मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 04 जनवरी 2023 बुधवार

=======================

सोशियल मिडिया अकाउंट पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें

बाल कल्याण समिति ने महारानी लक्ष्मीबाई विधालय में छात्राओं को दी समझाइश

मन्दसौर। बाल कल्याण समिति जिला मंदसौर द्वारा निरीक्षण के दौरान महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं से चर्चा कर समझाइश दी गई। सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी तथा होशियारी के साथ करने की सलाह छात्राओं को देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपसे अपनी पहचान छुपा कर दोस्ती करने का प्रयास कर सकता है जिससे आपके साथ कोई धोखाधड़ी हो सकती है उससे बचने के लिए आपको सोशल मीडिया पर किसी भी अजनबी व्यक्ति जिसको हम नहीं जानते उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए साथ ही हमें अपनी फोटोग्राफ्स एवं वीडियोस अपलोड करने से बचना चाहिए। बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसे अपराध जो 18 वर्ष कम उम्र की आयु के बच्चे चाहे वह किसी भी जेंडर का हो उसके साथ होते है उनकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा कठोर कानून बनाया गया है जिसके अंतर्गत दोषी व्यक्ति को अधिकतम मृत्युदंड जैसी सख्त सजा देने का प्रावधान किया गया है।आपके साथ यदि किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसकी जानकारी अपने अभिभावक, टीचर या जिन पर आप विश्वास करते है उनको अवश्य दे ,चाहे अपराधी कोई भी हो या घटना छोटीसी हो बाल कल्याण समिति से भी संपर्क कर सकते है।समझदारी से ही अपराधों की रोकथाम की जा सकती है। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री दवे को समिती द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए व सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु कहा गया। निरीक्षण बाल कल्याण समिति के शंकर डोड़िया, विश्व मोहन अग्रवाल, संजय जैन,उमरावसिंह जैन महिला एंव बाल विकास विभाग के परामर्शदाता अंकित शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता किर्ती बघेल द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रविंद्र दवे, चेतन गनछेड़,श्रीमती शांता ब्यास सहित स्टाफ मौजूद था।

==================

प्रतियोगी परीक्षा की राह अब नहीं है मुश्किल

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर की आईटी सेल द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की कक्षाएं विधिवत प्रारंभ हो गई है ।आगामी पटवारी परीक्षा के मद्देनजर इन कक्षाओं में तैयारी करवाई जा रही है अंग्रेजी, गणित, इतिहास, भूगोल, कंप्यूटर, रीजनिंग, हिंदी, अर्थशास्त्र, जनरल साइंस, जनरल एप्टीट्यूड, जनरल मैनेजमेंट, आदि विषयों के विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर्स इन कक्षाओं में विद्यार्थियों को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी करवाएंगे ।

आज से इतिहास एवं अंग्रेजी विषय के व्याख्यान प्रारंभ कर दिए गए हैं पहले दिन अंग्रेजी विभाग से डॉ वीणा सिंह एवं इतिहास विभाग से डॉ उषा अग्रवाल ने लगभग 60 से अधिक विद्यार्थियों को दोनों विषयों का अध्यापन करवाया विद्यार्थियों ने इन कक्षाओं में अत्यंत रूचि दिखाई है और आगामी दिवसों में इन कक्षाओं में अनेक अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी तैयारी करवाई जाएगी उल्लेखनीय है कि इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी कक्षाओं का शुभारंभ मंदसौर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री यशपाल सिंह जी सिसोदिया एवं राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के भागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी द्वारा किया गया । अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपने भविष्य के प्रति सजग रहने, परीक्षा संबंधी कक्षाओं का पूरा लाभ लेने ,अपना मनोबल बनाए रखने, एवं पूरी उर्जा से आगे बढ़ने हेतु आशीर्वचन प्रदान किए गए । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल एन शर्मा जी के मार्गदर्शन में कक्षाएं सफलता पूर्ण प्रारंभ कर दी गई है। महाविद्यालय से डॉ उषा अग्रवाल, डा वीणा सिंह, प्रो सचिन शर्मा, प्रो आभा मेघवाल, प्रो बीएल पाटीदार, प्रो गौतम मेघवाल, प्रो जे एल आर्य डॉ सूर्यवंशी, प्रो दीपक कुमार ,प्रो मीनल ग्वाला , प्रो अश्विनी पवार, प्रो कविश पाटीदार, डॉक्टर सी एस बेरीवाल, डॉ निशा शर्मा आदि प्रोफेसर ने इन निशुल्क कक्षाओं में सेवा देने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है।

==============

आयुष्मान योजना से लगातार डेढ़ वर्ष से ले रहे हैं नि:शुल्क इलाज का लाभ

मंदसौर । आयुष्मान कार्ड योजना निःसंदेह रुप से गरीबों के लिए लगातार वरदान साबित हो रही है। यही बात श्री केके जोशी कर रहे हैं। श्री जोशी मंदसौर जिले के रेलवे स्टेशन क्षेत्र के रहने वाले हैं। और ये लगातार डेढ़ वर्षो से इस योजना का लाभ लेकर बता रहे हैं। श्री जोशी का कहना है कि, मैं पिछले डेढ़ वर्षो से प्राइवेट अस्पताल में डायलिसिस करवा रहा हु। और वह भी नि:शुल्क जो कि असंभव सा लगता है। क्योंकि प्राइवेट अस्पताल में कोई भी इलाज निःशुल्क रूप से नहीं किया जाता। लेकिन सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ प्रदान करके इस कार्य को सच करके दिखाया है और इसका लाभ हमें मिल रहा है। वे यह भी बता रहे हैं कि यह योजना गरीबों के लिए कल्याणकारी है। हमारे मंदसौर जिले में भी कई गरीब लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनाया हैं और वे भी लगातार इस योजना का लाभ ले रहे हैं। एक समय था जब गरीब व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के नाम से ही घबरा जाता था, लेकिन इस आयुष्मान योजना ने उन सब गरीबों को हौसला प्रदान किया है।

==============

कलेक्टर ने शीतऋतु एवं तापमान में गिरावट होने के कारण सभी स्कूलों का किया समय परिवर्तन

मंदसौर ।उप सचिव मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने मंदसौर जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय (एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा बोर्ड सहित) की कक्षाओं के संचालन कार्य प्रातः 9 बजे से निर्धारित किया गया है। शीत ऋतु तथा तापमान में अधिक गिरावट के दृष्टिगत कक्षाएं 9 से पूर्व संचालित नहीं की जा सकेगी। अन्‍य विद्या‍लयीन गतिविधियां यथा परीशाएं आदि यथावत पूर्ववत संचालित रहेगी।

===============

जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का किया गठन

मंदसौर ।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि जिला स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं व वरिष्ठ नागरिकों की चुनाव प्रक्रिया में अधिकतम सहभागिता व साझेदारी को सुनिश्चित करने, उनको दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा में उपायों को कारगर बनाकर चुनाव संपादित कराने हेतु जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन किया गया है। कमेठी में कलेक्टर अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण सदस्य, जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग सदस्य, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सदस्य एवं सहायक संचालक जनसंपर्क सदस्य है।

===============

विधानसभा स्तरीय निगरानी कमेटी का किया गठन

मंदसौर । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि जिले की विधानसभा क्षेत्र 224 मंदसौर के लिए विधानसभा स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं व वरिष्ठ नागरिकों की चुनाव प्रक्रिया में अधिकतम सहभागिता व साझेदारी को सुनिश्चित करने उनको दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा एवं उपायों को कारगर बनाकर सुलभ चुनाव संपादित कराने हेतु विधानसभा स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंदसौर अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंदसौर उपाध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंदसौर सदस्य, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंदसौर सदस्य, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सदस्य विकास एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी सदस्य है।

