नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 7 जनवरी 2023

प्रदेश में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं में जिला फिर प्रथम

नीमच जनवरी 2023,  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त योजनाओं की ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है। माह नवम्‍बर 2022 की ग्रेडिंग अवर सचिव म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा दिनांक 06 जनवरी 2023 को जारी की गई।  

      कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के कुशल नेतृत्व से नीमच जिले ने यह उपलब्धि चौथी बार हासिल कर जिला प्रदेश में सिरमौर बना हुआ है। ग्रेडिंग सिस्‍टम के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त योजनाओं राज्य ग्रामीण आजीविका मिश्‍न, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, स्वच्छ भारत मिश्‍न, पंचायत, सीएम हेल्पलाईन एवं जिला स्तर पर जनपद पंचायत ग्रेडिग के आधार पर सभी जिलो का माहांत की जिलेवार एवं संभागवार प्रगति का आंकलन किया जाता है। इसमें निरंतर शासन की योजनाओं की लक्ष्‍यपूर्ति समय सीमा में किए जाने, तथा विभिन्‍न मापदण्‍डों के आधार पर प्रत्‍येक जिले अंक दिए जाकर रैकिंग का निर्धारण किया जाता है, अंको के आधार पर ओवरऑल जिले की ग्रेडिंग A+, 05 में से 4.50 औसत अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में जिला फिर से एक बार प्रथम रहा। 

       कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की समस्‍त योजनाओं की विकासखण्‍ड स्‍तर पर निरंतर समीक्षा कि जाकर दिए गए निर्देशानुसार जिले में योजना के क्रियान्‍वयन से तथा श्री गुरु प्रसाद द्वारा समय समय पर प्रति सप्ताह समीक्षा की जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का त्‍वरित निराकरण, निर्धारित लक्ष्यपूर्ति, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यदक्षता हेतु मोटिवेट करना, सभी विभागों के साथ समन्‍वय बैठक कर समय-समय पर समीक्षा किए जाने के परिणाम स्वरुप ही नीमच अपनी रैक को विगत तीन माह से बरकरार रख पाया। इस उपलब्धि में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कठिन परिश्रम से यह स्‍थान हासिल हुआ है।

      इस उपलब्धि‍ पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भविष्य में ओर कठिन परिश्रम के साथ शासन की समस्त योजनओं की लक्ष्यपूर्ति तथा अधिक से अधिक हितग्राहियों को शासन की योजनओं का लाभ पहूचे ऐसे निर्देश दिए। यह जानकारी अतिरिक्‍त सीईओ जिला पंचायत नीमच श्री अ‍रविंद डामोर द्वारा दी गई।

आयुष्मान  महा अभियान आज

नीमच 7 जनवरी 2023, जिले में आज 8 जनवरी 2023 को आयुष्मान महा अभियान  चलाया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन  करें। आशा कार्यकर्ता, सहायिका  शिक्षक , पटवारी, सोसाइटी  सेल्समेन हितग्राही को कैम्प  स्थल तक लाएंगे। सचिव , सहायक सचिव, सीएससी द्वारा  पंजीयन किया जाएगा।  स्थानीय  जनप्रतिनिधियों  का आवश्यक सहयोग  लिया जाएगा।  पंजीयन की दो-दो घंटे की रिपोर्ट गूगल sheet में दर्ज की जाएगी। जनपद  स्तर  पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह जानकारी अतिरिक्‍त सीईओ जिला पंचायत नीमच श्री अ‍रविंद डामोर द्वारा दी गई।

=======================

रेडक्रास द्वारा संचालित शिशु गृह किलकारी का निरिक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

नीमच 7 जनवरी 2023,म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्री सुशांत हृद्दार के मार्गदर्शन में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती सोनल चैरसिया एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर द्वारा शुक्रवार को रेडक्रॅस द्वारा सचांलित शिशु गृह किलकारी का औचक निरिक्षण, शिविर किया गया।

       निरिक्षण में प्रथम जिला न्यायाधीश श्रीमती सोनल चौरसिया एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर द्वारा विधिक ज्ञान दिया जाकर उपस्थित शिशुगृह कर्मचारीगण को बच्चों से अत्यधिक ठंड होने के कारण गर्म कपडे पहनाने एंव स्वस्थ्य का ध्यान रखने संबधी निर्देश दिये। बच्चों द्वारा कि जा रही आउटडोर एक्टीवीट देखी एवं नन्हें मुन्ने बच्चों को, गर्म कपड़े आदि वितरित किये गये। इस शिविर में शिशु गृह मेनेजर श्री अशोक रावत उपस्थित थे।

===================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}