गरोठमंदसौर जिला
लायंस क्लब गरोठ द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

गरोठ– लायंस क्लब गरोठ द्वारा दूधाखेड़ी माताजी मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर जरूरत मंद लोगो की सेवा की गई। एवं लायन अध्यक्ष भावना भट्ट ,लायन चंद्रेश भट्ट की और से जरूरतमंदों व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर लायन अध्यक्ष भावना भट्ट,लायन चंद्रेश भट्ट,लायन गायत्री चौधरी लायन मंजू चौधरी ,लायन सचिव वंदना नाहटा , लायन ज्योति चौधरी ,लायन प्रियंका नाहटा उपस्थित रहे ।