==================

पंचायतों के आम/उप निर्वाचन उत्तरार्ध के लिए मतदान 5 जनवरी को

मंदसौर । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित पंचायतों के आम/उप निर्वाचन वर्ष 2022 उत्तरार्ध के लिये मतदान 5 जनवरी 2023 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मतदान दल मतदान केन्द्रों में पहुँच गये हैं। पंच पद के लिये मतदान मत पत्र एवं मत पेटी के द्वारा तथा सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम से होंगे।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि पंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान-केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की मतगणना 9 जनवरी 2023 को सुबह 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से होगी। सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम 9 जनवरी को घोषित होंगे। पंच के 61 हजार 936 पद के लिये उप निर्वाचन और 1364 पद के लिये आम निर्वाचन होगा। सरपंच के 122 पद के लिये उप निर्वाचन एवं 78 पद के लिये आम निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत सदस्य के 9 पद के लिये उप निर्वाचन होगा।

================

31 जनवरी तक आयोजित करें नगर गौरव दिवस

मंदसौर ‌‌।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 31 जनवरी 2023 तक सभी नगरीय निकायों में गौरव दिवस का आयोजन अनिवार्य रूप से कर लें। श्री सिंह ने कहा है कि शासन की मंशानुरूप गौरव दिवस में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि अभी तक 288 नगरीय निकायों में गौरव दिवस आयोजित हो चुके है। शेष 125 नगरीय निकायों में 31 जनवरी तक गौरव दिवस आयोजित होना है।

===========

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

45 सीएम राइज विद्यालयों के लिये 1807 करोड़ 57 लाख रूपये की स्वीकृति

चिकित्सा महाविद्यालयों में 433 नवीन पीजी सीट की वृद्धि 

मंदसौर 4 जनवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक में 45 सीएम राइज विद्यालयों के लिये 1807 करोड़ 57 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रदेश में सी. एम. राइज योजना के प्रथम चरण में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 275 स्कूल विकसित किये जा रहे हैं। इनमें से 45 स्कूलों के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर परियोजना परीक्षण समिति के समक्ष 7 दिसम्बर 2022 को प्रस्तुत किये गये। विभागीय प्रस्ताव के अनुक्रम में परियोजना परीक्षण समिति की अनुशंसा पर 45 सर्वसुविधायुक्त स्कूलों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में कुल 9 हजार 200 सी.एम.राइज स्कूलों का निर्माण किया जाना है। इसकी मंत्रि-परिषद से सैद्धांतिक स्वीकृति जुलाई, 2021 में जारी की जा चुकी है। इसमें से प्रथम चरण में 370 स्कूलों का निर्माण हो रहा है, जिनमें 275 स्कूल शिक्षा विभाग में तथा शेष 95 स्कूल जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत निर्मित हो रहे हैं। पूर्व में मंत्रि परिषद द्वारा 2 हजार 660 करोड़ रूपए की लागत के 73 स्कूलों को स्वीकृति दी जा चुकी है। ====….===========

चिकित्सा महाविद्यालों में 433 नवीन पीजी सीट की वृद्धि

438 करोड़ 40 लाख रूपये की राशि स्वीकृत

मंत्रि-परिषद ने चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर तथा रीवा में 433 नई पी.जी. सीट वृद्धि का निर्णय लिया। चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर के लिए 192 करोड़ 24 लाख रूपये, चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर के लिए 62 करोड़ 82 लाख रूपये, चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर के लिए राशि 100 करोड़ 66 लाख रूपये तथा चिकित्सा महाविद्यालय रीवा के लिए 82 करोड़ 68 लाख रूपये, इस प्रकार कुल राशि 438 करोड़ 40 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। चिकित्सा महाविद्यालय, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर तथा रीवा के विभिन्न विभागों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए पी.जी सीट्स की वृद्धि होने से प्रदेश को प्रत्येक वर्ष अतिरिक्त संख्या में विषय-विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हो सकेंगे।

