नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 03 जनवरी 2023 मंगलवार

************************

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने की जनसुनवाई-69 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 3 जनवरी 2023,एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-69लोगों से रूबरू होकर,उनकी समस्‍यांए सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती आंकाक्षा करोठिया, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सुश्री किरण आजंना एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

जनसुनवाई में कनावटी के बखलिया, सुगनाबाई,रवि पारदी, हेनासी पारदी, बबलू, नीराज, मानाबाई, पारदी एवं धनेरियाकला के विशाल सैनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम दर्ज करवाने, अमरपुरा के किशनलाल बंजारा ने कृषि भूमि की धोखाधडी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बामनबर्डी की धापुबाई, पूजा, राजू, छोटू ने सीतलामाता मंदिर के समीप नाली निर्माण करवाने, जमालपुरा के राजमल, राहुल, सुरेश, विनोद आदि ने जंगल व शमशान जाने का बंद रास्‍ता खुलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह धनेरियाकला की स्‍नेहलीजोक्‍स जोजफ, बागपिपलिया के गोविन्‍द भील, मनासा के रामनारायण बसेर, जीरन के बाबुलाल धानुक, मोरवन के दिनेश भील, बंगला नं.-58 नीमच की प्रिती चौपडा, बघाना के आशिक खांन, मनासा के राकेश ग्‍वाला, लखमी की मंजुला माली, भादवामाता के गंगाराम, बंशीलाल, रणवीर, नीमच की प्रतिभा पामेचा एवं अमावलीमहल के शेरसिंह ने अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

*************************

जनसुनवाई में व्‍हील चेयर पाकर खुश हुई कांताबाई 

ईमरान ने व्‍हीलचेयर और प्रकाश ने पाई वैशाखी

नीमच 3 जनवरी 2023, जनसमस्‍याओं के त्‍वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आमजनों की मदद का जरिया बन गया है। मंगलवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में आयोजित जनसुनवाई जिले के दिव्‍यांगों के लिए काफी मददगार साबित हुई। जनसुनवाई में एडीएम सुश्री नेहा मीना ने दिव्‍यांग आवेदक नीमच सिटी निवासी कांताबाई मीणा एवं बघाना के दिव्‍यांग ईमरान शेख को तत्‍काल रेडक्रॉस से नि:शुल्‍क व्‍हीलचेयर दिलवाई। जनसुनवाई में तत्‍काल व्‍हीलचेयर की सुविधा मिल जाने से दिव्‍याग कांताबाई व ईमरान काफी खुश नजर आ रहे थे।

इसके साथ ही एडीएम सुश्री नेहा मीना द्वारा जनसुनवाई में सरवानिया महाराज निवासी दिव्‍यांग प्रकाश कन्‍हैयालाल को वैसाखी रेडक्रॉस के माध्‍यम से प्रदान की गई। जनसुनवाई में दिव्‍यांगजनों को व्‍हीलचेयर एवं वैसाखी जैसे सहायक उपकरण मिल जाने से उन्हे, अपने दैनिक काम-काज करने में काफी सुविधा होगी।

**************************

स्‍वसहायता समूह से जुडकर आत्‍मनिर्भर हुई अम्बिका

पशुपालन से आजीवीका को सम्‍भाला-बैंक सखी बनकर पाया मान-सम्‍मान

नीमच 3 जनवरी 2023, नीमच जिले के ग्राम बेलारी निवासी अम्बिका ने स्‍वयं को साक्षरता की राह पर आगे बढकर स्‍व-सहायता समूह से जुडीं और समाज में अपनी नई पहचान बनाई है। साथ ही कृषि एवं बकरी पालन का कार्य कर, अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुधारा है। समूह से जुडने से पहले अम्बिका एक साधारण गृहणी का जीवन व्‍यतीत कर रही थी। वे वर्ष 2018 में आजीवीका मिशन से जुडी और लक्ष्‍मी स्वसहायता समूह की अध्‍यक्ष बनी। अम्बिका ने शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए सोचा और घरेलू काम-काज व पढाई कर दसवीं परीक्षा उर्त्‍तीण की। तद्पश्‍चात अम्बिका ने बकरी पालन का प्रशिक्षण लिया और समूह के माध्‍यम से उसे 33 हजार रूपये का ऋण मिला। बकरी पालन के साथ-साथ 12 वीं की परीक्षा की तैयारी की और 12 वीं परीक्षा भी उत्‍तीर्ण कर ली। अम्बिका ने बकरी पालन की गतिविधियों को बढकार 26 बकरियां पाली। इससे उसे वार्षिक 70 से 80 हजार रूपये की आमदनी होने लगी।

