
मुस्लिम यूथ फाउंडेशन की बैठक संपन्न
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
मुस्लिम यूथ फाउंडेशन की एक अहम बैठक हाल ही में ताल में आयोजित की गई, जिसकी सदारत अनवर मेव ने की । बैठक का मकसद संगठन की मज़बूती और सामाजिक सेवा के कामों को और आगे बढ़ाना तथा सभी समाजजनों में भाईचारे का संदेश फैलाना।
सदस्यों ने इस अवसर पर संगठन के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। संगठन के प्रति सदस्यों का जोश और समाज की भलाई के लिए उनका इरादा साफ तौर पर देखा गया।
*_बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर संगठन की बेहतरी के लिए काम करने का पक्का इरादा किया और समाज के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाने की दिशा में कदम उठाने का इरादा किया। वरिष्ठजनों की मौजूदगी और उनके तजुर्बे ने इस बैठक को और भी खास बना दिया।_
*_बैठक के दौरान ही संगठन ने तस्लीम अली को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया, जिससे संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।_
मुस्लिम यूथ फाउंडेशन ताल सभी समाज की बेहतरी के लिए काम करेगा। संगठन का उद्देश्य न केवल मुस्लिम समाज, बल्कि सभी वर्गों के लोगों की मदद करना और सामाजिक सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देना है।नव नियुक्त तस्लीम अली ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे।
*_संगठन ने यह भी संकल्प लिया कि वह ताल में विभिन्न जागरूकता अभियानों और समाज सुधार कार्यक्रमों के माध्यम से एकता और भाईचारे का संदेश फैलाएगा।_। इस अवसर पर मुस्लिम यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष मज़हर खान, कारी फहीमुद्दीन रज़वी , हाफीज़ शहनवाज़ हुसैन (इमाम, नूरानी मस्जिद, इस्लामपुरा), आलिम ज़करिया (इमाम,नगीना मस्जिद), फारुक मौलाना (रज़ा ए मुस्तफा मदरसा), शहज़ाद खान, अखलाक कुरैशी , मुन्नखान पठान, कल्लू शेख, छोटू शाह, ज़ाकिर मंसूरी (मंसूरी टेंट हाउस), उमराव अली, शकील खान, शाहिद हुसैन (फाउंडेशन सदस्य), खाजू मंसूरी (फाउंडेशन सदस्य), सागर एहमद (फाउंडेशन सदस्य), मसीद खां मेव (पूर्व पार्षद) और क्षेत्र के वरिष्ठजन सहित नगर में नियुक्त नियुक्त फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे । मुस्लिम यूथ फाउंडेशन के नवनियुक्त ताल नगर अध्यक्ष तस्लीम अली की नियुक्ति होने पर सामाजिक कार्यकर्ता वाहिद खाॅन पठान ने हर्ष व्यक्त कर उम्मीद की है कि अली अपने संगठन के सदस्यों के साथ रहकर उक्त संगठन में रहकर समाज सेवा के कार्य से अधिक से अधिक जुड़ेंगे और दिन दुखियों की मदद करेंगे ।