समाचार मंदसौर मधयप्रदेश 03 जनवरी 2023 मगंलवार

*********************
आयुर्वेद चिकित्सा से निःशुल्क रोग परीक्षण शिविर 5 जनवरी को डे केअर सेंटर पर
मन्दसौर । सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ जिला मंदसौर के तत्वावधान में 5 जनवरी, गुरूवार को एक विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा रोग परीक्षण शिविर का आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय वृद्धजन सेवा केन्द्र (डे केअर सेंटर) मंदसौर पर प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। जिसका शुभारंभ शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी द्वारा किया जाएगा।
महासंघ अध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस शिविर में आयुर्वेद नेचरोपैथी एवं पंचगव्य चिकित्सक डॉ. एस.एस. चौहान द्वारा रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर चिकित्सा हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा।
महासंघ सचिव नन्दकिशोर राठौर, नगर अध्यक्ष अशोक रामावत, डे केअर समन्वयक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, महासंघ उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, महिला सचिव शकुंतला चौहान, महिला उपाध्यक्ष चन्द्रकला सेठिया, जिला सदस्य देवीलाल सेठिया, कर्णसिह चौहान, अजीजुल्लाह खान, डे केअर सेंटर राजेन्द्र पोरवाल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, सहसचिव कन्हैयालाल सोनगरा ने बताया कि लम्बे समय के बाद पेंशनरों के लिये इस परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका सभी पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक लाभ उठावे।
******************
जनसुनवाईं में आज 42 आवेदन आयें
मंदसौर ।कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 42 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
*************”*****”
आचार्य विद्यासागर योजना ने श्रीलाल धाकड़ का जीवन सवार दिया
मंदसौर । मंदसौर जिले के ग्राम धाकड़ खेड़ी के रहने वाले श्रीलाल धाकड़ के जीवन में पशुपालन विभाग की आचार्य विद्यासागर योजना ने पूरा ही जीवन बदल दिया है। श्रीलाल धाकड़ इस योजना के संबंध कहते हैं, कि यह योजना पशुपालकों के लिए बहुत ही अच्छी योजना है। इस योजना के माध्यम से मुझे 4 लाख 25 हजार का लोन प्राप्त हुआ। इसमें से 3 लाख 25 हजार मुझे प्राप्त हुए। बाकी अनुदान मुझे मिला। मुझे इस योजना के माध्यम से जो लोन प्राप्त हुआ मैंने उसका जमीनी स्तर पर प्रयोग किया और आज इसी का परिणाम है, कि मैं आर्थिक रूप से सशक्त हूं। लोन के पैसे से मेने भेसे खरीदी। भैंसों के माध्यम से मुझे अच्छा खासा दूध प्राप्त होता है। दूध को मैं बाजार में बेचता हूं। जिससे मुझे आय प्राप्त होती हैं। दूध से मैं मावा भी बना लेता हूं। इसके साथ ही भैंस के गोबर से जैविक खाद भी निर्मित होती है। उस जैविक खाद को मैं खेती में प्रयोग करता हूं। इससे फसल भी बहुत अच्छी पैदा हो रही है। इसके साथ ही जैविक खाद में गांव के अन्य किसानों को भी बेच देता हूं। जिससे भी मुझे आय प्राप्त हो रही है। इस तरह से आचार्य विद्यासागर योजना ने मुझे आर्थिक रूप से बहुत सशक्त बनाया है।
*****************
निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन पर पत्रकार एवं मीडियाकर्मी के साथ बैठक 5 जनवरी को
