नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 मई 2024,

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 मई 2024,

 

=========

पेयजल समस्‍या के समाधान के लिए 112 हेण्‍डपम्‍प सुधारे-
नये 11 सिंगलफेस विद्युत पम्‍प स्‍थापित

नीमच 17 मई 2024, जिले में ग्रीष्‍मकाल में पेयजल समस्‍या के समाधान के लिए लोकस्‍वा.या.विभाग नीमच व्‍दारा 3 मई से 7 मई 2024 तक कुल 112 हेण्‍ड पम्‍पों केा सुधारा गया हैऔर 156 मीटर राईजर पाईप जल स्‍तर की कमी वाले हेण्‍डपम्‍पों में बढाए गए है। साथ ही 111मीटर राईजर पाईप बदले गये है और 11 नवीन सिंगल फेस विद्युत पम्‍प स्‍थापित किए गए है। यहजानकारी लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.सी.जलोनिया ने दी है।
-00-

वृद्धजन स्‍वास्‍थ्‍य शिविर 20 मई को

नीमच 17 मई 2024, जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा ट्रामा सेंटर ओपीडी मे सोमवार 20 मई को प्रातः9 बजे से शाम 4 बजे तक वृद्धजनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों एव मेडिकल टीम द्वारा वृध्दावस्था से जुड़ीबीमारियों की निःशुल्क जाच, परामर्श एवं उपचार कर दवाई वितरण किया जाएगा। शिविर में आने वालेपात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी बनाईं जाएगी। जिला चिकित्सालय में स्थितआइडियल फ़ीजियोथेरेपी यूनिट में वृद्धजन हेतु निःशुल्क फ़ीजियोथेरेपी की व्यवस्था भी रहेगी। सिविलसर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल एव वृद्धजन कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने जिले के सभीवृद्धजनो से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
-00-

पोलि‍टेक्निक महाविद्यालय जावद, में मानक लेखन प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न

नीमच 17 मई 2024, भारतीय मानक ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा स्कूल एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्र के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में गुणवत्ता मानकों एवं मानकीकरण केमहत्व एवं अवधारणाओं को समझते हुऐ विद्यार्थियों के पेशेवर एवं व्यक्तिगत विकास हेतु जारी योजनाअंतर्गत शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, जावद में मानक क्लब का गठन किया गया है। भारतीयमानक ब्यूरो भोपाल म.प्र.के निर्देशानुसार महाविद्यालय में गुरूवार को विद्यार्थियों के लिए मानक लेखन‘’दोपहिया वाहन चालन सुरक्षा हेतु हेलमेट एवं गति पर नियंत्रण’’ प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतियोगिता में 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मानक लेखन प्रतियोगिता महाविद्यालय भारतीय मानक ब्यूरो मेटोर सुश्री इंजी. किरण महावर एवंभारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधि श्री इंजी. पंकज पारगी द्वारा संपादित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम-अलोक धाकड, एवं कुलदीप गायरी, द्वितीय हर्ष अहीर एवं निखिल प्रजापत, तृतीय-नेहा सांवरिया एवंअमन जैन, रहे। प्रोत्साहन पुरस्कार गौरव कनिगवा एवं लोकेश धाकड, को प्रदान किया गया। पुरस्कारराशि क्रमशः प्रथम 1000 रूपये द्वितीय 750 रूपये, तृतीय 500 रूपये एवं प्रोत्साहन राशि 250 रूपये प्रदानकी जाकर, प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में प्राचार्य एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित थे।

-00-

लू से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी
पानी, छाछ व अन्‍य तरल पदार्थो का सेवन करें
लू(तापघात) से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी

नीमच 17 मई 2024,गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है, अधिक तापमान के बदलाव से लू लगने की संभावना होती है। इसके साथ-साथ खाद्य व पेय पदार्थों के दूषित होने की संभावनाऐं भी बढ़ जाती हैं।