ग्राम में बैंक की सुविधा नही होने से अम्बिका ने बैंक सखी बनकर, ग्रामीणों से बैंकिंग सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया और बैंक सखी बन गई। इस तरह स्‍व-सहायता समूह से जुडकर बैलारी निवसी अम्बिका पशुपालन कर डेढ से दो लाख रूपये वार्षिक आय प्राप्‍त कर रही है। बैंक सखी के रूप में उसका ग्राम में मान-सम्‍मान भी बढ गया है। वह आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर होने के साथ ही सम्‍मानपूर्वक अपना जीवन जी रही है।

**********************

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तहत ऋण लेकर चाय,नाश्‍ते की दुकान चला कर खुश है, श्री ओमप्रकाश

योजना के तहत 3 बार ऋण का लाभ प्राप्‍त किया

नीमच 3 जनवरी 2023,नीमच निवासी श्री ओमप्रकाश दीवान नीमच में चाय,नाश्‍ते की दुकान चलाते हैं। कोरोना के समय इन्हें बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हुआ। जानकारी मिलने पर ये नगर पालिका पहुंचे एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सहायता का आवेदन किया। नगरपालिका नीमच द्वारा बहुत ही कम समय में इन्हें 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। श्री ओमप्रकाश ने मन लगाकर अपना व्यवसाय प्रारम्भ किया।

चाय,नाश्‍ते की दुकान अच्‍छी चलने लगी और इन्होंने छह माह में ही 10 हजार रुपये का ऋण अदा कर दिया। जैसे ही ऋण का भुगतान किया, इन्हें नये स्‍तर पर 20 हजार रुपये का ऋण दिया गया। वह ऋण भी इन्होंने बहुत ही कम समय में जमा कर दिया। इनकी साख अच्छी होने पर पुन: इनको 50 हजार रुपये का ऋण दिया गया है। श्री ओमप्रकाश बताते हैं, कि छोटे करोबारियों के लिये यह योजना वरदान सिद्ध हो रही है और वे इस धंधे से अच्‍छी आमदनी प्राप्‍त कर, अपना जीवन यापन कर रहे हैं। श्री ओमप्रकाश दीवान इस योजना का लाभ मिलने पर म.प्र.सरकार को धन्‍यवाद दे रहे है।

***********************

आधे घंटे में खाता-खसरा नकल मिल जाने से काफी खुश है विनोद

नीमच 3 जनवरी 2023, समाधान एक दिन के तहत लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से रावणरूण्‍डी निवासी विनोद-रामचन्‍द्र को मात्र आधा धन्‍टे में खाता खसरा की डिजीटल नकल मिल गई है। तत्‍कल नकल पाकर विनोद काफी खुश है। उसे उम्‍मीद ही नही थी, कि इतनी जल्‍दी खसरा खाता नकल मिल जायेगी। परन्‍तु समाधान एक दिवस से ही यह सम्‍भव हो सका है। खसरा नकल पाकर विनोद खुशी-खुशी अपने घर को रवाना हो गया ।

*****************

समाधान एक दिन के तहत अरबाज को तत्‍काल मिला निवासी प्रमाण पत्र 

नीमच 3 जनवरी 2023, समाधान एक दिन के तहत लोकसेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। नीमच स्‍कीम नम्‍बर-9 अरबाज पिता मोहम्‍मद असलम को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से मंगलवार को मात्र एक घन्‍टे में ही निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। अरबाज ने मंगलवार को जरूरत पडने पर सुबह 11 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में मूल निवासी का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया और उसे मंगलवार को ही दोपहर 12 बजे मूल निवासी का प्रमाण पत्र मिल गया। एक घन्‍टे में निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने वह काफी खुश है। उसका कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इनती जल्‍दी निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा। परन्‍तु जब उसे प्रमाण पत्र मिला तो, वह कहने लगा कि सरकारी काम भी अब इतनी जल्‍दी आसानी से हो रहे है।

