पैदल हायक  में भी भाग ले लिया जिसका नेतृत्व जिला गाइड कमिश्नर सलमा शाह ने किया, 7 जनवरी को पूरे प्रदेश से सिर्फ मंदसौर और इंदौर के स्काउट गाइड 14 किलोमीटर ग्राम ढूंढली तक पैदल हायक की एवं गांव में ही रात्रि विश्राम किया वहां  बेस कैंप पर कैम्प फायर का आयोजन हुआ।
इन स्काउट ने लिया भाग- दुर्गाशंकर अमर सिंह उमावि कोटड़ा बुजुर्ग गरोठ, पीयूष मुकेश प्रजापत बालागुड़ा मल्हारगढ, उनके साथ ही बालेश्वर, जितेंद्र, देवेंद्र, पीयूष सूर्यवंशी, रणवीर, वैभव, सिद्धार्थ दीपक बड़सोलिया ने भी ने भाग लिया।
=========================
रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मन्दसौर के दयाराम चौहान  को कोटा में राष्ट्रीय सम्मान मिला
मन्दसौर। नंदसेवा संकल्प समिति, मंदसौर के अध्यक्ष दयाराम चौहान रक्तदान सहित अनेक निस्वार्थ सेवाओं के लिये जाने जाते है। उनकी इन्हीं सेवा कार्यों को राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय सम्मान मिला।
राजस्थान के कोटा में रक्तदान जीवनदान सेवा समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह -2023 में दयाराम चौहान द्वारा मंदसौर समेत देश के अन्य राज्यों में रक्तदान एवं बीमारी के क्षेत्र में किये गये कार्यों को देखते हुए इन्हें यह राष्ट्रीय सम्मान दिया गया है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान सलुजा जी ने ह्यूमैनिटी सेवियर्स द्वारा श्री चौहान को मोमेंटो प्रशंसा पत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।
दयाराम चौहान पूर्व में भी बिहार के गया में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हा चुके है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान रक्तदानदाताओं का सम्मान है जो मेरे कहने मात्र से ही हर पल रक्तदान के लिये तैयार रहते हैं।
=========================
चला जाता हूॅ किसी की धून मेे, धड़कते दिल के तराने लिये
गुलाबी ठंड के बीच संगीत की लहरिया गुंजी
दशपुर रंगमंच ने संगीत प्रेमियों का मिलन समारोह आयोजित किया
मन्दसौर। दशपुर रंगमंच द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में संगीत प्रेमियों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। गुलाबी ठंड में संगीत की स्वर लहरियों के साथ उपस्थितजन ने अपने गीतों के माध्यम समा को बांध दिया।
कार्यक्रम में दिव्यांश वर्मा ने गाया चला जाता हूॅ किसी की धुन में, धड़कते दिल के तराने लिये…., डॉ. महेश शर्मा ने पुकारो मुझे नाम लेकर पुकारो …………., आबिद भाई ने चांद सी महबूबा हो मेरी ……, लोकेन्द्र पाण्डे ने किसी शायर की गजल ड्रीम गर्ल तथा स्वाति रिछावरा ने मोह-मोह के धागे गीत सुनाकर माहौल को ताजगी भरी। वहीं आरक्षक नरेन्द्र सागोरे ने रिमझिम गिरे सावन, सुलग-सुलग जाये मन तथा मनीष कानोडिया ने नीले-नीले अम्बर पर गाकर संगीत सभा को आगे बड़ाया। भरत लखानी ने अपनी रूहानी आवाज में जिन्दगी एक सफर है सुहाना गाकर जिन्दगी का फलसफा प्रस्तुत किया। हिमांशु वर्मा ने पत्थर के सनम तुझे हमने गाकर माहोल में गम को घोला तो कमलेश संगतानी ने पल-पल दिल के पास गाकर समा को रूमानी किया। चेतन व्यास ने तू मेरी जिन्दगी है गाया। अभय मेहता ने बार-बार दिल ये गाये- बार-बार दिन ये आए गाकर अपनी पत्नी ललिता मेहता के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। जिसका जवाब ललिता मेहता ने तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया सुनाकर अपने पति की तारीफ की। इस दौरान उपस्थित जनों ने केक काटकर संस्था संरक्षक ललिता मेहता का जन्मदिन मनाया उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर देवेन्द्रकुमारी यशपालसिंह सिसौदिया, राहुल नाहटा, प्रदीप शर्मा, स्वप्निल ओझा, राजेन्द्र पामेचा, अर्चना पामेचा, मधु चौरड़िया, नरेन्द्र त्रिवेदी, आशीष मराठा, गौरव जोशी, असद अंसारी, कवि नरेन्द्र भावसार, नन्दकिशोर राठौर आदि संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।
=====================
आगामी विधानसभा चुनाव में किसान एवं संविदा कर्मचारियो के लिये श्री मांगरिया ने घोषणा पत्र हेतु दिये सुझाव
मंदसौर। मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी से शुक्रवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं मंदसौर जिला किसान कांग्रेस प्रभारी श्री प्रवीण मंागरिया ने भोपाल में उनके निवास पर मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव हेतु संकल्प पत्र में किसानो एवं संविदा कर्मचारियो के कल्याण हेतु घोषणाओ को समाहित करने का आग्रह किया। इस दौरान मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री श्री रविन्द्र पाटीदार भी उनके साथ थे।
श्री मांगरिया ने श्री कमलनाथजी को दिये गये सुझाव में उल्लेख करते हुये कहा कि पिछली सरकार के दौरान किसान कर्जमाफी को लेकर किसान भ्रम की स्थिति में रहे, पुनः कांग्रेस सरकार बनने पर किसाना के लिये कर्जमाफी योजना को विभिन्न चरणो में बांटने के साथ ही किसानो के लिये खेत की बिजली मुफत दी जाये।
श्री मांगरिया ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं उषा, आषा कार्यकर्ताओ का मानदेय दुगुना करने एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो को नियमित करने संबंधी घोषणा को समाहित करने का आग्रह  भी किया। इस दौरान अतिथि शिक्षको की मांगो को भी घोषणा पत्र में स्थान देने का अनुरोध किया।
=============================

