मानव को जीवन जीने के लिए धन दौलत नहीं शुद्ध ऑक्सीजन कि आवश्यकता होती है और इसके लिए समिति ने सराहनीय कार्य किया- श्री कारा
समाजसेवी श्री कारा का जन्मदिन के अवसर पर महाकाल मुक्तिधाम समिति ने किया भव्य स्वागत अभिनंदन

=======================
सीतामऊ। महाकाल मुक्तिधाम महाकाल शिव धाम होने के साथ-साथ नगर क्षेत्र का रमणीय स्थल के रूप में स्थान ले चुका है यहां पर बड़ी संख्या में नगर एवं क्षेत्र के लोग सुंदरता और पर्यावरण की दृष्टि से अवलोकन हेतु भ्रमण कर रहे हैं। महाकाल मुक्तिधाम समिति के पदाधिकारियों की लगातार निस्वार्थ भाव से सेवा परालब्धित हो रही हैं यही कारण है कि यहां निरंतर नगर क्षेत्र के समाज सेवकों अधिकारियों कर्मचारियों का आवागमन होकर समिति को निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है इसी क्रम में पोरवाल समाज सीतामऊ के अध्यक्ष एवं आदर्श हाई स्कूल के संचालक समाजसेवी श्री मुकेश कारा का महाकाल मुक्तिधाम पर आगमन होने पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक जैन विवेकानंद ने महाकाल का दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया वही समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश चोरड़िया उपाध्यक्ष अंशुल कोठारी सचिव संजय चौहान महामंत्री लक्ष्मी नारायण मांदलिया संरक्षक हेमंत जैन कन्हैया लाल सेन दिपक टांकवाल श्यामलाल ग्वाला काकु पागानी रोहित गुप्ता सेवक किरणमल चेनाल आदि उपस्थित कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर श्री मुकेश कारा कहा कि महाकाल मुक्तिधाम समिति के हर एक सदस्य में सेवा भावना कूट-कूट कर भरी हुई है जिसका परिणाम है कि विगत 3 वर्षों से एकजुटता के साथ महाकाल मुक्तिधाम परिसर को स्वच्छ सुंदर ही नहीं बनाया बल्कि पर्यावरण की दृष्टि में नगर क्षेत्र के लिए प्रेरणा के रूप में स्थापित किया है। वर्तमान समय में पर्यावरण निरंतर प्रदुषित हों रहा है वही हर मानव को जीवन जीने के लिए धन दौलत नहीं शुद्ध ऑक्सीजन कि आवश्यकता होती है। और इस आवश्यकता कि पुर्ति करने के लिए महाकाल मुक्तिधाम समिति ने सराहनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर महाकाल मुक्तिधाम समिति को समाजसेवी श्री कारा द्वारा सहयोग राशि प्रदान करने पर समिति अध्यक्ष श्री चोरड़िया सचिव श्री चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया।