सम्मानमंदसौरमध्यप्रदेश

नर्स डे पर महावीर इंटरनेशनल द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली वरिष्ठ नर्सों का सम्मान समारोह

///////////////////////////////

मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल द्वारा नर्स डे के अवसर पर जिला चिकित्सालय में उत्कृष्ट सेवाएं दे रही वरिष्ठ नर्सों का संस्था द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्य संस्था के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र ललिता चौधरी के सहयोग से किया गय।
कार्यक्रम की शुरुआत मेरी भावना प्रार्थना से की गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस चौहान, सिविल सर्जन डॉ. डीके शर्मा, जैन ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शशि मारू, अ.भा. शांतक्रांत महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजना कोचट्टा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संस्था सदस्यों द्वारा माला और दुपट्टे से अतिथियों और लाभार्थी परिवार का अभिनंदन किया गया।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया नर्स डे, मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में उनकी जयंती पर सेलिब्रेट किया जाता है, नर्स दिवस हमारे समाज और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में नर्सों के महत्वपूर्ण रोल को याद करने के लिए मनाया जाता है, संस्था द्वारा नसों की सेवा कार्य को सम्मान देने हेतु यह आयोजन किया गया है।
मुख्य अतिथि श्रीमती शशि मारू ने बताया कि मनुष्य का जब जन्म होता है तो माँ से पहले नर्स के हाथ में वह आता है, नर्स जिन्हें हम सिस्टर कहते हैं उनकी सेवा से हमारे उपचार में काफी सहायता होती है उनका सम्मान अवश्य ही किया जाना चाहिए। उन्होंने संस्था के इस सेवा कार्य की सराहना की।
विशेष अतिथि श्रीमती अंजना कोचट्टा ने बताया महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा इस वर्ष अनेक नए प्रकल्प किए जा रहे हैं जो समाज सेवा में प्रशंसनीय कार्य है, नर्स डे और मदर्स डे एक ही दिन आता है और इस सेवा कार्य से संस्था द्वारा नारी शक्ति का सम्मान किया जाना अद्भुत है।
नर्सिंग ऑफिसर सीमा व्यास ने बताया महावीर इंटरनेशनल द्वारा जिला चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर का जो सम्मान किया गया, निश्चित ही यह बहुत ही सराहनीय है क्योंकि कमियां निकालने के लिए तो सभी है किसी की अच्छाई को देखने का उत्कृष्ट नजरिया किसी-किसी के पास ही होता है। आपने हमारे कार्य समर्पण को समझा इसके लिए संस्था के सभी सदस्यों का तह दिल से धन्यवाद है। उन्होंने जिला चिकित्सालय के सभी नर्सिंग ऑफिसर की तरफ से संस्था इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रायोजक नरेंद्र चौधरी ने कहा कि नर्स को मातृशक्ति का दूसरा रूप माना जाता है। स्वागत उद्बोधन ग्रुप के झोन चेयरमेन राकेश जैन ने देते हुए बताया संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय की 31 उत्कृष्ट सेवाएं दे रही नर्स का सम्मान किया जा रहा है।
अतिथियों द्वारा सभी नर्स को शील्ड प्रदान कर और माला पहन कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सीए प्रज्वी जैन, अंतिम बक्शी, सुनीता कुदार, सुरभी कियावत, रचना चौधरी, प्रियांशी चौधरी, पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी, राकेश चौधरी, सुनील मित्तल, उपाध्यक्ष पीसी कुमावत, कोषाध्यक्ष भागचंद खंडेलवाल, सहसचिव विकास गोदावत, प्रोजेक्ट चेयरमैन भावेश बक्शी, मनीष चंडालिया सहित संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे। संचालन सचिव अरुण अग्रवाल ने किया, व आभार प्रवक्ता ऋषभ फाफ़रिया ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}