********************

प्रदेश सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है-श्री परिहार

विधायक श्री परिहार व्‍दारा किसानों को कृषि उपकरण वितरित 

नीमच 3 जनवरी 2023, किसान खुशहाल होगा, तो देश खुशहाल होगा। सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। किसानों को 0% ब्याज पर कृषि लोन दिया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर एक किसान को प्रति वर्ष 10 हजार रुपए सम्मान निधि के रूप में दे रही है। यह बात मंगलवार को किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय नीमच में अनुसूचित जाति, जनजाति के किसानों को निशुल्क कृषि उपकरण वितरित करते हुए क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कही।

कार्यक्रम में विधायक श्री परिहार व्‍दारा कृषि विभाग की ओर से ग्राम बांसखेड़ा, चडोली एवं किशनपुरा के 18 पंजीकृत किसानों को निशुल्क कृषि उपकरण वितरित किए गए।

विधायक श्री परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क और खेत सड़क योजनाओं से गांवों को जोड़ दिया है। सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त बिजली दी जा रही है। प्राकृतिक और जैविक खेती के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के नदी, नालों पर स्टॉप डेम, चेक डेम और तालाब बनाए गए हैं, जिससे सिंचाई का रकबा और भू-जल स्तर भी बढ़ा है।

समारोह में जनपद की कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री प्रहलाद भट्ट ने कहा, कि किसान भाई उत्पादन बढ़ाने के लिए आवर्ती खेती करें। एक दूसरे का अनुसरण कर, किसी भी किस्म की एक तरफा खेती नहीं करें। दलहन, तिलहन, फल और औषधि सभी किस्मों की खेती करेंगे, तो खेती केवल लाभ का धंधा बनेगी। कार्यक्रम को श्री मोहन सिंह राणावत ने भी संबोधित किया।

सहायक संचालक कृषि श्री ओएस बर्मन ने किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री दिनेश कुमार शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन नेमीचंद पाटीदार द्वारा व्यक्त किया गया। इस मौके पर जनपद सदस्‍य श्रीमती सुनिता लबाना व अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा कृषि‍ विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं कृषक उपस्थित थे।

******************

माटीकला शिल्पियों का पंजीयन प्रारंभ- पंजीयन आवेदन आमंत्रित

नीमच 3 जनवरी 2023, मध्‍यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदेश में कार्यरत माटी शिल्‍पी, कारीगरों की पहचान के लिये उनकी इकाईयों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।जिले में कार्यरत माटीशिल्‍पी,कारीगर,माटी कला शिल्‍पी से संबद्ध स्‍व सहायता समूह तथा उद्यमियों से आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय नीमच व्‍दारा आमंत्रित किए गए है।

जिले में कार्यरत माटी शिल्‍पी, कारी‍गर अपनी इकाईयों के पंजीयन हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्‍तुत कर सकते है। पंजीकृत माटी शिल्‍पी एवं कारीगरों के पंजीयन के उपरांत शासन की ओर प्राप्‍त सुविधाओं का लाभ उपलब्‍ध होगा। इसके साथ ही उनके उत्‍पादन और विक्रय हेतु समस्‍या का समाधान की कार्यवाही की जावेगी। माटी शिल्‍पी इकाईयों एवं कारीगरो का पंजीयन नि:शुल्‍क किया जाएगा एवं अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत नीमच कक्ष क्रमांक 10 में संपर्क किया जा सकता है।

***********************

सभी विभाग लोकसेवा गांरटी के तहत समय-सीमा में सेवाएं प्रदान करें- श्री अग्रवाल

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश

नीमच 3 जनवरी 2023,जिले के सभी विभाग के अधिकारी लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित सेवाएं समय सीमा में आवेदको को उपलब्‍ध करवाना सुन‍निश्चित करें। इस कार्य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दे। सेवाओं के प्रदाय में किसी भी प्रकार की उदासीनता नहीं हो। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने आगामी गणतंत्र दिवस के पूर्व स्‍वच्‍छता अभियान आयोजित करने, और इस अभियान में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश सभी सीएमओ और जनपद सीईओ को दिए। कलेक्‍टर ने छात्रावासों की साफ-सफाई, रंगाई पुताई, व छात्रावास भवनों के सुदृढीकरण का कार्य भी इस अभियान के तहत करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्‍न सामग्री की वितरण व्‍यवस्‍था तथा आंगनवाडी केंद्रों में टेकहोम राशन, पोषण आहार, के वितरण की व्‍यवस्‍था और भी बेहतर बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्‍टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्‍टीपूर्वक निराकरण कर, पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री को जिले की विभिन्‍न सड़को के दुरूस्‍तीकरण का कार्य भी तत्‍परतापूर्वक तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