सीएमएचओ डॉ.एस.एस. बघेल  ने बताया,कि लू(तापघात)से बचाव के लिए हैं।आमजन धूप व गर्मी सेबचें। घर में हवादार, ठंडे स्थान पर रहें। बाहर जाना आवश्यक हो, तो सुबह व शाम के समय जाये।अत्याधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियां अधिकतम तापमान वाले घंटों में न करें। सफेद व हल्के रंगके वस्त्रों का उपयोग करें, सिर को कपड़े या टोपी से ढ़कें। जूते-चप्पल तथा नजर के काले चश्में काप्रयोग करें। धूप में जाने से पहले भोजन व पर्याप्त पानी पियें। पेय पदार्थों(नान अल्कोहॉलिक)जैसे नींबूपानी, लस्सी, छांछ, जलजीरा, आमपना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करें। ताजा एवं स्वच्छ भोजन कासेवन करें।
शिशुओं तथा बच्चों, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला व पुरूष घर के बाहर काम करने वाले,मानसिक रोगियों तथा उच्च रक्तचाप वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखें। बंद गाड़ी के अंदर का तापमानबाहर से अधिक होता है। किसी को बंद पार्किंग में रखी गाड़ी में अकेला न छोड़ें। बहुत अधिकभीड़,गर्म,घुटन भरे कमरों,रेल,बस आदि में यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावश्यक होने पर ही करें। यदिकिसी व्यक्ति को लू लगने का संदेह होता है, तो उसे तत्काल ठण्डे स्थान पर रखें। पानी, छांछ व अन्यतरल पदार्थों को पर्याप्त मात्रा में ले। यदि आराम न लगे तो तुरंत निकट के अस्‍पताल में चिकित्‍सक को दिखाकर, उपचार लाभ लें।
लू से बचाव के लिए रखें सावधानी-जिले में गर्मी के मौसम में लू से बीमार होने की संभावना हो सकतीहैं। ऐसे में हर नागरिक कि जिम्मेदारी है,कि वह अपने परिवार व स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुएलू से से बचे।
लू के प्रमुख लक्षण इस प्रकार है– गर्म लाल और सुखी आंखे होना, मतली या उल्टी आना, तेज सिरदर्द होना, मांश-पेशियो में कमजोरी व दर्द होना, साँस फूलना या दिल की धड़कन तेज होना, घबराहट, चक्कर आना या बेहोशी, शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक होना। यदि इस प्रकार केलक्षण दिखें, तो तुरंत नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक को दिखाए और उचित उपचार लें।लू से बचने के लिए यह सावधानिया रखें– धूप में जाते समय सफ़ेद या हल्के रंग के सूती वस्‍त्र पहने,पानी एवं पेय पदार्थ का अधिक सेवन करें। ठन्डे मौसमी फल खाए, बुजुर्गो का खास ध्‍यान रखें, सादाखाना और तरल पदार्थो का सेवन करें। गर्दन के पिछले भाग, कान और सि‍र को गमछे या तोलिये सेढ़क कर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्मे व छतरी का उपयोग करें। तेज धूप के समय दोपहर 12 बजे सेशाम 4 बजे तक हो सके, तो इनडोर रहें।
-00-

