वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का सौन्द्रीयकरण की मांग कोई एहसान नहीं: सांसद

वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का सौन्द्रीयकरण की मांग कोई एहसान नहीं: सांसद
डेहरी (रोहतास) :– बिहार
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह डेहरी ऑन सोन के पाली रोड स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित जनकल्याण मोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष अजय सिंह और संचालन उप सचिव मो. नियाज हुसैन ने किया।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सांसद सुशील कुमार सिंह,पूर्व विधायक सत्य नारायण यादव और लोजपा नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने किया।उपस्थित लोगों के द्वारा सांसद को अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया गया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा की मांग करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है मैने कोई एहसान नही किया बल्कि देश के सपूत और महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा के जरिए आज की युवा पीढ़ी को उनके बलिदान और पहचान युवा पीढ़ियों को बताने की जरूरत है।जनकल्याण मोर्चा संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीबों के बीच गर्म कपड़े बांटना काफी सराहनीय है संस्था को मैं धन्यवाद और समय पर समय पर सहयोग करने के लिए संकल्पित हुँ।मैं हर वर्ष शामिल होकर वृद्ध जनों से काफी कुछ सीखता हुँ।भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है और राष्ट्र के लिए काम करती है ऐसे में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे महान सपूत की प्रतिमा से राष्ट्रीय सोच और आने वाली पीढ़ी को अपने महापुरुषों के बारे में जानने को बहुत कुछ मिलेगा उन्होंने कहा कि पूर्व में वीर कुंवर सिंह चौक पर प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के लिए उन्होंने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर मांग किया और मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा उचित मुआवजा देने का बात कही है।पूर्व विधायक सत्य नारायण यादव ने कहा कि सांसद सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं मगर उन्होंने संसद के शून्य काल में समय-समय पर रोहतास की समस्या को भी रखा है इसलिए काराकाट की जनता भी सुशील सिंह को नेता मानती है।सांसद ने गरीबों के बीच गर्म कपड़े बांटे और अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताजी हीराबेन मोदी के निधन पर शोक सभा और मौन रखा गया।
इस कार्यक्रम में संजय सिंह बाला,मुन्ना कसेरा,धर्मेन्द्र कुमार सिंह, कुंवर सिंह,जितेन्द्र कुमार सिंह, छठु यादव,अवधेश यादव,प्रभात कुमार, विशु सिंह, यस उपाध्याय,अक्षय सिंह अनिल सिंह, कृष्णा सिंह, अनिल मिश्रा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह ,कोल डिपो सचिव गुड्डू सिंह, रितेश गुप्ता,ज्योति कुमारी,पप्पू सिंह,अमन चौहान,आशीष यादव,आदित्य प्रकाश यादव,रौशन राज,अमित तिवारी,समीर दुबे,अश्विनी सिंह उपस्थित रहे।