मंदसौरमध्यप्रदेश

नगरी श्री जैन दिवाकर चिन्मयानंद गौशाला का भूमि पूजन किया गया

***************************

नगरी (राजकुमार जैन)

प्रशासन और सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता देना उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने गौशाला उद्घाटन सभा को संबोधित करते कहा कि पशुओंका रोड पर स्वच्छता अभियान का जनाजा निकालना है।

उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत पहले कांजी हाउस में शहर में घूमने वाली गायों पशुओं को रखा जाता था कांजी हाउ मृत अवस्था में पड़े हुए हैं।

मुनि कमलेश ने स्पष्ट कहा कि नाली सड़क और स्वच्छता के लिए अरबों रुपए खर्च किए जाते हैं पालतू पशुओं के लिए क्यों नहीं एक भी पशु रोड पर नजर आना संविधान की धज्जियां उड़ाने के समान है।

राष्ट्रसंत ने दुख के साथ कहा कि जिनको नास्तिक यूरोप देश कहते हैं बाहर रोड ऊपर किसी प्रकार का प्राणी नजर नहीं आता आध्यात्मिकता का ढोल पीटने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है

जैन संत ने बताया कि रोड पर गांवों में पशु घूमने पर आए दिन इंसानों का एक्सीडेंट हो रहा है पशु उसके शिकार हो रहे हैं अहिंसा की दुहाई देने वालों के लिए कलंक है

अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच ने दिल्ली सभी ग्राम पंचायत नगर पालिका राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि ऐसी रणनीति बनाएं जो स्वच्छता अभियान की गरिमा बनाए और पशुओं की रक्षा करें!

अतिथियों द्वारा गौशाला के जमीन का भुमी पूजन किया गया इसके साथ ही गाय को गुड़ व चारा खिलाकर गौशाला का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर गौशाला की जमीन दान देने पर अनिल  गुप्ता का स्वागत किया गया इसके साथ ही कार्यक्रम में अभय श्रीमाल दिवाकर मंच रिंगनोद अभय सुराणा संगठन मंत्री, प्रकाश रातडिया संरक्षक दिवाकर मंच कांतिलाल रातडिया ,भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया भाजपा नेता भुनुप्रताप सिंह सिसौदिया जिला कलेक्टर गौतम सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष संगीता घनश्याम बगड़, नगर पंचायत उपाध्यक्ष धनश्याम अटोलिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी धर्म चंद जैन जैन समाज अध्यक्ष किशोर कुमार जैन, दिगंबर जैन अध्यक्ष सनत कुमार जैन उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजीत जैन ने किया आभार सांसद प्रतिनिधि घनश्याम बगड़ ने माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}