समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 06 जनवरी 2023 शुक्रवार

***””””””*****************
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कंबल वितरित किए गए
म्ंदसौर – सर्दी के प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर द्वारा असहाय लोगों को स्थानीय गांधी चौराहे पर कंबल वितरण किए। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन प्रीतेश चावला ने कहा कि भारतीय रेट का सोसाइटी का उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा करना और दूसरों को इसके लिये प्रोत्साहित करना। देखने में आया है कि सर्दी का प्रकोप काफी बढ़ गया है ऐसे में कड़ाके की ठंड में गरीबों, निराश्रितों व जरूरतमंदों को परेशानी न उठानी पड़े व ठंड से राहत देने के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा कंबल वितरण का कार्य किया गया है। कड़कड़ाती ठंड के बीच कंबल पाकर जरूरतमंदों ने काफी राहत महसूस की। जरूरतमंदों ने कहा कि इसकी हमें काफी जरूरत लग रही थी। अब रात आसानी से कट जाएगी। प्रितेश चावला ने यह भी बताया कि आने वाले समय में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बच्चों के लिए भी ठंड से बचाव के लिए किट का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के मानसेवी सचिव एवं सीईओ जनपद पंचायत मंदसौर श्री पी.सी.वर्मा, ट्रेजरार पत्रकार राहुल सोनी, सदस्यगण राजेश नामदेव, कुलदीप सिंह सिसोदिया, सुनील बंसल, डॉ आशीष खिमेसरा, चंद्रशेखर निगम, आदि उपस्थित थे।
===================
लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा मिला
मंदसौर ।लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा मिला है। यह कहानी है कुमारी सांस्वी की, जो मंदसौर जिले की निवासी है और एक ऐसे परिवार मे जन्मी है जो आर्थिक रूप से अत्यन्त दयनीय स्थिति में था। बालिका के माता-पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। बेटी की शिक्षा-दीक्षा तो दूर लालन-पालन तक बडी मुश्किल से हो पाता था। लेकिन मध्यप्रदेश शासन की लाड़ली लक्ष्मी योजना का सहारा मिलते ही परिवार में खुशी का माहौल छा गया। लाड़ली लक्ष्मी योजना ने सांस्वी एवं उसके माता-पिता के सपनों को नया आयाम दे दिया है। बालिका सांस्वी भी अब देश सेवा का जज्बा लेकर खुले आसमान में पंख पसारे उड़ने को तैयार है। घर एवं परिवार वालो को बेटी का लालन-पालन, शिक्षा-दीक्षा कैसे कर पायेगा और उसका ब्याह कैसे रचायेंगे। उसकी उन्हें चिंता थी। लेकिन जो लोग बेटियों को ईश्वर का वरदान समझ कर अपनाते हैं विधाता किसी ना किसी रूप में उनकी सहायता अवश्य करते है। इसी वरदान के फलस्वरूप मध्यप्रदेश सरकार की महत्वांकाक्षी योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई। जो परिवार बालिका का भरण-पोषण एवं बेटी के शिक्षा के लिए चिंतित था, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रदाय की जाने वाली छात्रवृति की सहायता से आज बालिका सांस्वी न ही केवल अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहीं हैं बल्कि पढ़ाई में अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण भी हो रही है। कुमारी सांस्वी का कहना हैं कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने उसे इस काबिल बना दिया है कि वह अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वयं के परिवार, प्रदेश और देश के लिये कुछ कर गुजरना चाहती है। अब उसे भविष्य की चिन्ता नहीं है क्योकि लाड़ली लक्ष्मी योजना-2.0 के तहत अब उसकी उच्च शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य की रुपरेखा मध्यप्रदेश शासन ने तैयार कर दी हैं। जिसके लिये बालिका एवं उसका समस्त परिवार मध्यप्रदेश शासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का आभारी है।
======================
माटी शिल्पी एवं कारीगरों की इकाईयों के पंजीयन के लिए करें आवेदन
मंदसौर ।सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदेश में कार्यरत माटी शिल्पी, कारीगरों की पहचान के लिए उनकी इकाईयों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिले में कार्यरत माटी शिल्प कारीगर, माटी शिल्प से संबंद्ध स्व-सहायता समूह तथा उद्यमि पंजीयकरण हेतु जिला हाथकरघा कार्यालय जनपद पंचायत परिसर मंदसौर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। पंजीयन के उपरांत शासन की और से प्राप्त सुविधाओं का लाभ उपलब्ध होगा इसके साथ ही उनके उत्पाद विक्रय में आने वाली समस्याओं के समाधान की कार्यवाही की जावेगी। माटी शिल्प इकाईयों एवं कारीगरों का पंजीयन नि:शुल्क किया जावेगा।
==========================
शहरी साख सहकारी संस्थाओं के अलावा अन्य शहरी साख संस्था में राशि जमा करने पर पंजीयक जिम्मेदार नहीं
