नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 05 जनवरी 2023 गुरुवार

============

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर सफल उद्यमी बने नीमच के नितिन वाधवा

इलेक्‍ट्रीक वाहनों का शोरूम शुरूकर अन्‍य युवाओं को उपलब्‍ध करवा रहे हें रोजगार

नीमच 5 जनवरी 2023,मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर नीमच निवासी निति‍न वाधवा सफल उद्यमी बन गये है। इस योजना के तहत प्राप्‍त 25 लाख रूपये की ऋण राशि से स्‍वयं का ईलेक्‍ट्रीक वाहनों का व्‍यवसाय प्रारम्‍भ कर नितिन वाधवा स्‍वंय तो आत्‍मनिर्भर हुए ही है। साथ ही अन्‍य युवाओं को भी वाहनों के शोरूम में रोजगार उपलब्‍ध करवा रहे है।

नीमच निवासी निति‍न वाधवा को समाचार पत्रों से मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली, तो उन्‍होने जिला उद्योग केन्‍द्र नीमच से सम्‍पर्क कर 25 लाख रूपये के ऋण की परियोजना तैयार की और ऑनलाईन आवेदन किया। इस पर भारतीय स्‍टेट बैंक नीमच से उन्‍हे इलेक्‍ट्रीक वाहनों के व्‍यवसाय के लिए 25 लाख रूपये का ऋण स्‍वीकृत किया। इस राशि से नितिन वाधवा ने इलेक्‍ट्रीक वाहनों का शोरूम स्‍थापित कर, उसका सफल संचालन किया जा रहा है। साथ ही अन्‍य युवाओं को शोरूम पर रोजगार भी उपलब्‍ध करवा रहे है। इस तरह मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर युवा न केवल सफल उद्यमी बन रहे, बल्कि आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन कर, अन्‍य युवाओं को भी आत्‍मनिर्भर बनाने में सहयोग कर रहे है।

===========

समाधान एक दिन के तहत गोवर्धन को मात्र एक घण्‍टे में मिला आय प्रमाण पत्र

नीमच 5 जनवरी 2023, समाधान एक दिन के तहत लोकसेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम जावी निवासी गोवर्धन पिता किशनलाल को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से गुरूवार को मात्र एक घन्‍टे में ही आय प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। गोवर्धन ने गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे लोक सेवा केन्‍द्र नीमच में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया और उसे गुरूवार को ही प्रात: 11.30 बजे आय का प्रमाण पत्र मिल गया।

============

समाधान एक दिन के तहत गोविन्‍द को मात्र आधा घण्‍टे में मिला आय प्रमाण पत्र

नीमच 5 जनवरी 2023, समाधान एक दिन के तहत लोक सेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम दारू निवासी गोविन्‍दसिंह पिता मोहनसिंह को लोक सेवा केन्‍द्र नीमच से गुरूवार को मात्र आधा घन्‍टे में ही आय प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। गोविन्‍दसिंह ने गुरूवार को प्रात: 12.30 बजे लोक सेवा केन्‍द्र नीमच में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया और उसे गुरूवार को ही दोपहर एक बजे आय का प्रमाण पत्र मिल गया। मात्र आधा घन्‍टे में आय प्रमाण पत्र मिल गया तो, वह काफी खुश हुआ।

================

कपिलधारा कूप से खेतों को मिली सिंचाई की सुविधा,आमदनी भी बढी

दो फसलों का उत्‍पादन कर आत्‍मनिर्भर हुए बद्रीदास

नीमच 5 जनवरी 2023, कपिलधारा कूप निर्माण से किसानों की आय में भी काफी वृद्धि हुई है। किसान को सिंचाई की सुविधा मिल जाने से वे वर्षा आधारित एक फसल लेने की बजाए अब दो फसले लेकर अपना उत्‍पादन बढा रहे है और आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन रहे है।

जिला मुख्‍यालय नीमच से लगभग 10 कि.मी.दूर नीमच जनपद के ग्राम कानाखेडा के किसान ब्रदीदास पिता मथुरादास के खेत में 2.20 लाख रूपये की लागत से कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से ब्रदीदास की आर्थिक स्थिति में परिवर्तन आया है। साथ ही म.न.रे.गा.योजना के तहत उनके खेत में कूप निर्माण कार्य में उनके परिवार के सदस्‍यों को रोजगार भी मिला और सिंचाई के लिए कूप का निर्माण भी हो गया।

पहले केवल वर्षा ऋतु से ही फसल ले पाते थे। शेष दिनों में परिवार अन्‍य किसानों के खेतों में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे। कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से अब वह खरीफ के साथ ही रबी में भी गेहूं व लहसून का उत्‍पादन ले रहे है। इससे ब्रदीदास की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। कपिलधारा कूप निर्माण से आमदनी तो बढी ही है,साथ ही आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बने है।

