निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किये

नया गुजराती लोहार समाज का हो रहा है विशाल धर्मशाला का निर्माण
मन्दसौर। नया गुजराती लोहार समाज की विशाल धर्मशाला पशुपतिनाथ रोड़ चंद्रपुरा मंदसौर का निर्माण किया जा रहा है। इस धर्मशाला का लगभग 11 हजार स्क्वेयर फीट छत भराई का कार्य सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रिन्यू पावर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश परमार लोहार नारायणगढ़ द्वारा निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूरों को कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष श्री मोहनलाल चौहान लालघाटी, संरक्षक श्री शिवलाल लोहार दलौदा, निर्माण समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश लोहार, उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौहान, समाज अध्यक्ष श्री रामचंद्र लोहार तलाई, उपाध्यक्ष श्री बद्रीलाल लोहार, कोषाध्यक्ष श्री परमानंद लोहार, संरक्षक श्री बसंतीलाल लोहार कानवन, जिला समिति के सचिव रतनलाल चौहान, कोषाध्यक्ष श्री किशोर लोहार, सह सचिव अनिल लोहार, सह कोषाध्यक्ष जगदीश लोहार, जिला समिति सदस्य श्री सत्यनारायण खानपुरा, श्री शिवलाल संजीतनाका, श्री रमेश से. नि.शिक्षक गरोठ, श्री श्याम अमलावद, श्री दिनेश गरोड़ा, श्याम खेरखेड़ा, श्री गोविन्द टकरावद, गोपाल श्री दिनेश नारायणगढ,़ श्री श्याम साबाखेडा, श्री जमकलाल दलौदा, श्री राधेश्याम सूठी, श्री कमलेश लोहार, श्री प्रेमचंद्र लोहार, श्री अजय लोहार, श्री राजेंद्र चौहान, श्री सुनील लोहार, श्री अशोक लोहार, श्री अभिषेक पंवार, प्रह्लाद लोहार रावटी उपस्थित थे ।