आकांक्षा योजना के नये स्वरूप की स्वीकृति एवं निरंतरता को मंजूरी

मंत्रि-परिषद ने जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रतिष्ठित संस्थाओं से संभाग स्तर पर दिये जाने के लिए योजना का अनुमोदन एवं ऑफलाईन कोचिंग को प्रतिवर्ष और ऑनलाईन कोचिंग पायलेट प्रोजेक्ट में आगामी 4 वर्षों के संचालन के लिए वित्तीय भार 30 करोड़ 54 लाख 71 हजार रूपये का अनुमोदन किया। इस योजना में आफलाईन कोचिंग के लिए वर्ष 2022-23 से 2023-24 तक (2 वर्षीय पाठयक्रम अनुसार) 1600 विद्यार्थियों को ऑफलाईन कोचिंग से लाभान्वित किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक की ऑनलाईन कोचिंग के लिए 10 विशिष्ट विद्यालयों के 25 विद्यार्थियों के मान से 4 वर्षों में कुल 250 विद्यार्थियों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है।

पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन में आम सहमति और निर्विरोध निर्वाचन के प्रोत्साहन के लिये पुरस्कार राशि में वृद्धि

मंत्रि-परिषद ने पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन में आम सहमति और निर्विरोध निर्वाचन को प्रोत्साहित करने की योजना में अभी तक ऐसी ग्राम पंचायत जिनके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए को 1 लाख रूपये, ऐसी ग्राम पंचायत जिनके सरपंच एवं सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए को 5 लाख रूपये तथा ऐसी ग्राम पंचायतें जिनके सरपंच एवं सभी पंच महिला हैं को 10 लाख रूपये प्रदाय किये जाते थे। योजना को पुनरीक्षित करते हुए अब नई श्रेणियाँ एवं पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, उन्हें 5 लाख रूपये। सरपंच पद के लिए वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध रूप से होने पर 7 लाख रूपये। ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच एवं सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए, उन्हें 7 लाख रूपये। ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच महिला निर्वाचित हुए हैं 12 लाख रूपये, पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध होने पर 15 लाख रूपये दिये जाने का निर्णय लिया गया। इन पुरस्कार को प्रदान करने के लिये 55 करोड़ 60 लाख रूपये का प्रावधान वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में किया गया है।

23 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों के सरपंचो के मानदेय में वृद्धि

मुख्यमंत्री द्वारा 7 दिसम्बर 2022 को सरपंचों के राज्य-स्तरीय उन्मुखीकरण, प्रशिक्षण-सह-सम्मेलन में घोषणा की गई थी कि सरपंचों का मानदेय 1,750 से बढ़ा कर 4,250 रूपये प्रतिमाह किया जाएगा। इस संदर्भ में पंचायत राज संचालनालय से जारी आदेश का मंत्रि-परिषद द्वारा अनुसमर्थन किया गया। इससे प्रदेश की 23 हजार 12 ग्राम पंचायतों के सरपंच, दूरभाष एवं सत्कार भत्ता सहित 4,250 रूपये प्रतिमाह मानदेय प्राप्त करेंगे।

  =========== ==============

सीएम हेल्पलाइन 181 को प्रभावी बनाने के निर्णय

मंत्रि-परिषद ने सी.एम. हेल्पलाइन 181 को प्रभावी रूप से संचालित करने के उद्देश्य से कई निर्णय लिया। इसके अुनसार सी. एम. हेल्पलाइन 181 के इनबाउंड एवं आउटबाउंड कॉल सेंटर की कुल क्षमता क्रमश: 300 सीट्स एवं 120 सीट्स की जाए एवं सात तकनीकी संविदा पदों का सृजन किया जाए। विभिन्न विभागों द्वारा उनकी योजनाओं के फीडबैक के लिए आवश्यकता अनुसार सी.एम. हेल्पलाईन के चयनित वेंडर की मेनपावर हेतु स्वीकृत दरों पर कॉल सेंटर का संचालन कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। सी.एम. हेल्पलाईन के कार्यक्षेत्र में हुए विस्तार के दृष्टिगत एवं सी.एम. हेल्पलाईन परियोजना में स्वीकृत संविदा के पदों की संविदा अवधि मार्च 2026 तक निरन्तर जारी रखने की स्वीकृति दी गयी। लोक सेवा प्रबंधन विभाग में संविदा में कार्यरत जिला/विभागीय प्रबंधक एवं कार्यालय सहायक तथा राज्य लोक सेवा अभिकरण एवं सीएम हेल्पलाईन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को पुनरीक्षित मानदेय स्वीकृत किया गया।