============

नवोदय रामपुरा में कक्षा 6 टी में प्रवेश के लिए आवेदन करें

नीमच 5 जनवरी 2023, जवाहर नवोदय विदयालय रामपुरा, जिला नीमच में कक्षा 6 टी (2023) में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र नवोदय विदयालय समिति की वेबसाईट https://navodaya.gov.in के माध्‍यम से 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाईन भरे जा सकते है।परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को प्रात:11.30 बजे निर्धारित परीक्षा केन्‍द्रों पर आयोजित की जावेगी।

आवेदन के लिए केवल नीमच जिले वास्‍तविक निवासी अभ्‍यर्थी ही जहां पर नवोदय विदयालय स्‍थापित है, के लिए आवेदन कर सकते है। अभ्‍यर्थी एक मई 2011 से पहले तथा 30 अप्रैल 2013 के बाद का न हो, अभ्‍यर्थी 2022-23 के शिक्षा सत्र में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्‍यता प्राप्त विदयालय में 5 कक्षा का पूरे सत्र तक छात्र हो, तथा 2022-23 शिक्षा सत्र में ही 5 वीं कक्षा उत्‍तीर्ण करनी चाहिए। किसी भी अभ्‍यर्थी किसी भी परिस्थिति में चयन परीक्षा में दूसरी बार बैठने की अनुमति नही है। प्रवेश संबंधित अन्‍य शर्ते आवेदन पत्र में अंकित है, जो उक्‍त पत्र के साथ संलग्‍न है। अधिक जानकारी के लिए नवावेदय विदयालय कार्यालय रामपुरा जिला नीमच (म.प्र.) के हेल्‍पडेस्‍क नम्‍बर 9414902308/ 9425078204 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

============

नीमच में जैविक हाट बाजार आयोजित

विधायक श्री परिहार ने किया हाट बाजार का शुभारम्‍भ

नीमच 5 जनवरी 2023, जिले में जैविक खेती को बढावा देने के उद्देश्‍य से गत दिवस जनपद पंचायत, नीमच में जैविक हॉट बाजार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, नीमच जनपद अध्यक्ष-श्रीमती शारदाबाई धनगर,सीईओ जिला पंचायत नीमच श्री गुरूप्रसाद व जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

उप संचालक(उद्यान)श्री अतरसिंह कन्नौजी ने जैविक हाट बाजार पर प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच के कृषि वैज्ञानिक डॉ.जे.पी.सिंह ने जैविक खेती से अच्छे उत्पादन के लिए मृदा परीक्षण क्यों आवश्‍यक है, इस पर प्रशिक्षण दिया। नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कृषकों को रासायनिक खेती के स्थान पर जैविक एवं प्राकृतिक खेती अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ.शिल्पी वर्मा ने कृषकों एवं विशेषकर महिला कृषकों को घर की छतों एवं गमलों या अन्य आस-पास खाली जगह पर जैविक सब्जियॉ उगाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कृषि वैज्ञानिक डॉ.एस.एस.सारंगदेवोत ने फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं बीमारियों का जैविक तकनीक से प्रबन्धन एवं उपचार के बारे में बताया। डॉ.पी.एस.नरूका ने जैविक उत्पाद तैयार करने तथा जैविक उत्पाद की ब्राडिंग एवं मार्केटिंग तथा जैविक प्रमाणीकरण पर जानकारी दी। हाट बाजार कार्यक्रम में जैविक खेती करने वाले कृषकों द्वारा जैविक फल- अमरूद, संतरा, सब्जी-टमाटर, हरी मिर्च, मसाला, औषधीय- अष्वगंधा, हर्क, अलसी, वर्मी कम्पोस्ट खाद एवं ओडीओपी उत्पाद हल्दी, धनिया मिर्च पावडर उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनियों का सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अवलोकन किया एवं जैविक उत्पाद भी खरीदे। कार्यक्रम श्री जितेन्‍द्र खमोरिया ने किया का कार्यक्रम नोडल श्री अनुप कुमार सोनी ने आभार माना। प्रारम्‍भ में उप संचालक उदयान श्री अतंरसिंह कनौजी एवं विभागीय अधिकारियों ने अतिथियों का स्‍वागत किया ।

=============

किसान भाई पाले से फसलों के बचाव के हेतु उपाय करें

नीमच 5 जनवरी 2023, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र-भोपाल से जारी मौसम पूर्वानुमान अनुसार आगामी दिनों में शीतलहर चलने एवं मध्यम से घना कोहरा होने की संभावना है, जिससे सामान्य तापमान से कम होने की स्थिति में पाला पड़ने की संभावनाएं रहती है, जिससे फसलों को क्षति होने की संभावना रहती है, पाले की संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुये, रात्रि के समय खेत की मेढ़ों के चारो तरफ से हवा की दिशा से धुऑं करें तथा कोमल पत्ती वाले पौंधों के ऊपर धान, अन्य फसलों का पुआल (पैरा) ढकने की सलाह दी गई है।