मंदसौर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन पर 5 जनवरी 2023 को जिले के पत्रकार एवं मीडियाकर्मी के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक 5 जनवरी 2023 को शाम 4.30 बजे नवीन कलेक्टोरेट सुशासन भवन सभा कक्ष में आयोजित की गई है।
**************
शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर आरोपियों को न्यायलय ने दोषी माना
मंदसौर । कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग के श्री विजेन्द्र सिंह डोडवे ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी श्री सुभाष चारेल, जल संसाधन उप संभाग सुवासरा, उपयंत्री श्री जीएस पाटीदार, श्री वल्लभ मिश्रा अमीन, श्री कन्हैया लाल, श्री चेनसिंह द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन के निराकरण करने हेतु गांधी सागर डूब क्षेत्र में विवादित भूमि ग्राम तोला खेड़ी का स्थल निरीक्षण करने गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आरोपियों के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश गरोठ ने आरोपियों को धारा 147, 148, 332, 149, 324, 427 के अंतर्गत दोषी मानते हुए आरोपियों को 6 माह से 3 वर्ष की सजा दी गई।
****************
प्रदेश की 26 सड़कों के लिए 2332 करोड़ रूपये स्वीकृत
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने माना केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री गडकरी का आभार
मंदसौर । केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रदेश में 26 सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए 2332 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने केन्द्रीय रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रचर फण्ड से दी गई इस स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार और केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के प्रति आभार ज्ञापित किया है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में नयी सड़कों के निर्माण और सड़कों के उन्नयन के लिए लगातार सहयोग किया जा रहा है। परिणामस्वरूप प्रदेश में पिछले चार वर्षों में 22 हजार 394 करोड़ रूपये के व्यय से 10 हजार 195 किलोमीटर नयी सड़कों तथा 45 नये पुलों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 31 दिसम्बर को प्रदेश की 26 सड़कों में 625 किलोमीटर मार्ग के निर्माण एवं उन्नयन के लिए स्वीकृति दी गई है।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री सुखवीर सिंह ने बताया कि नागौद से मैहर बापा सुरधारू परसामनिया रामपुर रोड में 61 किलोमीटर मार्ग के लिए 178 करोड़, खारदौन कलां उगली शुजालपुर रोड के लिये 71 करोड़ 23 लाख, NH-39 से सकरिया-काकराहटी-गुन्नौर-दिगौरा- से NH-943 के लिये 63 करोड़ 37 लाख, मऊ-पदाना-तेलन के अपग्रेडेशन कार्य के लिये 79 करोड़ 15 लाख, सेमई से विजयपुर रोड के लिये 57 करोड़ 69 लाख, देवतालाब से पथराहा डाडन-हटवा-सोहरेन-अमोचपहाड़ी-निरपत सिंह रोड के लिये 49 करोड़ 72 लाख, एन.एच.44 से जाडेरूआ-बेहाटा-सूरोचंदूपूरा-गुठिया-बहुदपुर रोड के लिये 47 करोड़ 62 लाख, शाहपुर-रंगोली-गिरवर-भाईसवाही-हिलगना-धाना-मोकलपुर चौराहे से NH-44 मार्ग के लिये 119 करोड़ 25 लाख, गढ़ाकोटा-बलहे रोड के अपग्रेडेशन कार्य के लिये 33 करोड़ 8 लाख, गढ़ाकोटा-झागरी-केनकारा-सेवास-कनमाड़ रोड के लिये 36.75 करोड़, शैतान सिंह चौराहा से मनीषा मार्केट- बंसल हॉस्पिटल-स्वर्ण जयंती पार्क-बावड़िया तिराहा से कोलार रोड मार्ग के लिये 37 करोड़ 30 लाख, बड़ागांव-करहिया-गोदाना-मुहास-लालपुर-पाली