*************************

समाधान एक दिन के तहत विजय को मात्र आधे घण्‍टे में मिला आय व निवासी प्रमाण पत्र 

नीमच 3 जनवरी 2023, समाधान एक दिन के तहत लोकसेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम खेरवाडा निवासी विजय पिता लाभचंद गेहलोत को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से मंगलवार को मात्र आधे घन्‍टे में ही आय एवं स्‍थानीय निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। विजय ने मंगलवार को जरूरत पडने पर दोपहर एक बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में आय व मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया और उसे मंगलवार को ही दोपहर 1.30 बजे आय व स्‍थानीय निवासी का प्रमाण पत्र मिल गया। मात्र आधे घन्‍टे में आय व निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने वह काफी खुश है। उसका कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इनती जल्‍दी आय एवं निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा। परन्‍तु जब उसे प्रमाण पत्र मिले तो, वह कहने लगा कि सरकारी काम भी अब इतनी जल्‍दी आसानी से हो रहे है। विजय इसके लिए म.प्र.सरकार को धन्‍यवाद दे रहा है और मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान का त्‍वरित सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए आभार व्‍यक्‍त कर रहा है।

*********************

पुरातत्‍व एवं पर्यटन केलेण्‍डर से जिले में पर्यटन को बढावा मिलेगा-सुश्री ठाकुर 

प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने की नीमच जिले के पुरातत्‍व एवं पर्यटन केलेण्‍डर की सराहना

नीमच 3 जनवरी 2023, जिला पुरातत्‍व पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद नीमच द्वारा नीमच जिले के पुरातत्‍व पर्यटन पर आधारित वर्ष 2023 का केलेण्‍डर प्रकाशित किया गया है। इस आकर्षक पुरातत्‍व पर्यटन केलेण्‍डर की प्रदेश की पर्यटन संस्‍कृति, धर्मस्‍व एवं धार्मिक न्‍यास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने प्रशंसा की है।

जिला पुरातत्‍व, पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद नीमच व्‍दारा तैयार किए गए पुरातत्‍व एवं पर्यटन केलेण्‍डर की सराहना करते हुए प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि यह केलेण्‍डर नीमच जिले में पर्यटन को बढावा देने और पर्यटन सर्किट बनाने में मददगार साबित होगा। उन्‍होने इस केलेण्‍डर के प्रकाशन पर जिला पुरातत्‍व पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद नीमच को बधाई देते हुए कहा, कि नीमच जिले के पुरातत्‍व एवं पर्यटन पर आधारित इस आकर्षक केलेण्‍डर में जिले के पुरातात्विक महत्‍व के स्‍थल, नवतोरण मंदिर, भादवामाता मंदिर, झरनेश्‍वर महादेव कंजार्डा, ऑक्‍टर लोनी हाल सीआरपीएफ नीमच, तारापुर की प्रिंटिग, श्री चारभुजा मंदिर बरूखेडा, रामपुरा के गांधीसागर जलाशय के बैक वाटर में साईबेरियन पक्षी, मजार ए सैयदी बाबा मुल्‍लाखान रामपुरा, फुलपुराबावडी कुकडेश्‍वर, रामपुरा, की जल छत्रियां आदि के छायाचित्र समाहित किए गऐ है, जो भावी पीढी को नीमच जिले की पुरातात्विक, आध्‍यात्मिक एवं पर्यटन स्‍थलों के बारे में जानकारी हासिल करने में काफी मददगार होगा।

जिला पुरातत्‍व एवं पर्यटन समिति की सचिव एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना ने बताया कि नव वर्ष की शुरूआत में जिले में पर्यटन को बढावा देने के लिए जिला पुरातत्‍व एवं पर्यटन समिति द्वारा यह पहल की गई है, जिससे कि जिले के विभिन्‍न पर्यटन स्‍थलों की जानकारी प्रदेश के अन्‍य जिलों और प्रदेश में कैलेण्‍डर के माध्‍यम से पहुंचे और नीमच जिला पर्यटन सर्किट में शामिल किया जा सके। भविष्‍य में यह प्रयास रहेगा कि जिले के विभिन्‍न स्‍थानों पर पर्यटन से संबंधित मानचित्र भी प्रदर्शित किए जावें।