इस प्रकार तापमान के असर को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। उप संचालक कृषि नीमच ने बताया कि, कृषि विशेषज्ञ की सलाह अनुसार शुष्क भूमि में पाला पड़ने का जौखिम अधिक होता है, इसलिए फसलों में स्प्रिंकलर के माध्यम से सिंचाई करें, इसके अलावा सल्फर 02 एम.एल. प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें या पाला लगने के तुरंत बाद यानी अगले दिन प्रातः काल ग्लूकोन-डी 10 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

=================

निर्वाचन नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 5 जनवरी 2023, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2023 के अन्तर्गत फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम प्रकाशन की सूचना के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजि‍त की गई।

बैठक में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को 05 जनवरी 2023 को किए गए निर्वाचक नामावली एवं सेवा निर्वाचकों की नामावली के अंतिम प्रकाशन की सूचना दी गई। उन्‍हे फोटो निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की फोटो सहित एक मुद्रित प्रति (हार्ड कॉपी) एवं फोटो रहित सॉफ्टकॉपी (DVDs) निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

बैठक में इस संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उनकी पार्टी के बीएलए द्वारा आयोग की ओर से नियुक्त बीएलओ को सहयोग कर अपने-अपने मतदान केन्द्र पर होने वाले परिर्वतन संशोधन और विलोपन के कार्य, शुद्ध तथा त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली के निर्माण में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया गया। बैठक में श्री पवन दुबे, श्री ब्रजेश मित्तल एवं श्री गिरिजाशंकर परिहार उपस्थित थे।

============

वाहन स्‍टेण्‍ड ठेके पर देने निविदा आमंत्रित

नीमच 5 जनवरी 2023,रोगी कल्‍याण समिति नीमच के माध्‍यम से जिला चिकित्‍सालय नीमच परिसर में वाहन स्‍टेण्‍ड ठेके पर दिये जाने हेतु व्दि-लिफाफा पद्धति अनुसार निविदा आमंत्रित की गई है। निविदाकर्ता निविदा (अवकाश के दिनों को छोडकर) 27 जनवरी 2023 दोपहर 3 बजे तक प्रस्‍तुत कर सकते है। निविदा का आवेदन फार्म एवं श‍र्ते एक हजार रूपये जमाकर प्राप्‍त की जा सकती है। विस्‍तृत जानकारी सिविल सर्जन जिला अस्‍पताल नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है।

===============

भवन एवं कर्मकार कल्‍याण मंडल के अध्‍यक्ष श्री तिवारी आज नीमच में 

नीमच ।, म.प्र.भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मण्‍डल के अध्‍यक्ष श्री हेमंत तिवारी आज 6 जनवरी 2023 को मंदसौर से प्रस्‍थान कर, दोपहर 12 बजे नीमच आएंगे और कलेक्‍टर, जिला पंचायत सीईओ, सीएमओं एवं श्रम पदाधिकारी के साथ मण्‍डल व्‍दारा संचालित योजनाओ के संबंध मे चर्चा कर,जानकारी लेंगे। वे दोपहर एक बजे से 1.30 बजे तक श्रमपदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण एवं श्रम संगठनों तथा संघ के साथ मण्‍डल व्‍दारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेंगे व बैठक में चर्चा करेगे। श्री तिवारी दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे तक स्‍थानीय प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं श्रमिक संगठनों के साथ योजनाओं एवं श्रमिक पंजीयन के संबंध में चर्चा एवं बैठक लेंगे। वे शाम 4 बजे भादवामाता मंदिर दर्शन कर, नीमच सर्किट हाउस पर विश्राम करेंगे। अध्‍यक्ष श्री तिवारी 7 जनवरी 2023 को नीमच से भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

============

जादूगर ढोंढूराम ने जादू दिखाकर किया, ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक

नीमच। ग्राम पंचायत केसरपुरा, तहसील जावद में जादूगर ढोंढूराम (तारापुर निवासी) ने स्वस्थ भारत अभियान सर्वेक्षण 2023 के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया।

षासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय केसरपुरा एवं षासकीय प्राथमिक विद्यालय कानका ने उपस्थित विद्यार्थियों को सामाजिक एवं धार्मिक कुरीतियों को दूर करने, साफ सफाई के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्हें गीला-सूखा कचरा अलग अलग रखने व विद्यालय में हाथ धोने के बारे में बच्चों को जानकारी दी। जादूगर ढोंढूराम ने उपस्थित ग्रामवासियों का मनोरंजन भी किया, जिसे देखकर विद्यार्थी हंसी से लोटपोट हो गए।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक समन्तसिंह पंवार, मुजयना बी मंसूरी, पार्वती षर्मा, सरपंच रमेषचन्द्र धाकड, अनिल राठौर, जगदीष राठौर, प्रधानाध्यापक भंवरसिंह पंवार व विद्यालयीन स्टाफ व विद्यार्थी बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

====0=0===========

डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री आजना चयन समिति अध्‍यक्ष नियुक्‍त 

नीमच ।मुख्‍यमंत्री यूथ इंटरशिप फोर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के क्रियान्‍वयन हेतु प्रत्‍येक विकासखण्‍ड में 15 इंटर्नस की नियुक्ति की जा रही है, इस हेतु आवेदन 30 दिसम्‍बर 2022 तक एमपीएसईडीसी पोर्टल के माध्‍यम से आमंत्रित किये गये थे। चयन प्रक्रिया 3 से 7 जनवरी 2023 के मध्‍य जिला स्‍तर पर करने के लिए अटल बिहारी संस्‍थान व्‍दारा तीन सदस्‍यीय चयन समिति का गठन किया गया है, जिला मुख्‍यालय पर साक्षात्‍कार हेतु आवेदक पी.जी.कॉलेज भवन नीमच में उपस्थित होंगे। कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल व्‍दारा उपरोक्‍त चयन प्रक्रिया हेतु डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना को चयन समिति का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है।

===========

सभी नगरीय निकायों में शहरी बेघरों के लिये आश्रय स्थलों की व्यवस्था करें-एडीएम सुश्री मीना

एडीएम ने सभी सीएमओ को जारी किए निर्देश

नीमच ।, शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए सभी नगरीय निकायों में विशेषकर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेघर व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के लिए आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश एडीएम सुश्री नेहा मीना ने सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को दिए है।

गूगल मीट के जरिए बुधवार को आयोजित सभी सीएमओ की बैठक में एडीएम ने कहा, कि निकाय अन्तर्गत समस्त आश्रय स्थलों के संबंध में प्रचार-प्रसार करें, शहर के चिन्हित स्थानों पर जानकारी प्रदर्शित (होर्डिग्स) की जाए, जिससे शहर में बेघरों को आश्रय स्थल की जानकारी प्राप्त हो सकें। उन्‍होने कहा, कि सर्दी के मौसम एक मोबाईल वैन रात्रि के समय फेरे लगा कर बेघरों को आश्रय स्थल तक सुविधाजनक तरीके से पहुचाने की व्‍यवस्‍था की जाए। साथ ही आश्रय स्थलों व सार्वजनिक स्थलों में ठंड से बचाव के लिये ‘‘अलाव‘‘ की व्यवस्था की जाए। नहाने हेतु गर्म पानी, ओढ़ने हेतु रजाई एवं कंबल उपलब्ध कराया जाए। शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थलों में सैनिटाईजर, हेण्डवाश, पीने के पानी शौचालय जैसी उचित सुविधाए उपलब्‍ध हो।

एडीएम ने निर्देश दिए है,कि नगरीय निकाय यह भी सुनिश्चित करें, की रात्रिकाल में बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, एवं अन्य ऐसे क्षेत्र जहा निराश्रित लोगो की संख्या ज्यादा होती है, वहा पर तैनात सहायक राजस्व निरीक्षक, के माध्यम से प्रतिदिन आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगो की प्रतिदिन की जानकारी एवं निकाय द्वारा नियुक्त का विवरण निर्धारित प्रपत्र में प्रेषित करें। ऐसे नगरीय निकाय जहा स्थायी आश्रय स्थल नही है अथवा शहरी बेघरों के सर्वेक्षण में निराश्रित लोग पाए गए है, वे अस्थायी तौर पर किराऐ के भवन में व खाली पड़ी नगरीय निकाय अधिकृत किसी भवन में आश्रय स्थल प्रारंभ कर, समस्त शहरी बेघरों को आश्रय, आवास एवं अन्य राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। आश्रय स्थलों को समय-समय पर कीटाणुरहित किया जाना चाहिए और महामारी के प्रभावों से निपटने के लिए सुरक्षा के उपायों के संबंध में हितग्राहियों को जागरूक किया जावे। एक हेल्प लाईन नम्बर व आश्रय स्थल में पदस्थ मैनेजर व केयरटेकर के नम्बर सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित किये जाए, जिससे शहरी बेघरों को आश्रय स्थल तक पहुचाने के लिए जनसाधारण की सहभागिता भी हो सके।

एडीएम ने उपरोक्त निर्देशो का पालन कड़ाई से पालन करने और कोई भी व्यक्ति ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे न सोये, यह सुनिश्चित करने के निर्देश सभी नगरीय निकायों को दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}