===========

नीमच में नि:शुल्‍क ग्रीष्‍मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

नीमच 17 मई 2024, संचालनालय खेल एवं युवा कल्‍याण म.प्र.शासन द्वारा प्राप्‍त निर्देशानुसार वर्ष 2024 नीमच जिले में नि:शुल्‍क ग्रीष्‍मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 15 मई से 15 जून2024 तक (एक माह) प्रात: और सांय में आयोजित किया जा रहा हैं। खेल शिविर में खेलविभाग के प्रशिक्षकों द्वारा जिला मुख्‍यालय पर फुटबॉल, रेल्‍वे ग्राउण्‍ड, बघाना और राजेन्‍द्रप्रसाद स्‍टेडियम ,बास्‍केटबॉल .शा.बा. उ.मा. वि.क्र.2,हॉकी,सी.एम.राईज नीमच केंट, जूडो.शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2, आत्‍मरक्षा-रेल्‍वे एस.सी./एस.टी.ऑफिस, रेल्‍वे स्‍टे‍शन और जिम्‍नास्टिकहॉल, सीआरपीएफ, बैडमिंटन, टाउन हॉल, जिम्‍नास्टिक, भोलियावास पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।साथ ही विकासखण्‍ड मनासा में कबडडी, शा.उ.मा.वि.पिपलियारवजी, फुटबॉल/व्‍हालीबॉल, दशहरामैदान, कुकडेश्‍वर, एथलेटिक्‍स, शा.क.मा.वि.मनासा और विकासखण्‍ड जावद में कबडडी,चौकानखेडा, व्‍हालीबॉल, सरवानिया महाराज में और विकासखण्‍ड नीमच में आत्‍मरक्षा, रेवली-देवली, व्‍हालीबॉल, जीरन में प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण से संबधित जानकारी प्राप्‍त करनेके लिये जिला खेल विभाग में कार्यालयीन समय में प्राप्‍त कर सकते है।जिला खेल अधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ि‍यों से खेल विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्‍कग्रीष्‍म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्‍या में भाग लेने का आगृह कियाहै।
-00-

=====================

निरोग रहने के तरीके सीखे, भारत विकास परिषद का तीन दिवसीय योग शिविर प्रारंभ

नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद (मध्य भारत पश्चिम प्रांत) शाखा नीमच द्वारा मराठा समाज हाल, सात माता मन्दिर पर तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में भारत विकास परिषद शाखा के सदस्य एवं शहर के लोगों ने योग से निरोग रहने के तरीके सीखे। यह शिविर 17, 18 एवं 19 मई को सुबह 7 बजे से लगाया जा रहा है। योग शिविर लगाने का उद्देश्य आम जनमानस को योग से निरोग रहने की तरीके सिखाए जाएंगे।  भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान शुक्रवार को उद्घाटन सत्र में जिला योग प्रभारी सुश्री शबनम जी द्वारा जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं साधको को विभिन्न योगासन सिखाए गये तथा रोग में योग के महत्व का वर्णन किया। योग शिविर में योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को योग को दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। उक्त शिविर से भारत विकास परिषद (मध्य भारत पश्चिम प्रांत) शाखा नीमच   ने युवाओं को योग से जुड़ने का आह्वान किया। शिविर में साधको द्वारा सूर्य-नमस्कार एवं विभिन्न योग आसन के फायदों के बारे मे भी बताया गया।

भारत विकास परिषद (मध्य भारत पश्चिम प्रांत) के अध्यक्ष सुशील गट्टानी, सचिव विश्वास खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल से सयुंक्त जानकारी देते हुवे बताया की यदि हम नियमित रूप से सुबह हर रोज एक घंटा योग करेंगे तो असाध्य रोगों से भी मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि योग प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है। योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जा सकता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को दूर रखा जा सकता है। तीन दिवसीय आयोजित इस योग शिविर में बड़ी संख्या में महिला -पुरुषो ने लाभ लिया।

