सिंदपन सोंधिया में आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में,सिदपन ने गर्रावद को हराकर फायनल जीता

———–**00****00——-********00—*-**
तुरकिया (पप्पु सोलंकी) सिंदपन सोंधिया में पसंद क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच सिंदपन सोंधिया ने जीता है। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि समाजसेवी एव भामाशाह के नाम से विख्यात कृष्णपाल सिंह शक्तावत (मूंदेड़ी), ज़िला पंचायत सदस्य भोपाल सिंह सोलंकी, भाजपा के वरिष्ठ नेता फूलसिंह चौहान (कामलिया), भाजपा के पूर्व जिला मंत्री उमेन्दसिंह परिहार, सरपंच विनोदसिंह पिर गुराड़िया, पूर्व सरपंच प्रतापसिंह परिहार, सरपंच विकास पोरवाल ढाबला, सरपंच राजेन्द्र सिंह रणायरा ने विजेता टीम सिंदपन सोंधिया को 11000/- हजार रुपये व उप विजेता टीम गर्रावद को 5000/- की राशि व ट्राफी प्रदान की है।
इस अवसर पर विजयसिंह परिहार, महेन्द्र सिंह, भगतसिंह, विक्रम सिंह, कुलदीप सिंह, विशाल सिंह, शप्पी सेठ, पप्पू सेठ, फकीरचंद मालवीय सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन पर्वत सिंह तथा आयोजक कर्ता कमलसिंह परिहार (सिंदपन के बापू) ने माना है।