रोड मार्ग के लिये 73 करोड़ 10 लाख, बेगमगंज-सागर रोड से महूखेड़ा कला गोरखा पडारिया-राजधर-रत्नागिरी से सिलवानी-सागर रोड मार्ग के लिये 76 करोड़ 99 लाख, देहगांव-बम्हौरी रोड मार्ग के लिये 59 करोड़ 69 लाख, अमलपुरा-सेवखेड़ा-जावर और सांडखेड़ा- सतवाड़ा- बड़गांवमाली, नहालदा से 5/2 किलोमीटर, एसएच-25 मार्ग के लिये 40 करोड़ 40 लाख, सतरूडा-मुंडी छत्री बिरामावल रोड मार्ग के लिये 48 करोड़, जावरा-कालूखेड़ा-धोंधर रोड के लिये 32 करोड़ 24 लाख, एबी रोड-हरसोला-दतोड़ा-खानवा रोड के अपग्रेडेशन के लिये 38 करोड़ 45 लाख, गाडरवाड़ा से बारहा रोड के लिये 35 करोड़, डिगावमाली से दलोदा धुन्डका रोड अपग्रेडेशन कार्य के लिये 26 करोड़ 48 लाख, 4 लेन रोड पुल बोगदा से रॉयल मार्केट, शाहजहाँनाबाद-भोपाल टॉकीज-रेलवे क्रॉसिंग बैरसिया रोड के लिये 75 करोड़ 69 लाख, करपी से मुक्तागिरी रोड के लिये 17 करोड़ 49 लाख, मदियादो-राजपूरा रोड के लिये 40 करोड़ 13 लाख, 4 लेन इलीवेटेड कॉरिडोर फ्लाई ओवर महारानी लक्ष्मी बाई से गिरवाई पुलिस चौकी, एबी रोड NH-48 से स्वर्ण रेखा नदी ग्वालियर में कंस्ट्रक्शन मार्ग के लिये 778 करोड़ 14 लाख, मेगोवाडा से अमरोद-मुंगावली जिला अशोकनगर, ब्रिजपुरा-रूसल्ला बजरंज घटवामंडी, महिदपुर- पिपरसाला परसाराई चंदन-बेहता-बाईबेनी-हेदर रोड मार्ग के लिये 121 करोड़ 44 लाख तथा 4L+PS मालीबाया से सलकनपुर नीलकछार मार्ग के लिये 96 करोड़ 8 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
**********************
गौ-वंश चारे के लिये 132 करोड़ रूपये वितरित
मंदसौर । गौ-संवर्द्धन बोर्ड कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वारनंद गिरी ने बताया है कि प्रदेश के निराश्रित और भटके हुए गौ-वंश के चारा, भूसा और पशु आहार (सुदाना) के लिये इस वर्ष 132 करोड़ 71 लाख रूपये पंजीकृत शासकीय और अशासकीय गौ-शालाओं को अनुदान के रूप में वितरित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसमें से गत दिवस अंतिम किश्त 66 करोड़ रूपये की राशि सभी जिलों के गौ-पालन एवं पशुधन समितियों के बैंक खातों में RTGS के जरिए ट्रांसफर कर दी गई है। जिला समितियों को निर्देशित किया गया है कि गौ-संवर्द्धन बोर्ड द्वारा पंजीकृत सभी शासकीय और अशासकीय गौ-शालाओं को यथाशीघ्र राशि वितरित कर दें। प्रदेश में 1665 पंजीबद्ध गौ-शालाएँ क्रियाशील हैं। इनमें 2 लाख 87 हजार गौ-वंश है।
नवीन ग्राम स्तरीय गौ-शालाएँ बनेंगी निराश्रित गौ-वंश का आश्रय
स्वामी अखिलेश्वारनंद गिरी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में दिसम्बर 2022 में लिये गये निर्णय के परिपेक्ष्य में प्रदेश के जिन गाँवों में ग्राम पंचायत स्तर पर नवीन गौ-शालाएँ बन कर तैयार हो गई हैं, उनमें बेसहारा गौ-वंश को रखा जाकर देखभाल की जाएगी। चारा भूसा की अतिरिक्त अनुदान राशि से गौ-शालाओं का संचालन किया जाएगा। इसके लिये स्थानीय निकाय एवं आम नागरिकों का सहयोग भी लिया जाएगा। इससे किसानों के खेतों की फसल सुरक्षा के साथ गौ-वंश संरक्षण भी बेहतर होगा। वहीं निराश्रित गौ-वंश के सड़क पर न बैठने से दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
**************
महाविद्यालय में निःशुल्क योग व आत्मरक्षा शिविर प्रारंभ
मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुऐं बताया कि म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग की विश्व बैंक परियोजनांतर्गत महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा 30 दिवसीय योग एवं आत्मरक्षा शिविर जुड्डो कराटे की कक्षाऐं दिनांक 02.01.2023 से प्रारंभ की गई है। इस शिविर में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा महाविद्यालय के इच्छुक विद्यार्थियों को निःशुल्क योग एवं जुड्डो-कराटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
आपने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उक्त शिविर में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करें।
***************
महाविद्यालय की 02 छात्राओं का अंर्तविश्वविद्यालयीन में चयन
मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुऐं बताया कि म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग की उज्जैन संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता (महिला) नीमच में अयोजित की गई थी। जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर महाविद्यालय की दो छात्राऐं कु. नीकिता धनोरा एवं कु. प्रिया माली का चयन अंर्तविश्वविद्यालय प्रतियोगिता हेतु विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के दल में किया गया है।
छात्राऐं 02 से 06 जनवरी 2023 तक अंर्तविश्वविद्यालय प्रतियोगिता, ग्वालियर में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के दल में सम्मिलित होकर प्रतियोगिता में भाग लेगी। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी, प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी राजु कुमार, अब्दुल रज्जाक, सुबधा राणावत, दिलीप धनगर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं प्रदान की।
***************””
भारतीय संस्कृति में दान का बड़ा महत्व है-डॉ. प्रो. राजकुमार बाकलीवाल
महावीर पुस्तकालय द्वारा निरधारी व टोलखेड़ी में स्वेटर वितरित
मन्दसौर । महावीर पुस्तकालय जीवनोपयोगी सामग्री वितरण समिति मंदसौर द्वारा ग्राम आधारी निरधारी एवं टोलखेड़ी विद्यालय में नये स्वेटर एवं जरकीने विद्यार्थियों को वितरित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मनिष्ठ समाजसेवी डॉ. प्रो. राजकुमार बाकलीवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दान का विशेष महत्व है। विद्यार्थी ही राष्ट्र के उज्जवल भविष्य है। उच्च अध्यययन कर समाज के लिये अनुकरणीय कार्य करे। गुरूजनों के प्रति आदर भाव रखे।
विशेष अतिथि इंजीनियर सुधीर जैन ने कहा कि यह हमारा वात्सल्य व प्रेम है कि हम विद्यार्थियों की सतत मदद कर रहे है।
समारोह में पंडित अरविन्द जैन ने कहा कि हिन्दी के साथ अंग्रेजी के अध्ययन पर भी ध्यान दे। लक्ष्य रखे की मैं जो प्राप्त करूंगा वहीं देना है। जो हम चाहेंगे वही मिलेगा।
पुस्तकालय समिति ने आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों की मदद हेतु हमेशा तैयार रहेंगे।
विद्यार्थियों को नये स्वेटर व जरकीने वितरित की गई।
जरूरतमंद पालक को कम्बल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकगण बालमुकुंद सूर्यवंशी, भीमसिंह सोनगरा, दिनेश कारपेंटर, प्रहलाद टांक व प्राचार्य नरेन्द्र शर्मा, राधेश्याम कुमावत, सुन्दरलाल प्रजापत, ज्योति सोनी, उपस्थित रहे। संस्था के सेवक अशोक नलवाया ने सभी ग्रामवासियों से अपील की गई कि सभी परिवार के सदस्यों कांे 3-3 ड्रेसे फ्री दी जा रही है। पधारकर सेवा का अवसर दे। समिति द्वारा 10 शासकीय विद्यालयों में स्वेटर बांटे जा चुके है। अन्य शासकीय विद्यालय शीघ्र मो.नं. 7974413252 पर सम्पर्क करे।
************””