===========
स्टैट तैराकी चैम्पियनशिप मंे भाग लेने होगी जिला स्तरीय ओपन प्रतियोगिता
-जिले की तीनों तहसील तैराकी संघ से चर्चा कर जल्द की जावेगी स्थान व तारीख की घोषणा
नीमच। 52वीं राज्य स्तरीय तैराकी चैम्पियनशिप इस बार 10 से 13 जून तक ग्वालियर में आयोजित की जा रही है। जिसमंे पूरे प्रदेश भर के तैराक विभिन्न गतिविधियों मंे भाग लेंगे। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अलग-अलग मैडल प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि उक्त 52वीं स्टेट चैम्पियनशिप में नीमच जिले की टीम भी शामिल होगी। जिसके पूर्व जिले की टीम का चयन करने के लिए जल्द ही एक ओपन जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता भी कराई जावेगी। इस बार जलसंकट होने से अभी तक नगरपालिका स्वीमिंगपुल शुरू नहीं हो सका है, क्योंकि उसके लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस परिस्थिति को देखते हुए जिले की तीनों तहसीलों के तैराकी संघ से विचार विमर्श कर जल्द ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तारीख व स्थान की घोषणा की जावेगी। जो भी जिले के तैराक 52वीं स्टेट चैम्पियनशिप में भाग लेने के इच्छुक हैं वह जिला तैराकी प्रतियोगिता के लिए नीमच तहसील अध्यक्ष दिलीप डूंगरवाल, मनासा से राजेश वर्मा और जावद से भरत जाट से संपर्क कर सकते है।
=============
गौ सेवा दल के सदस्य जान हथेली पर रख करते है मुक जानवरों की सेवा
नही मिलती कहीं से कोई मदद, खुद करते है व्यवस्था
नीमच। मूक जानवरों के लिए वरदान साबित हो रहे गौ सेवा दल की कार्यप्रणाली से निश्चित ही मूक जानवरों की जिंदगी बच रही है, इसका श्रेय जाता है गौ सेवा दल के सदस्यों को। जो सूचना मिलने के बाद बिना किसी स्वार्थ के अपनी जान की परवाह किए बगैर चाहे रात हो या दिन हो कभी भी किसी भी समय मुक जानवरों की जान बचाने निकल पड़ते है। गुरुवार की रात्रि को सार्वजनिक कुएं में गिरे एक श्वान (कुत्ते) की जान गौ सेवा दल के सदस्यों ने बचाई।
नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गणपति नगर वार्ड नंबर 08 में एक सार्वजनिक कुआं है जिसमे गुरुवार को एक कुत्ता गिर गया। जिसकी जानकारी रहवासी मनीष चांदना को शाम 6.30 बजे लगी तो उन्होंने उसे बाहर निकालने के लिए नगर पालिका के जिम्मेदार घनश्याम नागदा को फोन लगाया तो तीन बार घंटी जाने के बाद उन्होंने उनका मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। नपा की बड़ी टंकी के वहां फोन लगाया तो वहां जानकारी ले ली बाद में पता किया तो वहां से नपा कर्मचारी बोला आपकी सूचना संबंधित जगह भेज दी और आप 101 पर फोन लगाओ कहकर फ़ोन रख दिया। काफी देर हो जाने के बाद गौ सेवा दल के सदस्यों को कुएं में कुत्ता गिरने की सूचना दी गई तो गौ सेवा दल के सदस्यों मितेश अहीर, सद्दाम कुरेशी, विकासराव शिंदे आदि ने देर किए बगैर रात्रि 9.00 बजे गणपति नगर पहुंचे और जान हथेली पर रखकर अंधेरे में मितेश अहीर ने कुएं में उतरकर कुत्ते को सकुशल बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। उनके इस कार्य में सद्दाम कुरेशी, विकास राव शिंदे व केके बैरागी ने सहयोग किया। रहवासियों ने गौ सेवा दल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
जैसा कि विदित है की नीमच शहर सहित आसपास क्षेत्रो में सूचना मिलने पर गौ सेवा दल के सदस्य वहां पहुंचकर मुक जानवरों की रक्षा करने का कार्य करते है। और तो और यदि उन्हें कोई घायल पशु/जानवर मिलता है तो उसका निस्वार्थ भाव से इलाज करते है और जब तक ठीक नहीं हो जाता तब तक उसकी सेवा करते है। इस प्रकार से सेवा करने वाले गौ सेवा दल को कही से भी कोई मदद नहीं मिलती है। स्वयं गौ सेवा दल के सदस्य जानवरो के लिए चारे का, दवाई का व अन्य आवश्यक वस्तुओं का इंतजाम करते है।
पशु चिकित्सा विभाग से भी उन्हे कभी भी कोई सहायता नही मिली है, जब की गौ सेवा जैसे दल को पशु चिकित्सा विभाग से मदद मिलना चाहिए। ताकि वे मुक जानवरों की और अच्छी तरह सेवा कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}