अपराधतालरतलाम

अंधे कत्ल का ताल पुलिस ने किया खुलासा, मृतक के जीजा ने की थी हत्या 

======================..

ताल । समीपस्थ ग्राम करवाखेड़ी मे अंधा कत्ल हुआ था, जिसमें दिनांक 31.12.2022 को सुबह ग्राम चौकीदार द्धारा ताल पुलिस को सूचना दी गई कि भंवरलाल मालवीय के खेत पर उसके लडके जुझार मालवीय 29 वर्ष निवासी करवाखेड़ी की रात्री मे किसी ने हत्या कर दी जिस पर तत्काल मौके पर पुलिस द्धारा पहुंचकर घटना स्थल व लाश का निरीक्षण कर प्रारंभिक कार्यवाही की जाकर फरियादी भंवरलाल की रिपोर्ट पर मर्ग व अपराध क्र 554/2022 धारा 302,201 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस द्धारा घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाये गये।

उक्त अंधे कत्ल की घटना मे आरोपी को ट्रेस कर करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्धारा पुलिस टीम का गठन करते हुये 10 हजार रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई।अंधे कत्ल के पर्दाफाश एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार पाटीदार, जिला वैज्ञानिक अधिकारी अतुल मित्तल व एसडीओपी जावरा रविन्द्र बिलवाल, एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी के निर्देशन मे टीम द्धारा लगातार संदिग्धो 30 से 40 से पुछताछ की गई एवं फरियादी व परिजनो से पुछताछ की गई। जिसके दौरान विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली कि जीजा जगदीश निवासी उन्हेल राजस्थान द्धारा रुपये पैसे के विवाद व ससुर की जमीन हडपने की नियत से जुझार की हत्या की है। उक्त सूचना पर तत्काल संदेही जगदीश को अभिरक्षा मे लेकर बारिकी से हिकमातमली से पुछताछ की गई जिसके द्धारा जुर्म करना स्वीकार किया गया, जिस पर आरोपी जगदीश मालवीय को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी का पीआर भरकर न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है। जिससे बाद पीआर अग्रिम कार्यवाही की जाना शेष है।

गिरफ्तार आरोपी –

जगदीश पिता पप्पुलाल मालवीय बलाई उम्र 30 साल निवासी नागेश्वर उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान

उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने मे निम्न अधिकारी/कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा है

उनि नागेश यादव, थाना प्रभारी थाना ताल, उनि कन्हैया अवास्या चौकी प्रभारी चौकी खारवाकला, उनि आर एन सिंह, उनि शीना खान, सउनि मोहन भाटी, सउनि आर सी भम्भोरिया, आर 810 कमलेश पाण्डे, आर 490 दीपक पाटीदार, आर 955 रोनक पोरवाल, आर 964 ओमप्रकाश गुर्जर, आर 1031 गोविंदराम, आर 1056 अमित कुमार, सायबर प्रभारी उनि जितेन्द्र चौहान, आर. विपुल भावसार, आर प्र.आर .मनमोहन शर्मा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}