बैंक पीएम स्वनिधि के अंतर्गत हितग्राहियों से ब्लैंक चेक न लें : कलेक्टर 

डीएलसीसी की बैठक संपन्न

मंदसौर 7 जनवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी  बैंकों को निर्देश दिए कि पीएम स्वनिधि के अंतर्गत जो भी हितग्राही इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते हैं उन लोगों से ब्लैंक चेक न लें। एलडीएम इस तरह की बैंकों पर कार्यवाही करें, जो हितग्राहियों को ब्लैंक चेक के कारण परेशान करते हैं। एलडीएम शासन की योजना से संबंधित प्रकरणों को ब्रांच स्तर पर ही स्क्रूटनी करें। सभी बैंक पीएम स्व निधि के अंतर्गत प्राप्त होने वाले हितग्राहियों के आवेदन को क्रेडिट स्कोर न देखें एवं क्रेडिट स्कोर देखकर रिजेक्ट ना करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, लीड बैंक मैनेजर, उद्योग विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन विभाग, पीओडूडा सहित सभी बैंक मैनेजर मौजूद थे। 

उद्योग विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राहियों के जानकारी सहित पूर्ण आवेदन बनाकर बैंकों को प्रेषित करें।  जिससे बैंक प्रकरणों को अनावश्यक रिजेक्ट ना कर सके तथा आसानी से ऐसे प्रकरण निराकरण हो सके। बैंक लंबित आवेदनों का निराकरण के संबंध में योजना बनाएं। इसके साथ ही हितग्राहियों से बैंक रेंट एग्रीमेंट ना मांगे। प्रकरणों के निराकरण के लिए बैंकों में कैंपेन भी चलाएं। उद्योग विभाग बैंकों के साथ समन्वय करें। प्रकरणों में स्वीकृति करवाएं तथा उनका निराकरण करवाएं। इसके साथ बैठक के दौरान स्वरोजगार योजना, उद्यम क्रांति योजना, पीएम स्वनिधि योजना की शाखावार प्रगति की समीक्षा की गई। 

सफलता की कहानी

गांव डिगावमाली में पानी की समस्या को जड़ से खत्म किया सरकार की नलजल योजना ने मंदसौर 7 जनवरी 23 / गांव डिगावमाली को अब पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। सरकार की नलजल योजना गांव वालों के लिए स्वर्ण युग लेकर आई है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंच रहा है। अब लोगों को दूर दूर पानी लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। जबकि उन्हें घर पर ही शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। इस सम्बन्ध में गांव वालों का कहना है कि इस तरह की सरकार की योजना गांव वालों के लिए वरदान साबित हो रही है। हम लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं कि होगी कि हमारे घर तक नल के कनेक्शन से पानी पहुंचेंगा, लेकिन सरकार ने इस तरह का कार्य करके जन कल्याणकारी कार्य किया है, जो की कल्पना से परे है। ग्राम डिगांवमाली विकासखण्ड मंदसौर की वर्ष 2011 अनुसार जनसंख्या 3349 है तथा वर्तमान जनसंख्या लगभग 4000 है ग्राम में स्वजल धारा योजनांतर्गत क्रियान्वित नलजल योजना पूर्ण रूप से चालू है।

======================= 

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत जनसेवा मित्रों के चयन का हुआ साक्षात्कार 

मंदसौर 7 जनवरी 23/ मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं संचालित कर रही है तथा इस हेतु सतत् विशिष्ट कार्य सम्पन्न किए जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत मंदसौर जिला मुख्यालय में जनसेवा मित्रों के चयन हेतु साक्षात्कार हुए । साक्षात्कार हेतु अंतिम रूप से बुलाये गए 209 आवेदकों में से प्रति विकासखंड 15 जनसेवा मित्रों के अनुसार कुल 75 जनसेवा मित्रों का अंतिम रूप से चयन किए जाएंगे। 

जिला  मुख्यालय के राजीव गांधी पी जी  में चयन समिति के अध्यक्ष श्री राजेश शाह, संयुक्त कलेक्टर, सदस्य श्री सिद्धार्थ सिंह चौहान सीएम फैलो, प्रो के.आर. सूर्यवंशी (जिला एनएसएस नोडल अधिकारी), श्री दारा  सिंह  चौधरी कार्यक्रम अधिकारी एनकेवाई, चयन हेतु उपस्थित रहे। सभी ने पूर्ण निष्ठा से दायित्व निर्वहन किया।

==========================

मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना सप्ताह का होगा आयोजन

12 जनवरी 2023 तक होगा

मंदसौर 7 जनवरी 23/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंदसौर के द्वारा 12 जनवरी 2023 तक तक मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के मार्गदर्शन एवं प्रकरण तैयार कराने के लिए सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंदसौर में किया जाऐगा । महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंदसौर द्वारा अनुरोध किया गया है कि क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवक मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी, फोटो, अंक सूची, जाति प्रमाण पत्र (लागू हो तो) निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, आयकर दाता होने पर 3 वर्षो का आयकर विवरण, परियोजना प्रारूप, कोटेशन इत्यादि के साथ उपस्थित होकर प्रकरण तैयार करवाऐं एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वकांशी योजना का लाभ उठाये। 

        उद्यम क्रान्ति मध्यप्रदेश शासन की एक मात्र ऐसी योजना है जिसमें व्यवसाय एवं व्यवसायिक वाहन जैसे टेक्सी, बस, ट्रेक्टर, डम्फर, जेसीबीए हाइड्रा मशीन, फोकलेन मशीन, व्यवसायिक छोटे वहान के साथ किराना दुकान जनरल स्टोर खाद्य बीज दुकानए हार्डवेयर, भवन निर्माण सामाग्री एवं अन्य सभी व्यवसायिक गतिविधियाँ इत्यादि के लिए 25 लाख रूपए का लोन इस योजना में प्राप्त किया जा सकता है जो व्यक्ति अभी तक बैंको के माध्यम से मुद्रा लोन लेते थे उन्हे किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नही होता था ऐसे लोग भी इस योजना के अन्तर्गत लोन लेकर 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं गारंटी फीस का लाभ प्राप्त कर सकते है 

        मध्यप्रदेश शासन द्वारा उद्यम क्रान्ति योजना कि पात्रता शर्तों में परिर्वतन किया गया है अब 8 वी कक्षा उत्तीर्ण एवं उम्र 18 से 45 वर्ष तक के शिक्षित बेरोजगार योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है, मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत जिले को 1800 प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिले की सभी बैक शाखा को लक्ष्य दिये जा चुके है उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये लक्ष्य प्राप्त हुए है। उद्योग विभाग ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 45 वर्ष और न्यूनतम 8 वी कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा। जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना के आवेदन samast.mponline.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जाना है

