सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा तहसीलदार पहुंचे प्राथमिक विद्यालय देवरिया विजय जहां विद्यालय का निरीक्षण कर, छात्र छात्राओं से किया संवाद

======================
शिवनारायण सोलंकी
सुवासरा । शिक्षा व्यवस्था के भौतिक सत्यापन को लेकर तहसील क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवरिया विजय का तहसीलदार श्री मनोज शर्मा ने निरीक्षण किया । तहसीलदार श्री शर्मा ने 6 टी 7वी व 8वी कक्षा में पढ़ाया व व उपस्थित छात्र छात्राओं से शिक्षा को लेकर गणित व अंग्रेजी व संस्कृत तीनो विषय मे छात्रों से प्रश्न संवाद भी किया। तहसीलदार श्री शर्मा ने छात्र छात्राओं कि शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर सही उत्तर देने बालिका को पुरुस्कार स्वरूप नगद राशि प्रदान किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री शर्मा ने विद्यालय की प्रसंशा की ।