मंदसौर में पतंग कि चाईना डोर से गर्दन पर कट लगने से युवक हुआ घायल

==================00000=================
मंदसौर। नगर के नयापुरा रोड पर चाइना पतंग डोर से गर्दन पर कट लगने से युवक घायल हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश ठकुला(नेपाली) निवासी शुक्ला चोक की नयापुरा माहेश्वरी घर्मशाला से आगे चाय की दुकान के पास गर्दन शाम चाइना डोर से कट गई । युवक को तत्काल वरुणदेव मंदिर के पास डा सुभाष कोठारी के अस्पताल ले गए जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया । गर्दन पर 3 इंच लंबा कट लग गया और गहराई आधा इंच थी । इन घटनाओं के होने के बाद भी प्रशाशन चाइना डोर बेचने वाले दुकान संचालकों के विरुद्ध बिल्कुल भी कड़ी कार्यवाही नही कर रही । होता यह है जब टीम पहुँचती है तो पहले ही उन्हें सूचना मिल जाती है । और कुछ नही हो पाता । इसमें चाइना डोर बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जरूरी है ।