========================

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना हेतु करें आवेदन

मंदसौर 7 जनवरी 23/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी ने बताया कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना अंतर्गत भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अधीन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन अंतर्गत ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म की स्थापना की जाना है, जिसका मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को अच्छी अनुवांशिक गुणों की कलोर/पाडी (हीफर) सुगमता से उपलब्ध हो सकें। ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म अंतर्गत उच्च अनुवांशिक गुणों के 200 भारतीय नस्ल गाय/भैसं (गिर, साहीवाल, विदेशी संकर नस्ल, जर्सी,एच,एफ./मुर्रा, जाफरवादी) की प्रक्षेत्र की स्थापना हेतु शेड निर्माण, उपकरण तथा उक्त नस्लो के संरक्षण एव क्रय हेतु लगभग 4.50 करोड की आवश्यकता होगी, जिसमें से 50 प्रतिशत सब्सिडी भारत सरकार द्वारा दी जावेंगी। पात्र इच्छुक हितग्राही राष्ट्रीय गोकुल मिशन की विस्तृत दिशा निर्देशो के लिये विभाग की web site- www.dahd.nic.in  पर जायें तथा अपने प्रकरण तैयार कर पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर को जमा करावे। 

========================

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 7 जनवरी 23/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी खाती मोहल्‍ला सीतामऊ हालमुकाम गरोठ तहसील गरोठ के पवन की विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने से मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है। 

=========================

ए.एच.आई.डी.एफ योजना हेतु करें आवेदन

मंदसौर 7 जनवरी 23/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी ने बताया कि ए.एच.आई.डी.एफ. भारत शासन मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा ’’आत्म निर्भर भारत’’ अभियान अंतर्गत पशुपालन अधोसंरचना विकास निधि की स्थापना की गयी है, जिसका उद्देश्य दुध, अण्डा एवं मांस के उत्पादन को बढावा देना असंगठित उत्पाद को संगठित कर बाजार उपलब्ध कराना एवं इनके प्रसंस्करण को बढावा देकर निर्यात बढाना है, जिससे उत्पादको की सही कीमत, उपभोक्ता को उत्तम सामग्री, बढती आबादी की प्रोटीन आवश्यकता की पूर्ति, कुपोषण का निराकरण एवं उद्यमिता को बढावा दिया जाकर नवीन रोजगार सृजन हो सकें। निम्न लाभार्थी निधि का लाभ ले सकतें है।

व्यक्तिगत उद्यमी, निजी कंपनी, किसान उत्पादक संगठन, कंपनी अधिनियम 8 में शामिल कंपनी। निधि के तहत निम्न गतिविधियां शामिल रहेगी। दुग्ध प्रसंस्करण इकाई एवं उत्पाद डाइवर्सिफिकेशन । मूल्य वर्धित डेयरी उत्पाद निर्माण जैसे- आइसक्रिम यूनिट, चीज निर्माण इकाई, फ्लेवर्ड दुध निर्माण इकाई, दुध पाउण्डर निर्माण इकाई। मांस प्रसंस्करण इकाई (भेड, बकरी एवं कुक्कुट मांस प्रसंस्करण) पशु आहार संयत्र की स्थापना- इसके अंतर्गत 1. छोटे, मध्यम एवं बडे पशु आहार की स्थापना, 2. कुल मिश्रित राशन निर्माण इकाई, बायपास प्रोटीन इकाई, खनिज लवण इकाई, साइलेज निर्माण इकाई। गौ-भैंस वंशीय, भेड एवं बकरी पशुओं की नस्ल सुधार तकनीक एवं नस्ल संवर्धन प्रक्षेत्र की स्थापना करना। 

         जिले के समस्त किसान उत्पादक संगठन एवं व्यक्तिगत उद्यमीयों से अपील की जाती है कि वे अपना प्रकरण ahidf.udyamimitra.inपोर्टल पर दर्ज करावें। आवेदन भरने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो श्री विकास (सेडमेप) मो.न. 9599937207 से मार्गदर्शन प्राप्त करें।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}