डाकघर की ब्याज दरों में हुई वृद्धि,जमा कर्ताओं को मिलेगा 20 प्रतिशत अधिक ब्याज का लाभ

(((((((((((((((((((((((()))))))))))))))))))))))
संस्कार दर्शन
सीतामऊ । भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक बचत बैंक के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न अल्प बचत योजनाओं की ब्याज दर 01 जनवरी 2023 से वृद्धिकी गई जिसमें जमा कर्ताओं को लगभग 20% तक ब्याज का लाभ मिलेगा।

डाकघर मंदसौर अधीक्षक श्री राजेश कुमावत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा डाकघर बचत बैंक के माध्यम से बचत खाता (SB), आवर्ती जमा खाता (RD), मासिक आय योजना (MIS), जमा खाता 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष 5 वर्ष , वरिष्ठ नागरिक बचत खाता (SCSS), लोक भविष्य निधि खाता (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSV) राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) किसान विकास पत्र (KVP) जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को अल्प बचत के प्रति जागरूक किया जा रहा है इन्हीं बचत खातों में 1 जनवरी 2023 से जमा कर्ताओं को ब्याज दर की वृद्धि का लाभ वरिष्ठ नागरिक जमा योजना 8 प्रतिशत, सुकन्या समृद्धि योजना 7.6 प्रतिशत, किसान विकास पत्र 7.2 प्रतिशत, मासिक आय योजना 7.1प्रतिशत, लोक भविष्य निधि 7.1 , राष्ट्रीय बचत पत्र 7%, पंचवर्षीय सावधि जमा 7%, 3 वर्षीय सावधि जमा 6.9%, 2 वर्षीय सावधि जमा 6.8%,क्ष 1 वर्षीय सावधि जमा 6.6% ,आवर्ती जमा योजना 5.8%, बचत खाता 4% तक ब्याज दरों की वृद्धि की गई । उक्त वृद्धि में सीनियर सिटीजन सीनियर स्कीम मासिक आय योजना में बढ़ोतरी के बाद क्रमशः 8% एवं 7.1% निर्धारित की गई। SCSS एससीएसएस योजना के तहत व्यक्तिगत 15 लाख तक का निवेश किए जाने पर त्रैमासिक ब्याज रुपया 30,000 देय होगा। मासिक आय योजना में ₹9 लाख निवेश करने पर ₹5325 प्रतिमाह, टैक्स सेविंग योजनाएं जैसे राष्ट्रीय बचत पत्र 5 वर्ष अवधि के जमा एवं वरिष्ठ नागरिक द्वारा जमा योजना में सभी में लगभग 20% की वृद्धि की गई है।
डाकघर अधीक्षक श्री कुमावत ने बताया कि डाक बचत बैंक की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु डाक विभाग के कर्मचारी द्वारा ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर विभिन्न स्तर पर कैंप आयोजित किया जा रहा है एवं जनमानस में डाकघर बचत बैंक की विभिन्न योजनाओं के निवेश के माध्यम से वित्तीय सशक्तिकरण जागरूकता लाई जा रही है आमजन उक्त बचत योजनाओं में निवेश करके पूछ ब्याज प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में मंदसौर जिले के आमजन अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर उक्त बचत योजनाओं में निवेश कर उच्च ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं।