रेत माफिया सक्रिय झारडा चौकी अंतर्गत रेतम नदी व नाहरगढ़ थाना अंतर्गत शिवना नदी से निकल रही रेत

***********************
खनिज विभाग सुस्त नियम के विरुद्ध हर कहीं नदियों को किया जा रहा जेसीबी मशीन से छलनी
बंशीदास बैरागी
नाहरगढ़ थाना अंतर्गत बिल्लोद शिवना नदी मे अवैध रेत खनन माफिया पनप रहे दिनों दिन कर रहे है अवैध रेत खनन मगर खनन खनिज विभाग की सुस्ती के कारण क्षेत्र में माफिया सक्रिय है विभागीय उदासीनता ओर रसूखदार के कारण यह कारोबार चल रहा है और आम उपभोक्ताओं से इसकी बड़ी राशि वसूली जा रही है। इससे शासन को राजस्व का हर दिन नुकसान हो रहा है। क्षेत्र में बहने वाली प्रमुख नदियों से खनिज माफियाओं ने जेसीबी मशीनों से बड़ी संख्या में रेत निकाल ने का काम किया जा रहा है। क्षेत्र में शिवना नदी से रेतम नदी एंव चंबल नदी में रेत माफिया सक्रिय है। विभाग ने इसका ठेका अब तक नहीं किया है लेकिन रेत निकालने का काम अनवरत चल रहा है। रेत की जो ट्रॉली पिछले साल 2500 से 2700 तक मिल रही थी वह एक साल में 3500-3700 रुपए तक पहुंच गई। इसी प्रकार आसपास क्षेत्र की गिट्टी मशीनों से भी प्रतिदिन गिट्टी का परिवहन हो रहा है। डंपरो से परिवहन तो हो रहा है लेकिन इनके पास रायल्टी की रसीद है या नहीं यह भी कोई चेक नहीं कर रहा है और यह लोगों से बड़ी राशि वसूल रहे है। क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन और परिवहन को देख ऐसा लग रहा है मानों विभाग व माफियाओं के गठजोड़ से यह चल रहा है।