मंदसौर ।आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्था के श्री आलोक कुमार सिंह ने बताया कि म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अंतर्गत प्रदेश / संभाग / जिला / नगर स्तर पर लगभग 3300 शहरी साख सहकारी संस्थाऐं विभाग द्वारा पंजीकृत हैं, जो अपने सदस्यों से अमानत राशि प्राप्त कर अपने सदस्यों की आवश्यकता के अनुरूप पंजीकृत उपविधियों के उद्देश्यों के अनुसार ऋण प्रदान करती हैं। शहरी साख सहकारी संस्थाओं के नाम पर कई ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गये हैं जो शहरी साख सहकारी संस्थाओं के पंजीयन हेतु लगातार विभिन्न कार्यालयों से संपर्क करते हुए पाये जाते हैं। पूर्व से पंजीकृत शहरी साख संस्थाओं में भी सदस्यों को लोक लुभावन योजनाओं का प्रलोभन देकर सीधे अथवा कलेक्शन एजेण्ट के माध्यम से सदस्यों से जमा राशियां प्राप्त कर उन राशियों के परिपक्व होने पर उन जमाकर्ता सदस्यों को वापिस नहीं की जा रही है, यह स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। शहरी साख सहकारी संस्थाओं द्वारा गैर सदस्यों से आर्थिक समव्यवहार करना बैंकिंग श्रेणी में आता है जिस हेतु इनके पास भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी बैंकिंग लायसेंस नहीं होता है अर्थात शहरी साख सहकारी संस्थाओं द्वारा बैंकिंग कार्य करना भी बैंकिंग रेग्यूलेशन एक्ट का उल्लंघन होकर वर्जित होने के साथ-साथ आपराधिक एवं धोखाधड़ी पूर्ण कृत्य है. ऐसी संस्थाओं पर सतत कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। नियम विरूद्ध कार्य करने वाली शहरी साख संस्थाओं के संबंध में यह धारणा बलवती होती जा रही है कि यह संस्थाऐं पंजीयक के प्रशासकीय नियंत्रण में कार्य करती है, जबकि यह शहरी साख संस्थाऐं अपने सदस्यों के प्रति अर्थात आमसभा के प्रति उत्तरदायी होती है। इन संस्थाओं के दिन प्रतिदिन के व्यवसाय यथा जमा प्राप्त करना, ऋण प्रदान करना इत्यादि में पंजीयक का कोई सीधा हस्तक्षेप नहीं होता है, अपितु संस्था संचालक मंडल द्वारा सदस्यों के हित में संस्थाओं की पंजीकृत उपविधियों एवं संस्थाओं के संचालन हेतु बनायी गयी नीतियों के अनुरूप कार्य किया जाना प्रावधानित है। अतः शहरी साख संस्थाओं के समस्त सदस्यों / जमाकर्ताओं / आम जनता को शहरी साख सहकारी संस्थाओं (शहरी नागरिक बैंकों एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों को छोड़कर) के संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि यह शहरी साख सहकारी संस्थाऐं अपने सदस्यों के प्रति जिम्मेदार (Accountable) होती है एवं दैनिक रूप से पंजीयक के प्रशासकीय नियंत्रण में नहीं होती है। अतः इन संस्थाओं के सदस्यों जमाकर्ताओं को परामर्श दिया जाता है कि वे स्वयं अपनी रिस्क पर ऐसी शहरी साख संस्थाओं में राशियां जमा करावे। भविष्य में यदि ऐसी शहरी साख संस्थाओं द्वारा आप जमाकर्ताओं की राशियों का भुगतान नहीं किया जाता है तो इस हेतु पंजीयक / संयुक्त पंजीयक / उप / सहायक पंजीयक जिम्मेदार नहीं होगें ।
========================
सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर मिलेंगे 5 लाख रूपये : नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह
मंदसौर । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर अब उनके परिजन को 5 लाख रूपये की बीमा राशि मिलेगी। अभी इन्हें 2 लाख रूपये मिलते हैं। गौरतलब है कि नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को वर्तमान में सामान्य मृत्यु पर एक लाख रूपये और दुर्घटनाजनित मृत्यु पर 2 लाख रूपये की बीमा राशि मिलती है।
मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों में एक जनवरी, 2005 के बाद नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की तरह राष्ट्रीय पेंशन योजना में मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति उपादान (ग्रेच्युटी) के लाभ मिलेंगे। श्री सिंह ने अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
*******************†**
जनता की सहभागिता से तैयार होगा बजट – वित्त मंत्री श्री देवड़ा
नागरिक 26 जनवरी तक दे सकेंगे बजट संबंधी सुझाव
मंदसौर 6 जनवरी 23/ वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि देश की 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थ-व्यवस्था बनाने में मध्यप्रदेश का अधिकाधिक योगदान रहेगा। इसके लिये वर्ष 2023-24 का बजट बनाने में नागरिकों से भी सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने नागरिकों से प्रदेश की राजस्व आय में वृद्धि के सुझाव के साथ बजट को और अधिक लोक कल्याणकारी स्वरूप देने में सहयोग करने का आग्रह किया है।
मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में शासन एवं संबंधित संस्थानों में एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा भारत की अर्थ-व्यवस्था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने के लक्ष्य में मध्यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए संकल्पित है।
मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आर्थिक गतिविधियों के विस्तार के साथ रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे हैं। प्रदेश के समग्र विकास और आम नागरिकों का जीवन खुशहाल बनाने, विकास की गति सतत् बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओं का विकास और सभी वर्गों के कल्याण के लिये बजट निर्माण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें सभी नागरिकों की भागीदारी और उनकी महत्वाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति होना चाहिए। मंत्री वित्त मंत्री ने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, सर्वांगीण विकास की दिशा में बढ़ाया गया एक अहम कदम साबित होगा। MPMYGov द्वारा नागरिकों को सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित किए गए हैं। सुझाव 26 जनवरी, 2023 तक उपलब्ध कराये जा सकते हैं। सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करने का आग्रह किया गया है। मुख्य रूप से शिक्षा, रोजगार, कृषि, उद्योग, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, सड़क, अधोसंरचना, स्वास्थ्य, महिला-बाल विकास, सामाजिक कल्याण, राजस्व संग्रहण, प्रशासनिक सुधार एवं अन्य विषयों पर सुझाव आमंत्रित किये गये हैं।
——————–
लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वारा अमलावाद विद्यालय मे ऊनी वस्त्रों का वितरण किया
ऊनी वस्त्र पाकर ख़ुशी से झूम उठे बच्चे
मन्दसौर। लॉयन्स क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम गांव चले सेवा करे के अंतर्गत ग्राम अमलवाद में चंचल आचार्य द्वारा पिताश्री स्व. श्री मोहनलाल आचार्य की स्मृति मे सहयोगी रितेश गर्ग एवं दानदाता श्री हेमंत जोशी द्वारा शा.मा.विद्यालय अमलावद में ठंड से बचाव हेतु स्कूल के बच्चों को ऊनी जैकेट व स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर पाकर बच्चे ख़ुशी से झूम उठे, उनके चेहरों पर पर ख़ुशी के भाव देखकर सभी आनंदित हो गए।
लायंस क्लब अध्यक्ष दिनेश बाबानी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को दिये जाने वाले छोटे बड़े उपहार उन्हें अध्ययन के लिये प्रोत्साहित करते हैं। विद्यार्थी टीचर को अपना आदर्श मानते हुए शिक्षा को अच्छी तरह आत्मसात करें, तभी जीवन में ऊंचाइयों पर पहुंच पाएंगे।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य श्री नंदकिशोर पंवार ने स्वागत भाषण दिया एवं सभी का अभिनंदन किया। प्रधानाध्यापक श्री पंवार द्वारा स्कूल प्रबंधन की और से लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के सदस्यों का स्वागत किया। शिक्षक कीर्ति आचार्य, शिक्षक रश्मी जैन, शिक्षक रोशन शर्मा एवं रामेश्वर खचरातिया एवं लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड की और से सुरेश सोमानी, दिनेश बाबानी, विजय पलोड़, संजय पारीख, मनोज सेवानी, चंचल आचार्य, मनोज विनायका उपस्थित रहे। अंत में लायंस गोल्ड सचिव संजय पारिख ने आभार माना।
***”””””****************
अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद शाखा मन्दसौर के चुनाव सम्पन्न
ललिता कर्नावट अध्यक्ष एवं टीना हिंगड़ सचिव बनाई गई
मन्दसौर। अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद शाखा मन्दसौर की श्री राजेन्द्र जयंत उपाश्रय में साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे प.पू. साध्वीवर्या डॉ. अमृतरसा श्री जी म.सा. आदीठाणा के पावन निश्रा मे व शाखा अध्यक्ष सुनिता खाबिया की अध्यक्षता में सर्वानुमति से महिला परिषद के चुनाव सम्पन्न हुए।
नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक विजया लोढ़ा व लीला चपरोत, परामर्शद सुनिता खाबिया, निर्मला लोढ़ा, अध्यक्ष ललिता कर्नावट, सचिव टीना हिंगड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमा हिंगड़, उपाध्यक्ष सुभद्रा चपरोत, ममता मारू, कोषाध्यक्ष सरोज चपरोत, सहकोषाध्यक्ष हेमा लोढ़ा, सहसचिव रत्ना डोसी, शकुंतला सोनगरा, शिक्षा मंत्री भारती पोरवाल, अलका चण्डावला, वैयावच्च मंत्री माधुरी खाबिया, निधी संघवी, सुधा बाफना, प्रचार मंत्री वर्षा चपरोत (रिसोर्ट), मोना कोठारी, हेमा चपरोत, सांस्कृति मंत्री वर्षा चपरोत (डीएच), रश्मि बाफना, प्रतीभा मारू, आयंबिल शाला देखरेख समिति प्रभारी पद्मा मेहता, सरेकुंवर डोसी, लीला खाबिया, सारिका पोरवाल, रंजीता संघवी आदि को बनाया गया।
बैठक में कुसुम लोढ़ा, वंदना हिंगड़, मेघा सोनगरा, अंशु बाफना, अर्चना लोढ़ा, रीना चपरोत, रश्चि चपरोत, महिमा पोरवाल आदि उपस्थित थे। जिन्होनें नवीन पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। अंत में आभार सचिव आभा दुग्गड़ ने माना।
*******************