ज्ञातव्‍य हो, कि जिला पुरावतत्‍व, पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद नीमच व्‍दारा प्रकाशित जिले के पुरातत्‍व एवं पर्यटन केलेण्‍डर 2023 का कलेक्‍टोरेट नीमच में सोमवार को कलेक्‍टर एवं जिला पुरातत्‍व एवं पर्यटन समिति के अध्‍यक्ष श्री मयंक अग्रवाल, एवं जिला पुरातत्‍व एवं पर्यटन समिति की सचिव एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना व्‍दारा विमोचन किया गया है। विमोचन के अवसर पर डीएफओ श्री विजयसिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश एंव जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

**************************”””

घर में घुसकर डंडे से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाली महिला को 2 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। श्रीमती स्वागिता पूर्णेश श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ डंडे से मारपीट कर उसका हाथ तोड गंभीर चोट पहुंचाने वाली आरोपिया चाँदनी पति जानकीलाल पासी, उम्र-45 वर्ष, निवासी-अंबेडकर कॉलोनी, जिला-नीमच को धारा 452 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 500रू. अर्थदण्ड एवं धारा 325 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री चंद्रकांत नाफड़े द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 21.02.2018 रात्रि के लगभग 7ः30 बजे अंबेडकर कॉलोनी स्थित फरियादी मोहम्मद जिब्राईल के घर की हैं। घटना दिनांक को फरियादी शाहिद का लडका आरोपिया की दुकान पर 10 रूपये लेकर सामान खरीदने गया था तब 10 रूपये का सिक्का नीचे गिर जाने से वह उसे उठाने लगा तो आरोपी जानकीलाल व उसकी पत्नी चाँदनी कहने लगे की शाहिद चोरी कर रहा है। यह बात शाहित ने घर आकर बताई तो इसी बात को लेकर दोनों आरोपीगण फरियादी के घर में घुस गये व आरोपिया के पास डंडा था, जिससे उसने फरियादिया की मां कुलसुम बी के हाथ पर मारा जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। फरियादी व उसकी पत्नी अंजुम बानो ने बीच-बचाव किया, फिर आरोपीगण वहा से चले गये। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना नीमच केंट पर की जिस पर से अपराध क्रमांक 85/18 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। विचारण के दौरान ही आरोपी जानकीलाल की मृत्यु हो जाने से आरोपिया चाँदनी के संबंध में निर्णय पारित किया गया।

प्रकरण के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी, आहत व चश्मदीद साक्षी सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुए आरोपिया द्वारा डंडे से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने के अपराध को प्रमाणित कराते हुए उसको कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर आरोपिया को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री चंद्रकांत नाफडे़, एडीपीओ द्वारा की गई।

*******************************”””

डोडाचूरा तस्कर को 6 माह का सश्रम कारावास

जावद। श्रीमान अनुज कुमार मित्तल, विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985) जावद के द्वारा 1 कट्टे में 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने वाले आरोपी शुभम पिता हेमराज मेघवाल, उम्र-24 वर्ष, निवासी-ग्राम लसूडीतंवर, जिला नीमच को एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 की धारा 8(सी)/15(बी) के अंतर्गत 06 माह के सश्रम कारावास एवं 20,000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के विशेष लोक अभियोजक श्री सुशील ऐरन द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 3 वर्ष पूर्व दिनांक 20.10.2019 दोपहर के लगभग 3ः25 बजे जावरा-नयागांव टोलनाका की हैं। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निवारक दल का गठन किया गया था, जिसमें निरीक्षक शशिकांत द्वारा टोलनाके पर बाहेती बस की तलाशी लिये जाने पर उसमें आखरी सीट पर संदिग्ध युवक बैठा था, जिसके पास एक काले रंग का कट्टा था, जिसकी तलाशी लिये जाने पर उसमें 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया। घटनास्थल से आरोपी को गिरफ्तार कर व डोडाचूरा को जप्तकर उनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 03/2019 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध करके शेष आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर परिवाद विशेष न्यायालय जावद में प्रस्तुत किया गया।

विशेष लोक अभियोजक द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान विवेचक सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुवे आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी किये जाने के अपराध को प्रमाणित कराते हुए उसे कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय विशेष न्यायालय द्वारा आरोपी को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री सुशील ऐरन द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}