ज्ञानोदय विद्यालयों के लिए पदों का सर्जन

मंत्रि-परिषद ने ज्ञानोदय विद्यालयों में सृजित किये गये शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों की पूर्ति की स्वीकृति दी। ज्ञानोदय विद्यालय में स्वीकृत प्रयोगशाला सहायक को प्रयोगशाला शिक्षक (संविदा शिक्षक वर्ग 3) के समकक्ष घोषित किये जाने तथा 10 संभागीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों के लिए बालक एवं बालिका छात्रावासों में सहायक अधीक्षकों के 20 अतिरिक्त पद स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया गया।

जनजातीय परिवारों के हित में 15 करोड़ 75 लाख रूपये का अपलेखन

मंत्रि-परिषद ने जनजातीय कार्य विभाग की “ग्रेन बैंक” योजना के प्रावधान अनुसार 2846 ग्रेन बैंकों के माध्यम से गरीब असहाय जनजातीय परिवारों को वितरित 15 करोड़ 75 लाख रूपए का खाद्यान्न वापस न मिलने पर इसकी लागत पर शासन को हुई हानि राशि 15 करोड़ 75 लाख रूपए का अपलेखन किए जाने के निर्णय का अनुमोदन किया।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 की स्वीकृति

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांर्गत पूर्व में प्रथम प्रसव वाली पात्र गर्भवती एवं धात्री माता को 5 हजार रूपये दिये जाने का प्रावधान था। मंत्रि-परिषद ने योजना के नवीन दिशा-निर्देशों में प्रथम प्रसव पर 5 हजार रूपये के साथ द्वितीय प्रसव पर बालिका के जन्म होने पर योजना के पात्र हितग्राही को 6 हजार रूपये दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की। “मिशन शक्ति के ‘सामर्थ्य’ घटक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 प्रदेश के सभी जिलों में परिवर्तित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित करने की स्वीकृति भी दी गई।

शौर्या दल के संचालन की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा शौर्या दल योजना में वर्ष 2015-16 से 2021-22 तक की व्यय राशि की कार्योंत्तर स्वीकृति एवं योजना को आगामी 3 वर्ष 2022-23 से 2024-25 की अवधि में संचालित किये जाने की स्वीकृति दी गई।

संपत्तियों का निर्वर्तन

मंत्रि-परिषद द्वारा राजस्व विभाग की वार्ड नं. 35, तलावली चांदा के पास, इंदौर, स्थित भूमि परिसम्पत्ति जिसका सर्वे नंबर 4/2 कुल रकबा 8280 वर्गमीटर है, के निर्वर्तन के लिए आमंत्रित द्वितीय निविदा के H-1 निविदाकार की उच्चतम निविदा राशि 10 करोड़ 23 लाख रूपये, जो रिजर्व मूल्य राशि 2 करोड़ 15 लाख रूपये का 4.76 गुना है, की संस्तुति करते हुए उसे विक्रय करने एवं H-I निविदाकार द्वारा निविदा राशि का 100 प्रतिशत जमा करने के बाद अनुबंध/रजिस्ट्री की कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा किये जाने का निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद ने राजस्व विभाग की वार्ड क्र. 47, खसरा क्रमांक 184 / 1 ग्राम तिलिमाफ़ी, पार्सल क्र. 1, जिला सागर, म. प्र. स्थित भूमि परिसम्पत्ति कुल रकबा 6119 वर्गमीटर के निर्वर्तन के लिए H-I निविदाकार की उच्चतम निविदा राशि 14 करोड़ 73 लाख 98 हजार रूपये, जो रिजर्व मूल्य 8 करोड़ 5 लाख रूपये का 1.83 गुना है, की संस्तुति करते हुए उसे विक्रय करने एवं H-1 निविदाकार द्वारा निविदा राशि का 100 प्रतिशत जमा करने के बाद अनुबंध/रजिस्ट्री की कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा की जाए, का निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद ने राजस्व विभाग की वार्ड क्र. 9. खसरा क्रमांक 215/1, 216/1, 217/1/2, 218/2 एवं 219/2 भू-खण्ड प्लॉट क्र. 3. गाडराखेड़ी, तहसील मल्हारगंज, जिला इंदौर स्थित परिसम्पत्ति कुल रकबा 8187 वर्गमीटर के निर्वर्तन के लिए H-I निविदाकार की उच्चतम निविदा राशि 48 करोड़ 90 लाख 48 हजार, जो रिजर्व मूल्य राशि 5.68 करोड़ रूपये का 8.61 गुना है, की संस्तुति करते हुए H-1 निविदाकार द्वारा निविदा राशि का 100 प्रतिशत जमा करने के बाद अनुबंध/रजिस्ट्री की कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा की जाने का निर्णय लिया।

=================

श्री सम्मेद शिखर रक्षा अभियान के समर्थन में 9 जनवरी को निकाला जाएगा विशाल मशाल जुलूस

सकल जैन समाज की बैठक में लिया निर्णय

मन्दसौर। सकल जैन समाज मंदसौर के तत्वावधान में आगामी 9 जनवरी, सोमवार को श्री सम्मेद शिखर रक्षा अभियान के समर्थन में विशाल मशाल जुलूस निकाला जायेगा। जिसमें समाज की इकाइयां भी भाग लेगी। तत्संबंधी निर्णय जैन कार्यकर्ताओं की एक बैठक में सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री राजमल गर्ग की अध्यक्षता में लिया गया।

निर्णय के अनुसार 9 जनवरी को शाम 7 बजे गांधी चौराहे से एक मशाल जुलूस प्रारंभ होगा जो नेहरू बस स्टेण्ड, घण्टाघर, कालाखेत होते हुए पुनः गांधी चौराहा पहुंचेगा। रैली की शुरुआत में गांधी चौराहे पर गांधी मूर्ति के सामने हजारों दीपक प्रज्वलित किये जायेंगे। मशाल जुलूस गांधी चौराहे पर ही समाप्त होगा।यह मशाल रैल आगामी 16 जनवरी को विशाल धरने को समर्थन देने की पूर्व भूमिका है।बैठक में अध्यक्ष श्री राजमल गर्ग, श्री गोपी अग्रवाल, प्रो. श्री अशोक अग्रवाल, श्री मनोहर नाहटा, श्री प्रतीक चण्डालिया, श्री विनोद मेहता, श्री जयेश डांगी, श्री सुनील जैन, श्री दिलीप डांगी, श्री दीपक भूता, श्री मयंक मित्तल, श्री कमल कोठारी, श्री अभय चौरड़िया आदि ने भाग लिया। सभी ने अधिक से अधिक संख्या में समाज की माता बहनों व समाजजनों से इस मशाल रैली में सहभागिता करने की विनती की है।

==================

महाविद्यालय के 03 छात्रों का अंर्तविश्वविद्यालयीन में चयन

 

मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयए मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुऐं बताया कि म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग की उज्जैन संभाग स्तरीय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता मन्दसौर में अयोजित की गई थी। जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर महाविद्यालय के तीन छात्र श्री धीरज पाटीदार, श्री हर्ष वर्धन डांगी, श्री अजय सिंह चौधरी का चयन अंर्तविश्वविद्यालय प्रतियोगिता हेतु विक्रम विश्वविद्यालयए उज्जैन के दल में किया गया है।छात्र 03 से 06 जनवरी 2023 तक अंर्तविश्वविद्यालय प्रतियोगिताए इन्दौर में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के दल में सम्मिलित होकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी, प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी राजु कुमार, रज्जाक फरोश मेव, शुभदा राणावत, दिलीप धनगर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं प्रदान की।

====================

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}